Online Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

Online Paise Kaise Kamaye :-

क्या क्या जानते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आज की इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे

देखा जाये तो लोग बहुत से तरीके से पैसे कमाते है कोई अपना business start करके और कोई Job करके, और मजदूरी करके और Online आदि तरीके से लोग पैसे कमाते है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको Online से Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी देंगे |

इन्हें भी पढ़े :- Game Khelo Paisa Jeeto के तरीके

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके(Online Paise Kaise Kamaye)

बहुत से ऐसे लोग है जो वर्तमान समय में घर बैठे इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन पैसे कमाते है और इंटरनेट के जरिये पैसे कमाने के लिए आप के पास Computer, Laptop, SmartPhone और एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए साथ में दिमाग लगाने की क्षमता होनी चाहिए| तथा साथ में आप Paisa Kamane Wala Apps के बारे में भी पढ़ सकते है|

1. YouTube से पैसे कैसे कमाए

आज के वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग है जो कि YouTube के माध्यम से ऑनलाइन लाखों रूपये कमा रहे है आप भी YouTube पर चैनल बना कर किसी special विषय में ज्ञान से सम्बंधित वीडियो बनाकर YouTube पर इंटरनेट के माध्यम से अपलोड कर सकते है और मजेदार,मनोंरजन तथा कोमेडी वीडियो बनाकर YouTube पर अपलोड कर सकते है

कुछ दिनों के बाद आपके YouTube चैनल के SUBSCRIBE बढ़ जाये और अपलोड किये हुए वीडियो पर views ज्यादा हो जाये तब अपने YouTube चैनल को Monetize करवा ले जिससे आपके वीडियो पर Ads आना शुरू हो जायेंगे जिससे paymant शुरू हो जायेगा इस प्रकार से आप YouTube से Online Paise कमा सकते है

> गूगल का आविष्कार किसने किया

2. गूगल से पैसे कैसे कमाए(how to make money from google)

ब्लॉग्गिंग के जरिये आप गूगल से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपमें लिखने की कला अच्छी तथा किसी चीज में माहिर होना आवश्यक है इन दोनों की बिना आपने ब्लॉग्गिंग स्ट्रार्ट कर लि तो आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

Online Paise Kaise Kamaye आप अपनी blog में online advertising companyo के Ads देखकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है साथ में आप किसी अन्य App के चीजो को अपनी ब्लॉग्गिंग के माध्यम से ऑनलाइन Sell करके पैसे कमा सकते है और साथ में आपकी blog पर Visitors ज्यादा आने लग जाये तब आप Ads अप्लाई कर मात्र Blog से भी पैसे कमा सकते है

3. Instagram से Online Paise Kaise Kamaye

क्या आप जानते Instagram क्या है Instagram एक वीडियो और फोटो शेयर करने वाला सोशल मीडिया एप्स हे तो आज हम आपको Instagram से Online Paise कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी बतायेंगे Instagram एक अमेरिका देश का ऐप है तथा इस ऐप के मालिक Facebook कम्पनी है

आप Instagram पर page account बना कर उससे फोटो एवं वीडियो सूट कर सोश्ल मीडिया पर अपलोड करना होता है जैसे-जैसे page account पर followers बढ़ेंगे और सोशल मीडिया पर अपलोड किये गये वीडियो और फोटो पर मिलियन के लगभग views जाने शुरू हो जाते है Instagram हमे पैसे देना शुरू कर देता है

4. Facebook से Online Paise Kaise Kamaye

शायद ऐसे की लोग होंगे जो फेसबुक को नही जानते होंगे आज कल अधिकतर लोग Facebook का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है Facebook एक प्रकार का ऐप है जिसमे आप फोटो और वीडियो पब्लिक कर सकते है

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको Facebook पर page account बनाना होगा साथ में उस page account पर फोटो और वीडियो अपलोड की जाती है जैसे -जैसे आपके page अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लोग join करेंगे और आपकी फोटो और वीडियो पर Likes बढ़ेंगे तो Facebook कम्पनी आपको पैसे देना शुरू कर देती है

Query :- देखा जाये तो Facebook से आप आसानी से Online Paise( Online Paise Kaise Kamaye) कमा सकते है

5. Amazon से Online Paise Kaise Kamaye

क्या आप सोच सकते है कि Amazon से हम पैसे कैसे कमा सकते है तो पैसे कमाने से पहले आपको पता होना चाहिए की Amazon क्या है Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइड है जिसने अपना ऐप भी लोंच कर रखा है इस Amazon पर कई देशो के लाखों को ऑनलाइन शॉपिंग करते है तथा शॉपिंग के साथ-साथ इस पर पैसे का लेन-देन भी किया जाता है

Amazon पर आप Seller अकाउंट खोल कर पैसे कमा सकते है seller अकाउंट का अर्थ है कि आप Amazon पर एक बिजनेस करना जैसे आप कुछ प्रोडेक्ट को Amazon के द्वारा बेचना, कहने का आर्थ है की आप अपने प्रोडेक्ट को अमेज़न Seller अकाउंट में online अपडेट कर के अपने प्रोडेक्ट बेच सकते है जैसे -जैसे आपके ऑडर बढ़ते जायेंगे वैसे-वैसे आप अधिक पैसे कमा सकते है

Query :-Amazon पर Affiliate Account के जरिये भी आप Online पैसे कमा सकते है

6. flipkart से Online Paise Kaise Kamaye

हम आज आपको बता दे कि ऐसे बहुत से फ्लेट फॉर्म जिनके माध्यम से आप online पैसे कमा सकते है उनमे यह flipkart मौजूद है क्या आप जानते है कि flipkart क्या है तो हम बता दे Flipkkart एक भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइड या कम्पनी है जिस पर online शोपिंग किया जाता है इस flipkart का मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है इसकी शुरुआत अक्टूबर 2007 हुई

इस flipkart के जरिये आप seller Account open करके अपने प्रोडेक्ट को sell कर सकते है तथा साथ में flipkart पर Affiliate Account के जरिये भी online पैसे कमा सकते है आप जितने ज्यादा प्रोडेक्ट sell कर सकते हो उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो

7. Earnkaro के द्वारा Online Paise Kaise Kamaye

Earnkaro के द्वारा भी आप online पैसे कमा सकते है क्या आप को पता है कि Earnkaro क्या है Earnkaro भारत का एक टॉप डील शेयरिंग फ्लेटफॉर्म है Earnkaro के प्रोडेक्ट की आप Affiliate लिंक बनाकर उसे online शेयर करने के बाद जो भी कोई व्यक्ति उस लिंक से प्रोडेक्ट खरीदता है तो आपको कुछ %के रूप में Earnkaro पैसे कमाने का मोका देता है |

Earnkaro App से आप महीने के लगभग 20-30 हजार रूपये कमा सकते है यह ऐप बहुत आसान तरीके से online पैसे कमाने का मोका देता है यह डील शेयरिंग में अच्छा फ्लेटफॉर्म है

8. Micro Jobs के द्वारा Online Paise Kaise Kamaye

Micro Jobs एक छोटी प्रकार की Category होने के कारण भी बड़ी Earning का कार्य होता है Micro Jobs में निचे बताये अनुसार कुछ कार्य आते है जो आप बिलकुल कम समय में कर सकते है

जैसे किसी Logo को Design करना तथा किसी page को शेयर करना, किसी वीडियो को शेयर करना, साथ में किसी वीडियो को देखना आदि कार्य होते है जो बहुत कम समय में घर बैठे online कर सकते है

9. टेलीग्राम से Online Paise Kaise Kamaye

क्या आप जानते है की टेलीग्राम से online पैसे कमा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है “टेलीग्राम App क्या है” टेलीग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है और वर्तमान में टेलीग्राम का उपयोग फेसबुक और whatapps से अधिक हो रहा है आप चाहे हो टेलीग्राम पर ग्रुप या चैनल बना कर Affiliate लिंक शेयर कर सकते है साथ में टेलीग्राम चैनल पर Subscribe अधिक होने से टेलीग्राम कम्पनी अपने को पैसे कमाने का मोका देती है

10. Dream11 से Online Paise Kaise Kamaye

Dream11 एक प्रकार से गेम ऐप है जिसमे आप घर बैठे online गेम टीम लगा कर पैसे कम सकते है और इसमें अधिकतर Fantacy Cricket Game वाले टीम लगाये जाते है यदि आप को क्रिकेट में इन्ट्रेस्ट है तो आप आसानी से Dream11 ऐप से पैसे कमा सकते है

11. Free Fire game से Online Paise Kaise Kamaye

हम आज आप को बता दे कि आप india का free fire game से पैसे कमा सकते है जो भी online तरीके से, चलो आज हम आपको बता दे आप किस तरीके से free fire एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है

Winzo gold ऐप के माध्यम से आप घर बैठे online free fire game खेलकर पैसे कमा सकते है आप जितने free fire में किलों के माध्यम से पैसे कमा सकते है आप जितने ज्यादा किल करेंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है

Winzo gold एप्लीकेशन के माध्यम से आप free fire के अलावा जैसे LUDO, क्रिकेट game आदि खेल कर आप WINZO एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है तथा इसकी Winnings को आप अपने बैंक में बिना कुछ Document WITHDRAW INSTANTLY कर सकते है

12. online Tuition से Online Paise Kaise Kamaye

हम आपको बता दे की आप online पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है क्योंकि आज कल लोगों को ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन में इन्ट्रेस्ट है। यदि आपको पढाना में दिलचस्य है, तो आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर आपको इसके बहुत सारे ऐप मिल जाते है, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले App डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर होना होगा |

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी है उस कंप्यूटर में माइक्रोफोन और कैमरा होना आवश्यक है उन्ही की मदद से आप घर बैठे online ट्यूशन पढ़ा सकते है

13. Paytm से Online Paise Kaise Kamaye

Paytm App तो आज कल बहुत से लोग जानते है साथ में इस App को ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है paytm app को रेफर करने तथा paytm कम्पनी marchent एजेन्ट बनकर आप दुकानों के online paytm marchent बना कर भी पैसे कमा सकते है |

9 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye”

  1. When you earn by working in the social cash club network, some people have a question that how do you withdraw money, so friends, here I am going to tell you how you can withdraw your money.

    Reply

Leave a Comment