Telephone ka avishkar kisne kiya – टेलीफ़ोन का आविष्कार किसने किया ?

Telephone-Telephone ka avishkar kisne kiya

Telephone ka avishkar kisne kiya :- हेल्ल्लो दोस्त इस पोस्ट में आप जानेंगे की टेलीफोन का अविष्कार किसने किया ?

टेलीफोन (Telephone) एक टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस है इसकी सहायता से एक दूसरे से दूर होते हुए भी दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में बात कर सकते हैं आज टेलीफोन की वजह से ही हम विश्व में कही भी आसानी से किसी से भी बाते कर सकते है और अपना सन्देश दे सकते है

Table of Contents

भले ही आज मोबाईल फोन दूरदर्शन का आधुनिक साधन हो लेकिन मोबाईल फोन की शुरुआत भी टेलीफोन के एडवांस रूप वायरलेस टेलीफोन से हुई है

Telephone ka avishkar kisne kiya-टेलीफोन का आविष्कार किसने किया?

टेलीफोन दूरदर्शन एक आधुनिक साधन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे सूचनाओं को किसी दूसरे के पास भेज सकते है Telephone ka avishkar kisne kiya? टेलीफोन का आविष्कार 2 जून 1887 में स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) ने किया था |

Query :- टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ?– Telephone ka avishkar 2 जून 1887 में हुआ

जाने भारत में टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ?

इंग्लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड को सरकार ने मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए अपने पहले के फैसले के खिलाफ एक लाइसेंस दिया, उसके बाद सन् 1881 पहली औपचारिक टेलीफोन सेवा की स्थापना हुई थी भारत में टेलीफोन का आविष्कार 28 जनवरी 1882 में हुआ |

Query :-देश में औपचारिक टेलीफोन सेवा की स्थापना कब हुई?-देश में औपचारिक टेलीफोन की स्थापना सन् 1881 में हुई

यह भी पढ़े :- टेलीविजन का आविष्कार भी जाने

भारत में पहला मोबाईल फोन कब आया?

आप कल सभी के पास स्मार्टफोन होना आम बात हो गई है लेकिन सबसे पहले टेलीफोन का इस्तेमाल किया जाता था मोबाईल टेलीफोन का ही एक रूप है जबकि स्मार्टफोन से पहले एक मोबाईल फोन आया था उसे आज कल किपेड़ के फोन नाम से अधिक लोग जानते है

जबकि मोबाईल फोन(किपेड़) में मैसेंजिंग और कॉलिंग के अलावा कुछ और फीचर्स उपलब्ध नही थे लेकिन इस मोबाईल फोन का उपयोग कई देशो में बहुत पहले शुरू हो गया था |

भारत में पहला मोबाईल फोन कब आया?-सबसे पहले मोबाइल फोन सन् 1983 में मोटोरोल कम्पनी ने लोंच किया था उसके बाद भारत में मोबाइल फोन सन् 1995 में आया

Query :- 1995 में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कम्पनी के संस्थापक कौन थे?-श्री भूपेंद्र कुमार मोदी जी थे

जाने भारत में पहली मोबाइल कॉल किसने की थी?

पहली मोबइल कॉल दूरदर्शन मंत्री सुखाराम जी के द्वारा 13 जुलाई सन् 1995 में की गई थी

Query :- मंत्री सुखराम ने पहला मोबाइल कॉल किसको किया था?-मंत्री सुखाराम जी ने पहला मोबाइल कॉल वेस्ट बंगाल के मुख्य मंत्री ज्योति वासु को किया था

वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

कहाँ जाता है वैज्ञानिक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म स्कॉटलैंड में 3 मार्च 1847 में हुआ था और इसकी मृत्यु 2 अगस्त 1922 हुई थी तथा इनके पिता प्रोफेसर थे जबकि उनकी माँ गृहणी थी |

ग्राहम बेल की माता और पत्नी बहरी थी इसी की वजह से ग्राहम बेल को ध्वनी विज्ञान में रूचि थी

टेलीफोन का क्या महत्व है?

टेलीफोन एक दूरदर्शन संचार का साधन है और यह एक प्रकार से सस्ता भी है लेकिन टेलीफोन के द्वारा हम कुछ सैकंडो में सुचना या खबर दुनिया के किसी भी स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचा देता है टेलीफोन के द्वारा किसी से भी वार्ता करने में कोई समस्या नही आती है |

टेलीफोन संचार क्या है?

टेलीफोन एक प्रकार से दूरदर्शन का उदाहरण है टेलीफोन के द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच बात चित करने के काम आता है विश्व भर में यह सर्वाधिक प्रचलित घरेलू उपकरण है

Conclusion

हम आशा करते है कि आज आप ने टेलीफोन के बारे में तथा टेलीफोन का आविष्कार किसने किया जाना है इससे आप टेलीफोन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त की होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेन्ट एवं शेयर जरुर करे धन्यवाद

2 thoughts on “Telephone ka avishkar kisne kiya – टेलीफ़ोन का आविष्कार किसने किया ?”

Leave a Comment