Aadhar card
आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार की और से 12 अंको की एक निजी विशिष्ट संख्या है जो सभी व्यक्तियों तथा निवासियों को जारी करता है जबकि आधार कार्ड होने से कार्ड में 12 अंको की संख्या से मनुष्य की पहचान की जा सकती है
भारत का निवासी किसी भी आयु का हो और किसी भेदभाव के आधार संख्या प्राप्ति हेतु नामांकन करवा सकता है जिसमे व्यक्ति कि फोटो, जन्म, नाम तथा माता,पिता आदि का अपडेट आधार संख्या में आता है
Query :- आधार कार्ड(Aadhar card) किस प्राधिकरण ने जारी किया था?-आधार कार्ड यूआईडीएआई(Unique Identification Authority of india) ने जारी किया था
जाने आधार कार्ड में क्या डिटेल मोजूद रहती है
- आधार कार्ड के अंदर व्यक्ति का नाम रहता है
- आधार कार्ड के अंदर व्यक्ति की जन्मतिथि मौजूद रहती है
- आधार कार्ड के अंदर व्यक्ति का पता मौजूद रहता है
- आधार कार्ड के अंदर व्यक्ति की फोटो मौजूद रहती है
- आधार कार्ड के साथ नामांकन संख्या मौजूद रहती है
- आधार कार्ड के साथ व्यक्ति का लिंग होता है
- आधार कार्ड में व्यक्ति के पिता का नाम मौजूद रहता है
- आधार कार्ड में व्यक्ति की आधार संख्या उपलब्ध रहती है
- आधार कार्ड(Aadhar card)में एक Barcode रहता है जो आधार संख्या क दर्शाता है
आधार कार्ड अपडेट कैसे करे
हमारी जानकारी के मुताबित हम आपको बता दे कि आधार कार्ड अपडेट वही लोग कर सकते है जिनके पास भारत सरकार के द्वारा आधार अपडेट डिप्लोमा है अगर आप आधार अपडेट करवाना चाहते है तो अपने किसी नजदीकी आधार अपडेट सोप पर जाकर अपना आधार अपडेट करवा सकते है
Aadhar card अपडेट के लिए कुछ documents की आवश्यकता होती है
जन्मतिथि अपडेट के लिए -जन्मप्रमाण पत्र, १०वीं या 12वीं की अंकतालिका
नाम अपडेट के लिए – १०वीं या 12वीं की अंकतालिका, पेनकार्ड
पिता का नाम अपडेट के लिए – १०वीं या 12वीं की अंकतालिका, पेनकार्ड या राशनकार्ड इसी तरह कुछ अलग अपडेट के लिए अलग-अलग documents की आवश्यकता होती है
Aadhar card अप्लाई के लिए कौनसे documents की आवश्यकता होती है
ऐसे कई भारतीय नागरिक है जो अभी तक भी आधार नही बनाये है उनको आधार कार्ड बनाने के लिए जरुरु documents जानना आवश्यक है
- व्यक्ति को आधार बनवाने के लिए स्वयं को आधार केंद्र पर जान होगा
- आधार केंद्र पर व्यक्ति कि live फोटो खींची जाती है
- पेनकार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार केंद्र पर स्वयं के फिंगरप्रिंट लिये जाते है और कुछ अन्य documents की आवश्यकता भी पड़ सकती है
Aadhar card के लाभ
- आधार कार्ड भारतीय नागरिक कि एक विशिष्ट जीवनभर की पहचान है
- हर किसी भी प्रक्रिया में आधार के जरीय ONLINE Verification किया जा सकता है
- आधार कार्ड के द्वारा आप बैंकिंग सेवाएँ, मोबाईल कनेक्शन, गैर सरकारी सेवाएँ की सुविधाएँ प्राप्त के सकता है
- ऐसी बहुत सी कंपनिया है जो आधार के जरीय आपको लोन देती है जो भी बिलकुल कम ब्याज पर जिससे आपको फायदा हो सकते है
Aadhar card में मोबाईल नंबर कैसे चेक करे
ऐसे बहुत से भारतीय नागरिक है जो अपने आधार कार्ड में कौनसे नंबर अपडेट है जानने के लिए किसी नजदीकी आधार केंद्र पर जाते है लेकिन में आज आपको हर बेठे मोबाईल नंबर चेक कैसे करते है बताऊंगा
आधार में मोबाईल नंबर चेक करने के लिए आपको सरकारी वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद आपको Get aadhaar पर क्लिक करके check status पर क्लिक करके 12 अंको का आधार नंबर डालके उसमे दिया गया कैप्जाकोड भरके अपने लिंक मोबाईल नंबर जान सकते हो
आधार कार्ड से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
Query :- आधार कार्ड की संख्या में कितने अंक शामिल होते है –Ans.. 12
Query :-आधार कार्ड किस प्राधिकरण ने जारी किया था –Ans.. Unique Identification Authority of india
Query :– आधार कार्ड कब तक मान्य रहता है –Ans.. आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए जीवन भर तक मान्य रहता है
Query :- आधार कार्ड के Barcode में क्या छिपा रहता है –Ans.. Barcode में व्यक्ति के आधार नंबर रहते है जिसके पूरी बायोडेटा निकल जाती है
Conclusion
आज की इस पोस्ट में अपने आपको Unique Identification Authority of india के द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाने वाले की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दर्शायो है हम आशा करते है आपको इस पोस्ट से बहुत जानकारी प्राप्त हुई होगी,धन्यवाद
यहाँ भी पढ़े :-