अपने वाहन को इलेक्ट्रॉनिक वाहन में कैसे परिवर्तित कराये – क्या होती है ईवी रेट्रोफिटिंग(What is retrofitting)

What is retrofitting :- अगर आपका मौजूदा वाहन पेट्रोल , डीजल या CNG  में है तो आप इसे  आप इसे EV Retrofitting की सहायता से इलेक्ट्रोनिक वाहन में बदल सकते हो

ईवी रेट्रोफिटिंग (EV RETROFITTING) से आशय है की अआपका मौजूदा वाहन अगर पेट्रोल या डीजल में है तो इसे इलेक्ट्रॉनिक में बदल सकते हो

जब पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन को इलेक्ट्रॉनिक बाहाँ में बदला जाता है तो इस पूरी प्रक्रिया में वाहन के मूल इंजन और इससे सम्बंधित पार्टस को बदल कर एक नया एनर्जी सिस्टम लगाया जाता है

तथा इस नय  एनर्जी सिस्टम को या तो मौजूदा वाहन से जोड़ दिया जाता है या मौजूदा इंजन को पूरी तरह से एक नई मोटर और ड्राइवट्रेन में बदल दिया जाता है

जब आप मौजूद वाहन की इलेक्ट्रॉनिक वाहन में परिवर्तित कराते है तो इसके एनी सभी कॉम्पोनेन्ट सामान रहते है जिसके कारण सस्पेंसन , ब्रेक , हेड लाइट आदि पार्ट्स को बदलना और इनकी मरमत करना आसान हो जाता है

यह भी पढ़े :- इंटरनेट क्या है ?

ईवी रेट्रोफिटिंग के फायदे  (EV RETROFITTIG KE FAYDE -EV RETROFITTING BENIFITS)

ईवी  रेट्रोफिटिंग के बहुत से फायदे है जिनमे से कुछ निम्न है

ईवी रेट्रो फिटिंग से आपका वाहन जीरो पोल्युसन  हो जाता है जिससे आपका वाहन कोई पोल्युसन नहीं करता है इसमे पेट्रोल या डीजल इंधन की तुलना में ड्राइवटेन का उत्पादन करने में जो लागत आती है वह बहुत कम होती है

इसमे जीरो नोइज पोल्युसन होता है इसमे गर्मी उत्पन नहीं होती है और कोई  वाईब्रेसन नहीं होता है अगर आपका वाहन 10-15 साल पुराना हो गया है तो आप स्क्रेप करने के नियम को ध्यान  में रखते हुते

रेट्रो फिटिंग से काफी फायदा उठा सकते हो

अगर आप का वाहन अच्छी स्थिति में है तो EV RETROFITIING से इसकी लाइफ को बड़ा सकते हो आपको आपके वाहन को रिटायर करने की को जरुरत नहीं है

किफायती विकल्प है रेट्रो फिटिंग(What is retrofitting)

अगर आप कोई नया ईवी वाहन लेते हो तो वह आपको काफी महंगा पड़ता है लेकन अगर आपके पास पाहे से कोई पेट्रोल या डीजल की कार है तो आप इसे ईवी रेट्रो फिटिंग की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक में बदल सकते हो

इसके लिए आपके केवल ईवी किट ही लगाना पड़ता है

पेट्रोल और डीजल के वाहनों को इलेक्ट्रोनिक में बदलने में किता खर्चा आता है ? (What is retrofitting)

ऑटो मोबाइल विशेषज्ञों का कहना है की पुराणी डीजल और पेट्रोल कारो या किसी भी चार पहिया वाहनों की रेट्रो फिटिंग में बैटरी क्षमता और रेंज के आधार पर 4-5 लाख का खर्चा आता है

आज बहुत सी कम्पनिया है जो पेट्रोल और डीजल के वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बदलते है तो आज ही आप भी अपने वाहन को इलेक्ट्रॉनिक वाहन में बदले जिससे वह जीरो पोल्युसन हो सके

#What is retrofitting

Leave a Comment