Internet Kya Hai – इन्टरनेट क्या है ?

Table of Contents

Internet Kya Hai(इन्टरनेट क्या है)

इंटरनेट दुनिया का एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क का जाल है, internet के साथ सभी नेटवर्क एक दुसरे के साथ जुड़े हुए होते हैं|

कहाँ जाता है कि इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह नेटवर्क कह सकते है।  इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा जाल है इस नेटवर्क के माध्यम से सूचनाओं को एक कम समय तथा कम लागत व सही समय पर एक देश से दूसरे देश में भी सूचनाएँ पहुचाई जा सकती है |

टेलीफोन लाइन द्वारा कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ा जा सकता है और इसे बहुत से साधन है जो कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़ सकते है, इंटरनेट किसी सरकार या किसी कम्पनी के अंडर में नही होता है जबकि इस नेटवर्क में बहुत से सर्वर जुड़े रहते जो की प्रायवेट कम्पनियों तथा अलग-अलग संस्थाओं के होते है

यह एक ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क होता है जो की बहुत से प्रकार के जानकारी और संचार सुविधाएं प्रदान करता है|

इन्टरनेट का आविष्कार किसने किया था( Internet Kya Hai)

सन् 1969 में इन्टरनेट का आविष्कार सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स(DOD) द्वारा किया गया था और ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क सन् 1979 में बना कर तथा उसके बाद नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया था

इन्टरनेट की खोज किसने की थी

सबसे पहले इंटरनेट की खोज विंट सेर्फ़ और बॉब खान के द्वारा किया गया था इस कारण इन दोनों को इंटरनेट के जनक के नाम से भी संशोधित किया गया था जिस नेटर्वक को आज हम यूज करते है उस नेटवर्क पर सबसे पहले काम करना इन्होंने ही चलू किया था |

भारत में इन्टरनेट की स्थापना कब हुई

भारत में इन्टरनेट की शुरुआत विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा 15 अगस्त, 1995 में हुई, सरकार ने निजी ऑपरेटरों द्वारा इंटरनेट सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए नवम्बर 1998 में क्षेत्र को खोला गया था और इन्टरनेट की पहुँच बढ़ाने के लिए एक उदार लाइसेंस शासन जगह में डाल दिया गया |

इन्टरनेट का कार्य क्या है

देखा जाये तो इन्टरनेट के माध्यम से हम 65% कार्य करते है जैसे की मनोरंजन, संचार, वाणिज्य, विज्ञान,शिक्षा अनुसंधान, विज्ञापन और खरीदी-बिक्री आदि ऐसे बहुत से क्षेत्र है जो internet के द्वारा करने लग गये |

इन्टरनेट के फायदे जाने(Internet Kya Hai)

जाने इंटरनेट द्वारा सूचना भेजना और प्राप्त करना

आप जानते हैं कि आजकल सूचनाएं हम चाहे कोई भी हो घर बैठे एक जगह से दूसरे जगह पर जानकारी पहुंचा सकते हैं जो कि कुछ सेकंड में ही प्राप्त हो जाती है साथ में इंटरनेट से वॉइस कॉल, ईमेल, वीडियो कॉल तथा मैसेज, अन्य फाइल भी भेज सकते हैं|

जाने ऑनलाइन बिल एवं रिचार्ज(Internet Kya Hai)

आज कल इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे बिलों का भुगतान कर सकते है तथा अपने मोबाईल, डिस रिचार्ज भी कर बैठे आसानी से कर सकते है और साथ में हम ऑनलाइन शोफिंग के बिलों का भी भुगतान कर सकते है और इसके साथ हम टेलीफोन डीटीएच आदि का भी भुगतान कर सकते है |

ऑनलाइन शॉपिंग

Internet Kya Hai -इंटरनेट से घर बैठे कुछ भी शॉपिंग कर सकते हैं जिससे आपको दुकान जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैतथा कुछ भी शॉपिंग का सामान आप घर बैठे ऑनलाइन बुक करके मंगा सकते हैं

जाने internet से सरकारी नौकरी, आवेदन एवं परिणाम की जानकारी

जैसे कि आज कल में सरकारी नौकरी एवं आवेदन की जानकारी किसी भी एग्जाम का परिणाम देखना इंटरनेट के माध्यम से होता है|

जाने internet से व्यापार को बढ़ावा देना

(Internet Kya Hai) आजकल इंटरनेट के माध्यम से हम अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन सामान बेचकर हम अपने दुकानदारी एवं व्यापार को बढ़ावा दिया जाता है

Conclusion

हमे आशा है की आज आपने Internet Kya Hai के बारे में पढ़ा है तथा साथ में internet से सम्बंधित पूरी जानकारी भी देखी है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट एवं शेयर करना न भूले, धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े

कैमरा का आविष्कार किसने किया, “fightedu

3 thoughts on “Internet Kya Hai – इन्टरनेट क्या है ?”

Leave a Comment