Table of Contents
- Television- Television ka avishkar kisne kiya
- Television ka avishkar kisne kiya – टेलीविजन का अविष्कार किसने किया
- भारत में टीवी का अविष्कार कब हुआ? – When was tv invented in india
- टेलीविजन क्या है?- what is television
- टेलीविजन का शाब्दिक अर्थ – meaning of television
- टेलीविजन के अविष्कार से जुड़े रोचक तथ्य-Interesting facts related to the invention of television
- जाने टेलीविजन बाजार में कितने तरह के उपलब्ध है?
- Conclusion
Television- Television ka avishkar kisne kiya
Query :- आज कल के जमाने में इंटरनेट और स्मार्टफोन आने से टेलीविजन का(television) उपयोग काफी कम हो गया है पहले फिल्मे T.V. के द्वारा देखते थे जबकि आज कल T.V. से पहले फिल्मे इंटरनेट पर आ जाती है |
टेलीविजन का उपयोग पहले के लोग दुनिया की सभी खबरों की अपडेट के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते थे |जबकि आज भी कई फिल्मे ऐसी है जो इंटरनेट से पहले टेलीविजन पर दिखाई जाती है ऐसे में कई चेनल लाखों में चल रहे है |
Television ka avishkar kisne kiya – टेलीविजन का अविष्कार किसने किया
टेलीविजन का अविष्कार सर्वप्रथम जॉन लॉगी बेयर्ड(john logie Baird) द्वारा सन् 1925 में किया गया |
Query :- टेलीविजन का अविष्कार किसने व कब किया? – Television ka avishkar kisne kiya ?- टेलीविजन का अविष्कार सर्वप्रथम जॉन लॉगी बेयर्ड(john logie Baird) द्वारा सन् 1925 में किया गया |
भारत में टीवी का अविष्कार कब हुआ? – When was tv invented in india
भारत में टेलीविजन का अविष्कार15 सितम्बर 1959 में एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया |
टेलीविजन क्या है?- what is television
Query :- टेलीविजन को हम एक सामान्यतः डिवाइज के रूप में देखा होगा जिसमे हम विभिन प्रकार के मनोंरजन तथ्य तथा दूरदर्शन और फिल्मे आनन्द से देखा करते थे |
टेलीविजन तकनीकी रेडियो और सेटेलाईट तकनीकी पर आधारित है |
टेलीविजन एक टेलीकम्युनिकेशन मीडिया डिवाइज है जिसका उपयोग तस्वीरों और चलचित्रों के साउण्ड सहित ट्रांसमिशन किया जाता है |
टेलीविजन का शाब्दिक अर्थ – meaning of television
इसको अंग्रेजी में टेलीविजन तथा हिन्दी में दूरदर्शन के नाम से पहचाना जाता है जिसका origin लैटिन और यूनानी दो शब्दों से मिलकर बना है टेले और विजिओं जिसका शाब्दिक अर्थ है टेलीविजन और दूर दृष्टि |
टेलीविजन के अविष्कार से जुड़े रोचक तथ्य-Interesting facts related to the invention of television
नेशनल telecast की प्रथम शुरुआत सन् 1982 में भारत में की | टेलीविजन का सर्वप्रथम प्रयोग भारत के कोलकाता में रहने वाले एक धनी परिवार में ओगी ने किया था | लोगों ने टेलीविजन को सन् 1960 में अपनाना शुरू किया था |
प्रथम public broadcasting सन् 1940 में की गई |
Query :- प्रथम public broadcasting कब की गई थी ? – प्रथम public broadcasting सन् 1940 में की गई |
प्रथम बार वायरलेस रिमोट सन् 1955 में बनाया गया |
Query :- प्रथम बार वायरलेस रिमोट कब बनाया गया ? – प्रथम बार वायरलेस रिमोट सन् 1955 में बनाया गया |
जेनिथ ने सन् 1950 में टीवी से तार के जरिये जुड़े रहने वाले पहले रिमोट का निर्माण किया था | बेयर्ड ने सन् 1928 में कलर टेलीविजन बनाया था |
Query :- कलर टेलीविजन का आविष्कार किसने व कब किया ? – बेयर्ड ने सन् 1928 में कलर टेलीविजन बनाया था |
भारत में टेलीविज़न की शुरुआत दूरदर्शन के नाम से कब हुई थी?
भारत में टेलीविजन की शुरुआत 15 सितम्बर 1959 में दिल्ली में ‘टेलीविजन इंडिया’ के नाम शुरू हुई थी सन् 1975 में टेलीविजन इंडिया का हिन्दी नामकरण दूरदर्शन नाम से किया गया | इसका प्रसारण शुरुआत में केवल सप्ताह में तीन दिन जो भी आधा-आधा होता था |
Query :- भारत में टेलीविजन की शुरुआत कब व कहा हुई ? – भारत में टेलीविजन की शुरुआत 15 सितम्बर 1959 में दिल्ली में ‘टेलीविजन इंडिया’ के नाम शुरू हुई थी
जाने सबसे पुराना न्यूज़ चैनल कौन सा है?
सबसे पुराना न्यूज चेनल नई दिल्ली देश का जी न्यूज(ZEE NEWS) है
इंडिया का न्यूज मालिक कौन है?
इंडिया न्यूज के मालिक का जन्म 18 फरवरी सन् 1957 में भारत के शहर दिल्ली में हुआ |
इंडिया का न्यूज मालिक रजत शर्मा है | टीवी चेनल की शुरुआत सबसे पहले रजत शर्मा और उनकी पत्नी रितु धवन ने 20 मई 2004 में किया था और इंडिया टीवी इंडिपेंडेंट न्यूज सर्विस कम्पनी की सहायक कम्पनी है |
जाने टेलीविजन बाजार में कितने तरह के उपलब्ध है?
आज कल के चलते समय में टीवी बाजर में 5 प्रकार के उपलब्ध है जो इस तरह से है |
(1)CRT TV
यह टीवी वैक्यूम ट्यूब एक छवि बनाने के किए एक स्क्रीन पर इलेक्ट्रोनो को प्रोजेक्ट करता है तथा CRT की फूल फॉर्म ‘cathode-ray tube‘है |
(2) LCD TV
LCD की फूल फॉर्म ‘Liquid Crystal Display‘ है हिंदी भाषा में इसका अर्थ “द्रव क्रिस्टल प्रादर्शी” होता है , एलसीडी को सन 1888 में discover किया गया था, और तब से लेकर अभी तक इसका इस्तमाल धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है |
(3)Plasma TV
प्लाज्मा टीवी बनने की शुरुआत सन् 1990 में हुई थी |जबकि इस टीवी को लोंच होते होते अधिक समय लग गया था प्लाज्मा टीवी एक प्रकार का ‘हाईडेफिनेशन टीवी’ (एचडीटीवी) होता है, जो कि प्रायः प्रचलित कैथोड किरण दूरदर्शी का विकल्प हैं।
(4)LED TV
LED की फूल फॉर्म ‘Light-emitting diode’ है LED tv आज के जमाने में एक नई तकनीक पर निर्भर करता है इस tv में चित्र बिजली के जवाब में प्रकाश उत्सर्जित करता है जो की चित्र के रूप में हमे स्क्रीन पर दिखते है |
(5)OLED TV
OLED की फूल फॉर्म Organic Light-Emitting Diode है यह भी LED tv का एक प्रकार है इसमें flat light emitting technology होती है |
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना की टेलीविजन का अविष्कार किसने किया साथ ही आपने टेलीविजन के आविष्कार से सम्बन्धित सारी बाते जानी हैं |
यह भी पढ़े :- Mera mobile number kya hai-मेरा मोबाईल नंबर क्या है ?
#tag- television ka invented, Television ka avishkar kisne kiya
Nice article