टीकाकरण – Vaccination

Vaccination टीकाकरण :- आज के समय में सभी लोग टीकाकरण से परिचित है आप सभी ने कभी ना कभी जरूर टीका लगवाया होगा |

इस पोस्ट आप जानेंगे की टीकाकरण की खोज किसने की ? टीकाकरण क्या होता है ? टीकाकरण का जनक किसे कहा जाता है ? टीकाकरण शब्द का प्रयोग किसने किया ?

टीकाकरण क्या होता है ?

टीकाकरण के दौरान टीके के रूप में रोग फैलाने वाले पदार्थ के कम सक्रीय या मृत जीव ही पिला दिए जाते है या शरीर में. अन्य तरीको से प्रवेश करवा दिए जाते है जिससे शरीर में प्रतिक्षियो का निर्माण होता है | जिससे शरीर में जिस रोग का टीका लगा है उस से लड़ने की क्षमता विकशित हो जाती है |

टीकाकरण की खोज किसने की ?

टीकाकरण की खोज एडवर्ड जेनर ने सन 1758 में की थी एडवर्ड जेनर ने सर्वप्रथम Cow Pox व Small Pox (चेचक ) के टीके का निर्माण किया | एडवर्ड जेनर को ही टीकाकरण का जनक कहा जाता है सर्वप्रथम Small Fox (चेचक ) का टीका “जैम्स फिप्स ” नामक बालक को लगाया गया था

टीकाकरण शब्द लेटिन शब्द vacca से लिया गया है | जिसका अर्थ होता है गाय (Cow ) है | सन 1880 ई. में लूई पाश्चर ने रेबीज व एंथ्रेक्स (मुर्गी में कोलेरा ) के टीकों की खोज की |

निर्माण की प्रकिया के आधार पर टीकों के प्रकार :-

निर्माण की प्रकिया के आधार प् टीकों को तीन पीढियों में वर्गीकृत किये गये है –

  1. प्रथम पीढ़ी के टीके – ये जीवित या मृत प्रतिजनो के उपयोग से बनाये जाते है

उदाहरण – रेबीज , पोलियो , टायफायड , टिटेनस व डिप्थीरिया आदि के टीके

2. द्वितीय पीढ़ी के टीके :- इन्हें पुनयोर्जन DNA तकनीक द्वारा बनाया जाता है 

     उदाहरण :- हिपेटाइटीस – B का टीका |

3. तृतीय पीढ़ी के टीके :- ये कृत्रिम रूप से बनाये जाते है ये टीके अत्यधिक शुद्ध एवं प्रभावी होते है

3 thoughts on “टीकाकरण – Vaccination”

Leave a Comment