लोन कैसे मिलेगा
आज कल देखा जाये तो अधिकतर लोग लोन के लिए इधर-उधर भटकते फिरते है ऐसा ना हो इस कारण हम आज आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की लोन चाहिए अर्जेंट, 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करे, आधार कार्ड से कौनसी बैंक लोन देती है, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलेगा, आधार लोन चाहिए अर्जेंट आदि की जानकारी आपको बताने वाले है
लोन चाहिए अर्जेंट
अगर आप लोगों को किसी कारण व्यस्त किसी अर्जेंट काम के लिए अर्जेंट लोन चाहिए होता है जिसके लिए लोन के लिए आप बहुत सी जगह पर जाते है लेकिन हम बता दे कि ऐसे बहुत से बैंक, ऐप तथा कंपनियाँ है जो आपको कुछ मिनटों में लोन प्राप्त करा देती है
जानिये आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलेगा
अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन चाहिए तो इस नियम के अनुसार आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइड http://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा यहाँ से आपको फार्म की सूची दी जाती है वहाँ से आप फार्म में मांगी जाने वाली पूरी डिटेल भरना होता है फार्म भरने के बाद उस को उस ही पोर्टल पर डोक्युमेंट अपलोड करने होते है बाद में उनक बैंक मेनेजर आपकी कुछ जानकारी लेने के बाद आधार पर PMMY लोन मजदूर करता है |
आधार कार्ड से कौनसे बैंक लोन देते है
आधार एक व्यक्ति की जीवन भर कि पहचान है जबकि सरकार के नियम अनुसार सरकारी बैंक तथा प्राइवेट बैंक और बहुत सी कंपनियाँ है जो व्यक्ति के आधार पर पर्सनल लोन देती है आप चाहे हो अपनी नजदीकी बैंकों में सम्पर्क कर सकते है |
ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है
अगर आप किसी शाखा या कम्पनी की और से लोन लेना चाहते है तो उस शाखा की ऑफिशियल वेबसाइड पर जाकर लोन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी को पूरी तरह से भरे बाद में कुछ बुनियादी जानकारी कस्टमर के साथ शेयर की जाती है और साथ में आप जिस कारण लोन उधार लेना चाहते है उसे भी चुना जाता है |
आधार लोन चाहिए अर्जेंट
अगर आप अर्जेंट आधार लोन लेना चाहते है तो आधार से सम्बंधित लोन शाखाओं की वैबसाइट पर जाकर 12 अंको का आधार नंबर डालकर साथ में उसमे रजिस्टर मोबाईल नंबर पर गये OTP को फिल्ड करना होता है उससे आपकी आधार जानकारी लोन देने वाली शाखा को प्राप्त हो जाती है और उसके नियम अनुसार वह आपके फॉर्म पर लोन अप्लाई करता है |
जानिये पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है(पर्सनल लोन चाहिए अर्जेंट)
अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो आपके पास एक ID प्रूप होना चाहिए जिसके लिए आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड, एड्रेस प्रूप, इनकम प्रूप और साथ में 1 पासवर्ड फोटो चाहिए डोक्युमेंट अपलोड होने के बाद कुछ घंटो में उनकी जाँच होकर लोन अप्रूवल कर दिया जाता है
जानिये आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन का परिचय
- यह एक प्रकार से बहुउद्देशीय लोन देते है
- लोन आप आसान किस्तों में देय सकते है
- इस लोन में ब्याज की निश्चित दर, ब्याज मासिक घटते आधार पर लिया जाता है
- इसके ब्याज की लौचिक अवधी 72 महीने तक की होती है
- इसमें आप किस्ते ऑटो डेबिड/ईसीएस/पीडीसी के जरिये जमा करवा सकते है
जानिये पर्सनल लोन कितने तक का मिल सकता है(पर्सनल लोन चाहिए अर्जेंट कितने मिलेगा)
कुछ ऐसे पर्सनल डोक्युमेंट में साथ आपको पर्सनल लोन 25 लाख तक का दिया जाता है उसके लिए आपको बुनियादी documents की आवश्यकता होती है और 24 घंटे में लोन अप्रूवल कर दिया जाता है
यहाँ भी पढ़े :-
भारत में कितनी इंश्योरेंस कंपनियाँ है
हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है
कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया
- कम्प्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || computer important question answer
- कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी || Computer General Knowledge Quiz
- सीईटी-2022 के लिए आवेदन कैसे करे ?(How to apply for CET-2022)
- पांच अद्भुत फायदे बेसन की रोटी खाने के
- किसका आविष्कार कब कहाँ और किसने किया || Who invented where and when