Table of Contents
पदार्थो की अवस्थाये एवं उनका वर्गीकरण (State of matter and Classification ) : – सामान्य पदार्थो को इनके गुणों के आधार पर चार अवस्थाओ ( Four State) में विभाजित किया गया है –
ये चार अवस्थाए निम्न है –
- ठोस
- द्रव
- गैस
- प्लाज्मा
1.ठोस (Solid )
ठोस ऐसे पदार्थ होते है , जिनके कण एक दुसरे से चिपके/जुड़े हुए होते है |
ठोसो का आकार व आयतन (volume ) एवं ज्यामिति निश्चित होती है |
Example :-
लकड़ी
पत्थर
ईट इत्यादि |
2.द्रव (Liquid)
द्रव ऐसे पदार्थ होते है , जिनके कण ठोसो की तुलना में तो दूर होते है परन्तु गैसों की तुलना में निकट होते है |
द्रवों का आकार पात्र के अनुरूप बदलता हैं |
Example :- पानी , दूध इत्यादि
3. गैस (Gas)
गैस ऐसे पदार्थ होते है जिनके कण दूर-दूर होते है |
गैसों का आयतन व आकार निश्चित नहीं होता है
गैसों का कोई Surface नहीं होता है , गैसों का विसरण (उच्च दाब से निम्न दाब की और बहने वाला गुण ) अधिक होता है , गैसों का संपीडन अधिक होता है
Example :- एल.पी.जी (L.P.G) , सी,एन.जी (C.N.G)
Note:-
ताप और दाब बदलकर किसी भी पदार्थ की अवस्था को बदला जा सकता है |
अपवाद :- लकड़ी, पत्थर
जल तीनो भौतिक अवस्था (ठोस,द्रव,गैस ) में रह सकता है
Read – Kenchua-केंचुए की संरचना
4. प्लाज्मा
प्लाज्मा पदार्थ की Fourth State है
प्लाज्मा अवस्था क्या है ?
जब गैस को बहुत अधिक तापमान पर गर्म किया जाता है जिससे गैस में उपस्थित आयन और इलेक्ट्रान निकल कर अलग हो जाते है और आवेशित कणों का एक समूह बनता है तब उसे प्लाज्मा कहते है |
आवेशित हुए प्लाज्मा कणों को चुम्बकीय परिसीमन सलयन के आधार पर चुम्बकीय क्षेत्रो द्वारा प्रवाहीत एवं सीमित किया जा सकता है
Question . पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन किसके कारण होता है ?
Ans . पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन उर्जा के कारण होता है पदार्थो द्वारा जब ऊर्जा को अवशोषित किया जाता है तो परमाणु और अणु अधिक तेजी से आगे बढ़ते हैं और यह बढ़ी हुई गतिज ऊर्जा कणों को इतनी दूर धकेल देती है कि वे अपना रूप बदल लेते हैं। और इस प्रकार पदार्थो की अवस्था में परिवर्तन आ जाता है |
Question . पदार्थ की चतुर्थ अवस्था क्या कहलाती है ?
Ans . पदार्थ की चतुर्थ अवस्था प्लाज्मा कहलाती है
Question . पदार्थ की पांचवी अवस्था कौन सी होती है?
Ans . पदार्थ की पांचवी अवस्था तब बनती है जब किसी तत्व के परमाणुओं को परम शून्य ( जीरो डिग्री केल्विन या माइनस 273.15 डिग्री सेल्सियस) तक ठंडा किया जाता है। इससे उस तत्व के सारे परमाणु मिलकर एक हो जाते हैं यानी सुपर एटम बनता है। ये ही पदार्थ की पांचवी अवस्था कहलाती है
……………….
इस lesson में आपने पदार्थो की अवस्थाओ के बारे में जाना है की पदार्थो की कितनी अवस्थाये होती है ? और उनका विवरण :
अगर यह lesson आपको अछा तो आप General Science को और बेहतर बनाने के लिए आगे के lession जरूर पढे |
धन्यवाद
यह भी पढ़े : – टीकाकरण क्या होता है ? , खनिज पदार्थ क्या है in हिन्दी
…………..
**********