कैला देवी (Kaila Devi) :- केला देवी के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन इनके बारे में बहुत कम लोगो को पूरी जानकारी है इस लेख में आप केला देवी के बारे में जानेंगे
Table of Contents
- कैला देवी (Kaila Devi)का मंदिर कहा स्थित है ? व केला देवी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
- कैला देवी का मेला कहा भरता है? व कैला देवी का मेला कब भरता है?
- कैला देवी किसकी कुल देवी है?
- निष्कर्ष :-
तो इस लेख को पूरा पढ़े साथ ही अगर यह जानकारी आपको अची लगे तो और लोगो तक भी इसे पहुचाहे जिससे उन लोगो को भी केला देवी के बारे में जाकारी हो सके |
कैला देवी (Kaila Devi)का मंदिर कहा स्थित है ? व केला देवी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
केला देवी का मंदिर त्रिकुट पहाड़ी (करोली) में स्थित है , तथा केला देवी मंदिर का निर्माण राघवदास ने करवाया था तथा यह मंदिर कालीसिल नदी के किनारे स्थित है
कैला देवी का मेला कहा भरता है? व कैला देवी का मेला कब भरता है?
कैला देवी का भरने वाला मेला लखी मेला कहलाता है तथा कैला देवी का मेला मेला चेत्र शुक्ल अस्टमी को लगता है एक कहावत के अनुसार केला देवी पूर्व जन्म में हनुमान जी की माता अंजनी थी ,अत केला देवी को अंजनी माता भी कहते है|
कैला देवी किसकी कुल देवी है?
कैला देवी यादव वंश की कुल देवी है (यादव वंश की शाखा जादोन की कुलदेवी केला देवी है ) दुर्गा अवतारों में यह ऐसा मन्दीर है जहा मास का भोग नही लगता है
निष्कर्ष :-
इस लेख में आपने कैला देवी के बारे में जाना है की कैला देवी का मंदिर कहा स्थित है ?, कैला देवी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ? तथा कैला देवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है आदि
में आशा करता हु की यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इस तरह के लेख पढने के लिए आप इस पोर्टल को जरूर visite करे साथ ही यह जानकारी अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे |
1 thought on “कैला देवी”