Power bank in hindi

power bank:- आज हर कोई mobile का उपयोग करता है | आज के समय में तो डाटा बहुत सस्ता हो गया तो सभी लोग mobile से ही जुड़े रहते है | किसी ना किसी एक्टिविटी को लेके

जैसे गेमिंग हो, सोशल मीडिया Platform हो या कुछ और सारा दिन mobile पे लगे रहते है | जिससे mobile बैटरी जल्द ही ख़त्म हो जाती है और आज की इस तेज़ रफ़्तार वाली इतना समय नहीं मिल पता की आप बार बार mobile को चार्ज लगा सके

Table of Contents

mobile चार्ज की समस्या तब ज्यादा हो जाती है जब आप कोई सफ़र कर रहे हो वहा पर अपने को ना तो इतना समय मिल पता है की चार्ज कर ले ना ही एक जगह रुक पाते है

इन सभी समस्याओं के लिए हम पॉवर बैंक – Power bank रखते है जिसकी सहायता से mobile को कभी भी और कही भी चार्ज कर सके है सफ़र में तो पावर बैंक साथ रखना बहुत आवश्यक हो गे है

इस पोस्ट में आप पॉवर बैंक – Power bank के बारे में जानेंगे की पॉवर बैंक क्या है ? और इसे कैसे उपयोग में ले सकते है साथ आप जानेंगे की पॉवर बैंक कोनसा अच्छा रहेगा

पावर बैंक क्या है (What is Power Bank in Hindi)

पावर बैंक – Power bank in hindi

Power bank in hindi-Power bank kya hai
Power bank in hindi

Power banks एक प्रकार की Portable batteries  होती हैं जो की कुछ circuitry के मदद से power in और power out को control करते हैं जब power available होती है तब सभी  Power Banks को एक USB chargers के मदद से charge किया जाता है

फिर उसी charged battery (power banks) की मदद से हम अपने सभी devices जैसे की mobile phones, camera  इत्यादि को उस समय charge कर सकते हैं जब electric power की कमी हो या हम किसी सफ़र में हो और devices की bettery कम हो  

Power Banks की सहायता से हम उन सभी devices को charge कर सकते है जिनमें USB charger का उपयोग होता है एक power bank एक प्रकार का portable charger होता है जिसका इस्तमाल सबसे ज्यादा यात्री ही करते हैं, जिन्हें ज्यादातर एक स्थान से दुसरे स्थान तक जाना होता है

इसे पावर बैंक क्यूँ कहा जाता है?

portable battery को Power Bank  इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इसका उपयोग हम एक Bank की तरह इस करते है जैसे किसी बेंक में  हम Funds को deposit करते हैं, store करते हैं और जरूरत पड़ने पर withdraw भी करते हैं,

ठीक इसी प्रकार से Power Bank में भी charge को store किया जाता है और जरुरत पड़ने पर उसका इस्तमाल कर अपने devices को recharge किया जाता है

Power Bank को portable chargers भी कहा जाता है क्यूंकि इनका उपयोग हम mobile phones को charge करने के लिए करते हैं  वो भी बिना उन्हें mains connection के साथ connect किये ही किन्तु  उन्हें charge होने के लिए main power supply की तो जरुरत होती है

पावर बैंक के प्रकार (Types of Power Bank in Hindi)

देखा जाए तो बहुत प्रकार के Power Banks  market में उपलब्ध हैं लेकिन इन सब में  सबसे महत्वपूर्ण प्रकार के विषय में जानते हैं

1. Universal or Standard Power Bank

Universal or Standard Power Bank :- इस प्रकार के पॉवर बैंक normal power bank portable chargers  होते हैं जो आपको सभी Online और Offline Stores में मिल जाते है और इन्हें आप आसानी से normal USB sources  जैसे की USB chargers की सहायता से चार्ज कर सकते है

2. Solar Power Bank

Solar Power Bank :- ये पॉवर बैंक सौर उर्जा पर आधारित है  इन solar power banks को charge करने के लिए sunlight( सूर्य का प्रकाश )  का इस्तमाल किया जाता है इसे करने के लिए उनमें photovoltaic panels होते हैं

इनका इस्तमाल internal battery को trickle-charge करने के लिए होता है जब उन्हें सूर्य के प्रकाश  में रखा जाता है क्यूंकि ये आकार में बहुत ही छोटे होते हैं लेकिन फिर भी ये बहुत उपयोगी होते है

चूँकि solar charging  बहुत ही slow होता है, इसलिए उन्हें charge करने के लिए एक USB charger का भी उपयोग किया जा सकता है वहीँ उसके साथ में solar charging  भी एक useful back-up  हो सकता है, विशेष रूप से उन स्थनों में जहाँ की mains power की बिलकुल भी सुविधा न हो

Power Bank की Battery Technology क्या है?

सभी power banks की rechargeable batteries में lithium technology का ही इस्तमाल होता है power banks में  Lithium-Ion और Lithium-Polymer batteries ही सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाते हैं  


इन दोनों ही technologies की properties में बहुत ही थोडा अंतर है  

1. Lithium-ion

Lithium-Ion batteries की higher energy density होती है, ये ज्यादा मात्रा की electrical charge को store कर सकते हैं एक given size या volume में, साथ ही इनके निर्माण में कम लगत लगाती ये उच्च शक्ति घनत्व  भी offer करते हैं

ये memory effect भी प्रदर्शन नहीं करती है (मतलब की जब batteries hard  बन जाती है जैसे जैसे उसे charge किया जाता है) Lithium-Ion batteries की कीमत कम होती है

2. Lithium-Polymer

Lithium-polymer power banks  ज्यादा भुगतान नहीं करते हैं इनके निर्माण में खर्चा ज्यादा आता है अथार्थ इन्हें manufacture करना costly होता है और जिसके कारण ये सबके budget में सही नहीं बैठते  है

Lithium-Polymer batteries ज्यादा robust और flexible होते है अगर इनकी size और shape की बात करे तो ये ज्यादा समय तक भी टिकते हैं ये lightweight और low profile होने के साथ साथ ये elecrolyte leakage से भी बहुत ही कम प्रभावित होते हैं

Power Bank में Lithium Batteries का इस्तमाल क्यूँ किया जाता है?

Power Bank में Lithium Batteries का उपयोग इसलिए किया जाता हैं क्यूंकि ये  high weight to power ratio  होती है, जिसका मतलब की Lithium batteries बड़ी ही आसानी से 300W per kg power store कर सकता है

वहीँ दुसरे popular lead acid केवल 180W per kg ही store कर सकते हैं. इसलिए ज्यादा power, less weight यही तो चाहिए एक portable device में

Power Bank खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

आइये जानते हैं की एक अच्छा  Power Bank खरीदने किन बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है

1. Output Efficiency

Output Efficiency कैसी है? यदि आप सोच रहे हैं की एक 15,000 mAh powerbank की output करीब 15 ,000mAh ही होगी तो ये सोचना आपका बिलकुल ही गलत है

क्योकि किसी भी powerbank की output efficiency कभी भी उसकी original capacity के तरह नहीं होती है हमेशा कुछ न कुछ power loss जरुर से होता है circuit heat से, voltage conversions से battery में, charging cable में या जो device जिसे ये charge कर रहा हो

इससे यह जानने को मिला है की करीब 30-40% power की कमी तो इन्ही चीज़ों में हो जाती है इसलिए यदि किसी power bank में 30 से 40 % की power loss  होती है तब तक तो ये ठीक है लेकिन यदि इससे भी ज्यादा हो तब उन power banks को नहीं खरीदना चाहिए

वहीँ अगर किसी power bank की पॉवर लोस 30% से भी कम हो तब इसकी output efficiency सबसे बेहतर होती है

2. Power Bank में कितने Ports  मौजूद हैं      

जब आप एक powerbank खरीद रहे हैं तब यदि आपको यह जरूर देखना चहिये की इसमे कितने पोर्ट है  एक port के बदले में यदि दो पोर्ट्स मिले तब इसमें आपको और भी अधिक सुविधा हो जाती है खासकर तब जब आपके पास एक से ज्यादा devices  मौजूद  हों एक extra port  हमेशा आपके काम आ सकता है इसलिए आप हमेशा यह कोशिश करें की दो ports वाले Power Bank ही ले

3. Fast charging है या नहीं

आपको पॉवर बेंक लेते समय यह जरूर देखना चहिये की  की इसके पोर्ट फ़ास्ट चार्जिंग है या नहीं चाहे आपके PowerBank में कितने में ports हो, यदि उसमें fast charging वाला port नहीं है तब ये किस काम का

जैसे अभी के mobiles को  आपको charge करना हो वो भी slow charging ports से तब ये बहुत ही ज्यादा समय लगाने वाला कार्य हो सकता है

वहीँ यदि एक fast charging port हैं तब इससे काम बहुत ही जल्द हो जाता है यदि आप थोडा budget बढ़ा सकते हैं तब आपको Fast charging वाले portable charger को चुनना चाहिए

4. Portability कैसी है

 आपको पॉवर बैंक की पोर्टेबिलिटी जरूर देखनी चाहिए क्योकि कोई भी अपने bag में एक पत्थर जैसे power bank को नहीं लेजाना चाहेगा इसलिए खरीदते समय powerbank की portability को जरुर से ध्यान दें.

ऐसी powerbank का चुनाव करें जो की आपके power need को पूर्ण कर रहा हो साथ में उसे कहीं पर भी उठा कर ले जाया जा रहा हो इससे आपको उसे इधर उधर ले जाने में सुविधा होगी

5. Warranty Period कितनी है

सभी manufacturers उनके powerbanks में समान warranty offer नहीं करते हैं जहाँ कुछ केवल 6 months की देते  हैं तो वहीँ कुछ 24 months तक प्रदान करते हैं इसलिए खरीदते समय इन चीज़ों का ख़ास ख़याल रखें

क्या एयरपोर्ट और फ्लाइट में पावर बैंक ले जा सकते है?

क्या एयरपोर्ट और फ्लाइट में पावर बैंक ले जा सकते है? जी हां आप एयरपोर्ट और फ्लाइट में पावर बैंक ले जा सकते है क्योकि आप पॉवर बैंक को अपने बैग में रख कर ले जा सकते है यह सामान चेक होने पर चेक हो जाता है और इसको ले जाने की मंझूरी मिल जाती है |

Conclusion

मुझे पूर्ण विशवास  है की मैंने आप लोगों को Power bank in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को   Power bank in hindi के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा आप लोग मुझे इसी तरह सहयोग करते रहिये जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ

मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं   अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय  है तो आप मुझे  पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो  का हल निकालने  की कोशिश करूँगा

आपको यह लेख   Power bank in hindi कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी अच्छे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |

धन्यवाद

3 thoughts on “Power bank in hindi”

Leave a Comment