Paytm App Kaise Use Karna || पेटीएम ऐप कैसे यूज करना

आज हम paytm app की बहुत सी जानकारी इस पोस्ट के आर्टिकल के माध्यम से पढ़ेंगे जिसे आप पढ़ने के बाद अच्छी तरह Paytm App Kaise Use Karna इस की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी जिससे आप paytm app यूज कर सकेंगे|

पेटीएम क्या है – what is paytm

paytm एक ऐसा app है जिसे आप एक प्रकार से Wallet भी कह सकते है| जिसका उपयोग online नेटवर्क के माध्यम से होता है जबकि आप paytm से आप मनी ट्रांजेक्शन तथा बिल भुगतान आदि इस paytm ऐप के माध्यम से कर सकते हो|

इस paytm से आप नही तो offline और online दोनों प्रकार से कैश नही निकलवा सकते हो| जबकि इस paytm में अपनी KYC Verfication करवाने के बाद यह एक paytm payment bank मे बदल जाता है|

यह भी देखे :- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

Paytm App Kaise Use Karna

दोस्तों अगर आप paytm app यूज करना चाहते है तो आपको play store से paytm app इनस्टॉल कर लेना चाहिए अगर आप paytm app अपने दोस्त के रेफर से Download करते है तो अपने दोस्त को फस्ट मनी ट्रांजेक्शन पर 100 रूपये का casback मिलता है|

paytm app को इनस्टॉल करने के बाद उसे अपने मोबाइल नम्बरों से Verfication कर लेना चाहिए उसके बाद app open हो जाता है|

जानिये paytm app कहाँ – कहाँ यूज किया जाता है

  1. paytm se all Mobile Recharge
  2. DTH Recharge
  3. Electricity Bill भुगतान
  4. Mobile Postpaid Recharge
  5. book gas cylinder
  6. FASTag Recharge
  7. Google play recharge
  8. मनी ट्रांजेक्शन
  9. बैंक बेलेंस चेक
  10. Credit card payment आदि

(1) paytm se all Mobile Recharge

दोस्तों आप paytm app के माध्यम से mobile रिचार्ज जैसे jio, airtel, vi, bsnl आदि जैसे कंपनियों के सिम के रिचार्ज आप घर बैठे कर सकते है| जिससे आप को अपनी नजदीकी सॉफ पे जाने की जरूरत नही पड़ती है और आप आसानी से अपना रिचार्ज कुछ मिनटों में कर सकते है|

(2) DTH Recharge

दोस्तों आप paytm app से घर बैठे आसान तरीके से बहुत सारे DTH रिचार्ज कर सकते है| जैसे कि आप Airtel DTH, Dishtv DTH, BIGTV DTH, आदि DTH रिचार्ज आप paytm app के जरिये कर सकते है|

(3) Electricity Bill भुगतान

दोस्तों आप paytm से अपने घर बैठे किसी प्रकार का Electricity Bill भुगतान अपने मोबाइल से paytm के माध्यम से घर बैठे कर सकते है|

(4) Mobile Postpaid Recharge

paytm app से आप किसी भी कंपनी के Mobile Postpaid का Recharge आसानी से घर बैठे कर सकते है|

(5) book gas Cylinder

paytm से आप अपने गैस सिलिंडर के 12 अंको के माध्यम से बुक कर सकते है साथ में paytm की तरफ से कुछ casback भी मिलता है| book करने के बाद आप बुक नम्बरों से गैस एजेंसी से गैस प्राप्त कर सकते है|

(6) FASTag Recharge

दोस्तों paytm की तरफ से एक अच्छी FASTag की सुविधा दी गई है जिसका उपयोग टोल सुविधा में किया जाता है| जिसमे आपको पहले paytm के जरिये FASTag Recharge रिचार्ज करना होता है जिसमे FASTag Recharge के कार्ड को आपको अपनी घाड़ी के नम्बरों से वेरीफाई होता है| जिसमे टोल पर payment scan के माध्यम से ऑटो कट जाता है|

(7) Google play recharge

paytm के माध्यम से आप Google play recharge जैसे की Google play store पर ऐसे कई ऐप होते है जिन्हें इनस्टॉल करने के लिए रिचार्ज किया जाता है जैसे की कई प्रकार के गेम, ऐप आदि का रिचार्ज paytm के माध्मय से आसानी से कर सकते है|

(8) मनी ट्रांजेक्शन

paytm के माध्यम से आप अपने बैंक के पैसों को किसी दूसरे के बैंक में ट्रांसफर या एक बैंक से दूसरे बैंक से मनी ट्रांजेक्शन कर सकते है|

(9) बैंक बेलेंस चेक

paytm ऐप में आप अपने किसी भी बैंक को मोबाइल नम्बरों से वेरीफाई करवाकर अपने बैंक का बेलेंस कुछ सेकण्डो में पता कर सकते है यह सुविधा paytm की तरफ से बहुत आसान है|

(10) Credit card payment

paytm Credit card payment की एक ऐसी सुविधा दे रखा है जिससे आप Credit card से किसी भी चीज का भुगतान आसानी से कर सकते है|

1 thought on “Paytm App Kaise Use Karna || पेटीएम ऐप कैसे यूज करना”

Leave a Comment