Phonepe transaction limit

Table of Contents

Phonepe Kya hai-phonepe transaction limit

आज कि इस पोस्ट में हम आपको Phonepe से सम्बंधित पूरी जानकारी बताएंगे, Phonepe Kya hai-आप सोच रहे होंगे की Phonepe कौनसी चीच है तो हम आपको बता दे कि यह एक ऐप है जिसकी सहायता से आप UPI ट्रांजेक्शन कर सकते है

जबकि इस Phonepe के द्वारा पैसे की लेन-देन आप अपनी सिम(SIM) के माध्यम से ही कर सकते है और यह इंटरनेट के माध्यम से चलने वाला यूजर ऐप है|

Phonepe ऐप अपने मोबाईल में कैसे सेटअप करे

हम आपको बताईये कि आप Phonepe ऐप इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपनी मोबाईल फोन स्क्रीन पर से play store ऐप में जाये, उसके बाद आपको उसमे Phonepe सर्च करना होगा|

Phonepe सर्च करके उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल कर ले, इनस्टॉल करने के बाद आप Phonepe open करे उसके बाद आपके अंदर अपने सिम नम्बर enter करने को मागता है उसमे वह सिम नंबर enter करे जो अपने बैंक अकाउंट में लिंक है

सिम नंबर enter करने के बाद आपके सिम नम्बर वेरीफाई के लिए एक OTP(वन टाइम पासवड) आते है उसे आप अपने Phonepe में दर्ज करे|

OTP डालने के बाद आपको Phonepe open हो जाता है उसके बाद आप मनी ट्रांजेक्शन करना चाहते है तो आपको अपना बैंक सलेक्ट करके अपने सिम से वेरिफिकेशन करवाना होता है

जानिये Phonepe transaction limit

अगर आप PHONEPE ऐप यूज करते है तो बता दे की Phonepe transaction limit

(1)phonepe के द्वारा आप महीने की ए लाख रूपये लिमिट होती है|

(2)phonepe से आप BHIM UPI के द्वारा मनी ट्रांजेक्शन कर सकते है|

(3)phonepe के द्वारा आप दिन की 10 ट्रांजेक्शन कर सकते है|

MPIN का phonepe में महत्व

phonepe में MPIN एक प्रकार का पासवड होता है जिसकी सहायता से आप paymant भेज सकते है यह MPIN बैंक अकाउंट से लिंग होते है जबकि आपके MPIN बनाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के Debit card के अंतिम 6 अंक phonepe के बैंक verify में लगाये उसके बाद अपने मोबाईल नम्बरों पर OTP प्राप्त होता है बैंक अकाउंट की PROCESS पूरी करने के लिए OTP डाले, उसके बाद सफलतापूर्वक आपका MPIN तैयार हो जाता है|

जानिये phonepe से पैसे भेजने की प्रक्रिया-Phonepe transaction limit

(1) आपको पैसे भेजने के लिए phonepe App open करे|

(2 ) अगर आप UPI के द्वारा पैसे भेजना चाहते है तो phonepe ऐप की स्क्रीन पर जाये|

(3) उसके बाद आपको home पेज पर to mobile number के ओपसन पर क्लिक करे|

(4) to mobile number पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाईल नंबर enter करे|

(5) अगर आप अपने फोन में नंबर ad कर रखे है तो मोबाईल नंबर के स्थान पर नाम लिकर भी नंबर सर्च कर सकते है|

(6) मोबाईल नंबर enter करने के बाद enter amount पर paymant डाले|

(7) paymant डालने के बाद pay ओपसन पर क्लिक करे|

(8)pay पर क्लिक करने के बाद MPIN मांगता है तथा MPIN डाले|

(9) MPIN डालने के बाद Transaction successful हो जाता है|

(10)Phonepe transaction limit महीने की 1 लाख होती है|

phonepe से रिचार्च एवं बिल पेमेंट कैसे करे

(1) मोबाईल रिचार्च एवं बिल पेमेंट करने के लिए phonepe open करे|

2) phonepe open के बाद home स्क्रीन पर mobile रिचार्ज ओपसन पर क्लिक करे|

(3) उसके बाद मोबाईल नंबर enter करे|

(4) नंबर enter के बाद select your operator में अपनी सिम सलेक्ट करे|

(5) उसके बाद आपको select your circle में आप कौनसे राज्य से है सलेक्ट करे|

(6) circle सलेक्ट करने के बाद recharge plan सलेक्ट करे|

(6)plan सलेक्ट करने के बाद MPIN दर्ज करके रिचार्ज की प्रोसेसिंग पूरी करे|

(7) इसी तरह आप बिल paymant वाले ओपसन पर क्लिक करके बिल रिचार्च कर सकते है|

Conclusion

हम आशा करते है कि इस पोस्ट में Phonepe transaction limit से सम्बंधित जानकारी दी है और साथ में बताया है Phonepe transaction limit कितनी होती है

हमारी इस पोस्ट से आपको Phonepe transaction limit से सम्बंधित कुछ सिखने को मिला होगा, तथा आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना, धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े :- pharmacy course, विधुत धारा, नई आदत डालने के तीन सूत्र

Leave a Comment