Pharmacy Course

Table of Contents

Pharmacy Course

हम आज आपको फोर्मेसी कोर्स क्या होता है यह इस पोस्ट में बताएंगे, इसका कोर्स करने से पता चलता है कि बी. फार्मा में दवा कैसे बनाई जाती है साथ में किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाता है जबकि दवा बनाने की प्रक्रिया के बारे में और कौनसी दवा किस समय दी जानी चाहिए यह पूरी जानकारी Pharmacy Course में सिखाई जाती है|

जाने भारतीय फोर्मेसी का जनक

भारत के फोर्मेसी के क्षेत्र में अपना पूरा सयोग देने वाले महादेवा लाल श्राफ है जिन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स की पढाई यूनिवर्सिटी ऑफ बनारस से पूरी की थी|

Pharmacy Course के लिए शिक्षक की योगता

(1)फोर्मेसी कोर्स के लिए छात्र 12वीं कक्षा साइंस के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए|

(2)शिक्षक की 12वीं कक्षा में 60% से लगभग होनी चाहिए|

(3)इस कोर्स की योग्यता उम्र 17-18 होनी चाहिए|

(4)इस कोर्स में जाति(Category) के हिसाब से कुछ %marks की छुट होती है|

जाने Pharmacy Course में कितने कोर्स होते है

हम आपको बता दे कि फोर्मेसी डिग्री लेते समय आपको तीन प्रकार के कोर्स करने होते है

(1)बी फार्मा :-बी फार्मा कोर्स 4 साल का होता है इस कोर्स को बैचलर ऑफ फोर्मेसी कहते है जबकि इस कोर्स के लिए एडमिशन आप 12वीं बाद डायरेक्ट भी आप बी फार्मा कोर्स कर सकते हैऔर शिक्षक की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं में 60% के लगभग होनी अनिवार्य है|

(2)एम फार्मा :- इस कोर्स के अंतर्गत छात्राओं को 6 सेमेस्टर पढाए जाते है जबकि यह मास्टर डिग्री का 2 साल का कोर्स होता है एम फार्मा कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों में 50,000 से 1,00,000 तक नगद राशी जमा करानी होती है|

3)डी फार्मा :- इस कोर्स के अंदर इंटर्नशिप कराई जाती है जो कि तीन महीने के लिए होती है और यह 2 साल का डिप्लोमा होता है छात्र की 12वीं में 50% होना आवश्यक है |

जाने बी फार्मा के अंदर कौनसे सब्जेक्ट आते है

इस फार्मा कोर्स में दवा किस रोग से सम्बंधित है जबकि फार्मा का सम्बन्ध मेडिसिन से है बी फार्मा का कोर्स करने के बाद छात्र की भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में जॉब प्राप्त कर सकता है|

जाने डी फार्मा से कौनसी नोकरी पा सकते है|

अगर आप डी फार्मा करने के बाद सोच रहे होंगे की कौनसी नोकरी करे या डी फार्मा का डिप्लोमा प्राप्त है तो आपके पास फर्मासिस्ट बनकर दवाईयों की बिक्री कर सकते है साथ में इसमें बहुत से ओपन है आप मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है|

Query :- एम फार्मा -यदि आप के पास एम Pharmacy Course का डिप्लोमा है तो आप फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में तरह-तरह के जॉब कर सकते है और साथ में आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट होस्पिटल में जॉब कर सकते है जॉब के साथ-साथ आप किसी कॉलेजों में भी पढ़ा सकते है|

Query :- यदि आप मैथ्स, फिजिक्स और बॉयोलॉजी से 12वीं पास है तो आप बी फार्मेसी कर सकते है जबकि यह कोर्स 4 साल का होता है जबकि मास्टर इन फार्मेसी 2 साल का कोर्स होता है

Query :- यदि आप फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवार है तो आपका वेतन 17000 से 47000 हजार तक हो सकता है|

Conclusion :-हम आशा करते है कि आप की इस पोस्ट में हम आपको Pharmacy Course समझाया है किसी भी व्यक्ति की Pharmacy Course कोर्स करने की इच्छा है तो जरुर करे जबकि इस कोर्स का वेतन बहुत अच्छा मिलता है

हमारा इस पोस्ट से उद्देश्य है कि आप भाइयो और बहनों को Pharmacy Course का मतबल और यह कोर्स कितने सालों का होता है जबकि इस पोस्ट में हमने इसका वेतन कितना होता है यह भी बताया है, इस में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी बताया है, धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े :- विधुत धारा, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टेबल कैसे बनाए

2 thoughts on “Pharmacy Course”

Leave a Comment