भौतिक विज्ञान के प्रश्नों से सम्बंधित प्रश्नोतरी – 03
ये सभी प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुत उपयोगी रहेंगे | हमारा यही प्रयास है की आपके लिए बेहतर प्रश्नों की Quiz दे सके |
Physics Question Quiz
ध्वनि (SOUND)
- ध्वनि एक तरंग है जो वस्तु के कम्पन से उत्पन्न होती है और आगे बढती है तथा हमारे कान में संवेदना उत्पन्न करती है |
- ध्वनि तरंग :- वे तरंगे जो ध्वनि का संचारण करती है, ध्वनि तरंग कहलाती है |
- यह केवल अनुदैर्ध्य तरंग ही होती है |
- ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है यही कारण है कि चन्द्रमा पर ध्वनि नही सुनी जा सकती है |
ध्वनि तरंगो का आवृत्ति परिसर
यांत्रिक तरंगो को उनके आवृत्ति परिसर के आधार पर मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया जा सकती है
- श्रव्य तरंगे :- श्रव्य तरंगे वे यांत्रिक तरंगे है,जिनकी आवृत्ति का परिसर 20 हट्र्ज से लेकर 20,000 हट्र्ज तक होता है इन तरंगो को हमारे कान सुन सकते है |
- अवश्रव्य तरंगे :- अवश्रव्य तरंगे वे यांत्रिक तरंगे है,जिनकी आवृत्ति 20 हट्र्ज से कम होती है ये तरंगे हमें सुनाई नही देती है हमारे ह्दय के धडकन की आवृत्ति अवश्रव्य तरंगो के समान होती है
- पराश्रव्य तरंगे :- पराश्रव्य तरंगे वे अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंगे है,जिनकी आवृत्ति 20,000 हट्र्ज से अधिक होती है जब कुछ पदार्थो जैसे क्वाट्ज, जिंक ऑक्साइड के क्रिस्टलों पर प्रत्यावर्ती वोल्टेज आरोपित किया जाता है तो उनके कम्पन से भी पराश्रव्य तरंगे उत्पन्न होती है |
सोनार (SONAR-SOUND Navigation Ranging) एक ऐसी विधि है,जिसके द्वारा समुन्द्र में डूबी हुई वस्तुओं का पता लगाया जाता है |
ध्वनियों के लक्षण
- तीव्रता:- तीव्रता ध्वनि का वह लक्षण है,जिसके कारण हमें कोई ध्वनि धीमी अथवा तेज सुनाई देती है |
- कम्पन का आयाम जितना अधिक होगा,ध्वनि की तीव्रता उतनी ही अधिक होगी |
- ध्वनि की तीव्रता डेसीबल में मापी जाती है |
- तारत्व – तारत्व ध्वनि का वह लक्षण है,जिसके कारण ध्वनि को मोटी या पतली कहते है |
- ध्वनि का तारत्व उसकी आवृत्ति पर निर्भर करता है अधिक आवृत्ति की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है शेर की दहाड़ तथा मच्छर की भिनभिनाहट में, मच्छर की भिनभिनाहट का तारत्व अधिक होता है
- गुणता- गुणता ध्वनि का वह लक्षण है,जो समान तीव्रता एवं समान आवृत्तियों की ध्वनियों में अन्तर स्पष्ट करता है |
- ध्वनि का वेग – ध्वनि का वेग ठोस में अधिकतम, द्रव में उससे कम और गैस में सबसे कम होता है |
ध्वनि वेग पर विभिन्न कारकों का प्रभाव
- ताप का प्रभाव- माध्यम का तापक्रम बढ़ने पर ध्वनि का वेग बढ़ता है 0०C पर शुष्क वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है जल में ध्वनि की चाल लगभग 1450 मीटर प्रति सेकेंड होती है |
- दबाव का प्रभाव- स्वतंत्र(कोई प्रभाव नही)
- घनत्व का प्रभाव- ठोस एवं द्रव में घनत्व का मान बढ़ने पर ध्वनि का वेग बढ़ता है, जबकि गैसों में घनत्व बढ़ने पर यह घटता है यही कारण है कि हाइड्रोजन में ध्वनि का वेग CO2 में ध्वनि के वेग से अधिक होता है |
- हवा का प्रभाव – हवा के विपरीत दिशा में वेग घटता है, जबकि हवा की दिशा में वेग बढ़ता है |
- आर्द्रता का प्रभाव- आर्द्रता बढ़ने पर ध्वनि का वेग बढ़ता है चूँकि आर्द्र वायु में ध्वनि की चाल शुष्क वायु की अपेक्षा अधिक होती है, इसलिए वर्षा ऋतु में रेल के इंजन, सायरन आदि की आवाज, ग्रीष्म ऋतु की अपेक्षा अधिक दूर तक सुनाई देती है |
- विभिन्न माध्यमों में ध्वनि का वेग- रबर :54 मी/से. (0०C), लोहा :5130 मी/से. (20०C), तांबा :3560 मी/से. (20०C), हाइड्रोजन : 1286 मी/से. (0०C), वायु : 333.3 मी/से. (0०C), जल : 1450 मी/से. (15०C), ऑक्सीजन : 317 मी/से. (0०C)
ध्वनि का परावर्तन :-
जब ध्वनि तरंगे एक माध्यम से चलकर दूसरे माध्यम के पृष्ठ से टकराती है तो टकराने के पश्चात् पहले माध्यम में वापस लौट आती है, इसे ध्वनि का परावर्तन कहा जाता है |
- श्रव्यता सीमा :- मानव कान उन्ही ध्वनि तरंगो को सुन सकता है, जिनकी आवृत्ति 20HZ से 20,000HZ बीच रहती है अत: इस परास को श्रव्यता सीमा कहते है 20,000 HZ से ऊपर की आवृत्ति वाली तरंगों का पराश्रव्य तथा 20 HZ से कम आवृत्ति वाली तरंगों को अवश्रव्य तरंगे कहते है |
- प्रतिध्वनि :- ध्वनि का किसी विस्तृत अवरोध से परावर्तित होकर उसके पुनः सुने जाने की घटना को प्रतिध्वनि कहते है स्पष्ट प्रतिध्वनि के लिए परावर्तन अवरोध की न्यनूतम दूरी=16.5 मीटर |
- विवर्तन :- किसी अवरोध के कारण तरंगों का दिशा परिवर्तन विवर्तन कहलाता है ध्वनि तरंग में विवर्तन सबसे स्पष्ट होता है |
- डॉप्लर प्रभाव :- सापेक्ष गति के कारण स्रोत एवं श्रोता के मध्य आवृत्ति के होने वाले आभासी परिवर्तन की घटना को डॉप्लर प्रभाव कहते है |
‘स्रोत एवं श्रोता के बीच की दूरी’ बढ़ने पर आभासी आवृत्ति वास्तविक आवृत्ति से घटती तथा निकट आने पर बढती है |
- प्रभाव की शर्ते :- (1) स्रोत एवं श्रोता के बीच सापेक्ष गति |
(2) ध्वनि के वेग को ध्वनि स्रोत के वेग से अधिक होना चाहिए |
- अपवाद :- सुपरसोनिक विमान, जिनकी गति ध्वनि की गति से अधिक होती है |
मैक संख्या = ध्वनि के स्रोत का वेग/ध्वनि का वेग
सुपरसोनिक विमान के लिए मैक संख्या>1.
[ays_quiz id=’8′]
यहाँ भी पढ़े :- टीकाकरण ,,,,,, पदार्थ की अवस्थाएँ ,,,,,,,, कम्प्यूटर
2 thoughts on “Physics Question Quiz”