भूकम्प क्या है दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ेंगे और साथ में पृथ्वी पर भूकम्प की पट्टियाँ, भूकम्प से हानियाँ और भूकम्प के लाभ के बारे में जानेंगे|
भूकंप किसे कहते है
दोस्तों कई बार अचानक भूमि के अन्दर गड़गड़ाहट होती है और धरती हिल उठती है| उसे ही भूकम्प या भूचाल कहते है|
भूकम्प ज्वालामुखी क्षेत्रों में या जहाँ पृथ्वी की पपड़ी कमजोर हो, वहाँ अधिक आते है| उनके मुख्य कारण पृथ्वी के भीतरी भाग का ठंडा होने के कारण सिकुड़ना, दरारें पड़ जाने से चट्टानों का ऊपर-नीचे खिसकना, चट्टानों का मोड़ खाना, बाहरी शक्तियों (सूर्य, जल, वायु आदि) से टूट-फूट कर पर्वतों का संतुलन स्थापित रखने के यत्न में ऊँचे उभरना या अन्दर रिसे पानी के भीतर गर्मी से भाप बनकर ज्वालामुखी क्रिया आदि है|
पृथ्वी पर भूकंप की पट्टियाँ
(1) प्रशान्त महासागर के चारों ओर
(2) पश्चिमी द्वीप समूह से भूमध्य सागर, ईरान, बलोचिस्तान, उत्तरी भारत हुई इंडोनेशिया तक|
भूकंप से होने वाली हानियाँ
दोस्तों भूकम्प से बस्तियों का विनाश, समुद्र में तूफान से जहाजों की तबाही, भूमि का धँस जाना और नदियों द्वारा तबाही आदि भूकम्प से होती है|
भूकंप से लाभ
भूकम्प से दोस्तों खनिज पदार्थो का सुलभ हो जाना, समुद्र तट के धँस जाने से उत्तम बन्दरगाह बन जाना, चट्टानों की टूट-फूट से नई उपजाऊ मिट्टी बनना, अन्दर से लावा निकल कर ठण्डा होने पर नए क्षेत्र बन जाना आदि|
भूकंप से बचने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए?
दोस्तों अगर आपको भूकंप के झटके आने पर आपको घर के अंदर ही रहना चाहिए और जब आप किसी घर के बाहर हो तो आपको जमीन पर लेट जाना चाहिए और अपनी आखो को बंद कुछ समय के लिए कर ले जिससे आपको भूकंप का अहसास हम होता है|
भूकंप मापने का यंत्र का नाम क्या है?
भूकंप की अवधि तथा तीव्रता का पता लगाने के लिए सिस्मोग्राम यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है|
इन्हें जरुर पढ़े :- ऋतु निरीक्षक यंत्र कितने प्रकार के होते है फोर्मेट प्रिंटर क्या है
1 thought on “भूकंप किसे कहते है – भूकम्प क्यों आते है?”