Taragarh Fort – तारागढ़ किला

Taragarh Fort – आप इस पोस्ट में तारागढ़ किले के बारे में जानेंगे की तारागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया ? तथा तारागढ़ किला कहा स्थित है ?

Table of Contents

तारागढ़ किला

तारागढ़ किला एक गिरि दुर्ग है यह अजमेर शहर में स्थित है  तारागढ़ किला  इसे ‘राजस्थान का जिब्राल्टर राजसथान कि कुजी‘ भी कहा जाता है। तारागढ़ किले का निर्माण 11वीं सदी में सम्राट अजय पाल चौहान ने विदेशी या तुर्को के आक्रमणों से रक्षा हेतु करवाया था।

तारागढ़ किला अजमेर शहर के दक्षिण-पश्चिम में ढाई दिन के झौंपडे के पीछे स्थित यह दुर्ग तारागढ की पहाडी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं।

Taragarh Fort, तारागढ़ किला
Taragarh Fort

बूंदी का किला :- बूंदी का किला 1426 फीट ऊचें पर्वत शिखर पर बना है मेवाड़ के कुंवर पृथ्वीराज ने अपनी पत्नी “तारा” के कहने पर इस का पुनः विकसित किया गया जिसके कारण यह तारागढ़ के नाम से प्रसिद्ध है।

तारागढ़ किले की विशेषता

अजमेर के तारागढ़ किले में 7 पानी की झालरे भी बनी हुई है|तथा एक प्रसिद्ध दरगाह भी स्थित है झालरे का उपयोग ब्रिटिश काल में चिकित्सालय के रूप में किया गया है कर्नल ब्रोटन के अनुसार बिजोलिया शिखालेख में एक अजेय गिरी दुर्ग बताया गया है तारागढ़ किला जिस पहाड़ी पर स्थित है उसे बीरली कहा जाता है|

Taragarh Fort-तारागढ़ किले का निर्माण

तारागढ़ किले का निर्माण सम्राट अजय पाल चौहान ने ग्याहरवीं सदी में मुगलों के आक्रमणों से रक्षा हेतु मनाया था| दरगाह के पीछे की पहाड़ी पर तारागढ़ किला स्थित है तारागढ़ किला पहले अजयभेरू के नाम से प्रसिद्ध था| इस किले में केवल जर्जर बुर्ज, दरवाजे और खंडहर ही शेष बचे है

तारागढ़ फोर्ट के खुलने और बंद होने का समय

सर्दियों में :- सुबह 8:00 से शाम 5 बजे तक 

गर्मियों में :- सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक 

तारागढ़ किले में घुमने का टिकट भारतीयों के लिए 25 रूपये तथा विदेशी लोगों के लिए 100 रूपये है साथ में कुछ फोटो कमरे तथा वीडियो कमरे की अलग स्थानीय शुल्क लगती है|

Queris

Query :- तारागढ़ किला जिस पहाड़ी पर स्थित है उसे क्या कहा जाता है ? – तारागढ़ किला जिस पहाड़ी पर स्थित है उसे बीरली कहा जाता है|

Query :- तारागढ़ किले का दूसरा नाम क्या है ?तारागढ़ किला  इसे ‘राजस्थान का जिब्राल्टर राजसथान कि कुजी‘ भी कहा जाता है।

Query :- तारागढ़ किला कहा स्थित है ? तारागढ़ किला अजमेर शहर के दक्षिण-पश्चिम में ढाई दिन के झौंपडे के पीछे स्थित यह दुर्ग तारागढ की पहाडी पर 700 फीट की ऊँचाई पर स्थित हैं।

Query :- तारागढ़ दुर्ग कोनसा दुर्ग है ?तारागढ़ किला एक गिरि दुर्ग है

Query :- तारागढ़ किले को राजस्थान का जिब्राल्टर किसने कहा ? -सन् 1832 में भारत के गवर्नर जनरल विलियम बैंटिक ने

Query :- तारागढ़ किला किस जिले में स्थित है ? – तारागढ़ किला अजमेर जिले में स्थित है

Conclusion

मुझे पूर्ण विशवास  है की मैंने आप लोगों को   तारागढ़ किला  के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को  तारागढ़ किला के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं   अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय  है तो आप मुझे  पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो  का हल निकालने  की कोशिश करूँगा

आपको यह लेख  तारागढ़ किला ( Taragarh Fort ) कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी आचे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |

धन्यवाद

यह भी पढ़े :- Dragon fruit in Hindi

#tag – Taragarh Fort – तारागढ़ किला , Taragarh Fort Ajmer

3 thoughts on “Taragarh Fort – तारागढ़ किला”

Leave a Comment