Cloud computing in hindi

Cloud computing in hindi:- क्लाउड कम्यूटिंग में इंटरनेट-आधारित प्रक्रिया और कंप्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है।जबकि google app Cloud computing का ही उदाहरण है

आज के समय में मोबाइल और कंप्यूटर  उपयोग करने वाले उपभोक्ताओ की संख्या में लगातार वृदि होती  जा रही हैं! इस वजह से आज के समय में Companies के लिए Users के Data Store करना और उस Data की Security सबसे पहली प्राथमिकता साथ ही साथ सबसे बड़ा Task बन गया हैं!

Cloud Computing Technology का उपयोग करने से कंपनी के लिए यह Task बहुत आसान हो जाता हैं! Mobile App’s और Computer Software का उपयोग करके User इस Data को कहीं से भी Access कर सकता हैं

Table of Contents

Cloud computing क्या है-Cloud computing in hindi

Cloud Computing Internet के माध्यम से Computing services की delivery को कहते है और इस सर्विसेज में servers, data storage, data storage, database और software जैसे Computing resources शामिल है

जब हम कभी भी local computer की storage में data store करते है तो हमे देखने के अनुसार accessऔर manage की देख रेख करने के लिए कंप्यूटर पर निर्भर रहना पड़ता है

Cloud computing in hindi:-companies उपयोगकर्ता Cloud services प्रदान करने वाली की files और application को remote server पर स्टोर करके रखते है तथा उसके बाद व्यक्ति उन संसाधनों तक internet के माध्यम से पहुंच सकते है

देखा जाये तो cloud computing डेटा को स्टोर करने तक सिमित नही है बल्कि वह 3 श्रेणियों की तरह काम करता है जैसे Infrastructure-as-a-service, Platform-as-a-service, Software-as-a-service

यहाँ भी पढ़े :- computerskillup.com, बल्ब का आविष्कार

Cloud Computing Types in Hindi-क्लाउड कंप्यूटिंग के प्रकार

वर्तमान समय में क्लाउड कंप्यूटिंग तीन प्रकार से है

Public Cloud( Public Cloud computing in hindi)

Public Cloud Services को Internet कोई भी Organization के लिए इस्तेमाल कर सकता है जबकि इस Computing System में Compute Resources सभी के लिए उपलब्ध होते है

Query :- इंटरनेट पर Cloud Service Public Cloud Service मॉडल में किसी Third Party Cloud Service Provider द्वारा प्रदान की जाती है

Query :- Public Cloud Service Provider Companies में वर्तमान समय में प्रमुख कौन है -Google Cloud Platform, IBM, Microsoft, Amazon है

Private Cloud(Private Cloud computing in hindi)

यह विशेष बिज़नेस Organization द्वारा ही नियंत्रित की जाती हैं इसमें Compute Resources किसी Internal Users एक Organization द्वारा उपयोग में लायी जाती हैं

Query :- Private Cloud सार्वजनिक इस्तेमाल में नही यह large company or organization जो अपने खुद के data center का प्रबंधन करना चाहते है वो इस Private Cloud Service का उपयोग करते है

Hybrid Cloud(Hybrid Cloud computing in hindi)

यह Private Cloud और Public Cloud का मिलता रूप है इसके अंतर्गत अपने जरूरत से Cloud का उपयोग कर सकते है

Query :- secondary application को स्टोर करने के लिए Private Cloud का इस्तेमाल कर सकते है

Cloud Computing इस्तेमाल के फायदे व नुकसान

Query :- देखा जाये तो Cloud services को एक्सेस करना आसान है जबकि आप यूजर कम्प्यूटिंग डिवाइस और इंटरनेट की मदद से सेवाओं का लाभ भी उठा सकते है

Query :- इनकी सहायता से बड़े उधोगो को data स्टोर तथा कंट्रोल करना आसान हो गया है

Query :- automatic data backup की सुविधा Cloud computing के अंतर्गत है

Query :- जैसे आप को पता है Cloud Computing पूरी तरह internet पर निर्भर है जिसके देखने के कारण यह लाभ के साथ-साथ नुकसान कारी भी है

Query :- internet पूरी तरह सुरक्षित नही है जिसके कारण cyber attack का खतरा बना होता है जिससे हमेशा सचेत रहने की जरूरत होगी|

CONCLUSION

आज आपने Cloud computing in hindi पढ़ा है तथा इसके साथ आपने इससे सम्बंधित सभी पढ़ा होगा हम आशा करते है आपको इसके फायदे और नुकसान को भी ध्यान से पढ़ा होगा और हमने Cloud Computing Types in Hindi भी आपके लिए दे रखा था अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी को शेयर और कमेन्ट जरुर करे, धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े :- मेरा मोबाईल नंबर क्या है, टेलीविजन का आविष्कार

85 thoughts on “Cloud computing in hindi”

Leave a Comment