khatu shyam mandir

khatu shyam mandir(खाटू श्याम मन्दिर)

हम आज के इस आर्टिकल में खाटू श्याम मन्दिर, खाटू श्याम मन्दिर कहाँ स्थित है तथा खाटू वाले बाबा के दर्शन कैसे करे, बाबा के दर्शन करने के लिए कैसे जाये पूरी जानकारी देखेंगे|

खाटू श्याम मन्दिर के मुख्य मार्ग

खाटू श्याम जी मन्दिर(khatu shyam ji mandir) सीकर तथा जयपुर हाइवे के बीच स्थित है|

खाटू श्याम जी हिन्दु भक्तों का प्रसिद्ध या लोकप्रिय मन्दिर(तीर्थ स्थल) है|

बाबा खाटू वाले का मन्दिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित है|

खाटू श्याम बाबा का मन्दिर राजस्थान राज्य के हिन्दुओं के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसे श्याम सरकार भी कहते है|

जाने खाटू श्याम कब जाना चाहिए?( khatu shyam mandir)

श्री खाटू श्याम के दर्शन के लिए लोग हर दिन आते जाते रहते है वैसे तो अगर आप श्याम बाबा के दर्शन करना चाहते है, तो हर माह की एकादशी को बहुत दूर जैसे की राज्य के लोग हजारों की संख्या में बाबा के दर्शन के लिए आते है

श्याम बाबा के दर्शन दर्शन के लिए कई हजारों की संख्या में लोग होली एक दूसरे दिन बाबा के दर्शन के लिए आते है| और हमारे बाबा श्याम, हारे का सहारा नारे लगाते लाखों लोग दर्शन के लिए खाटू श्याम(khatu shyam) मेले के समय आते है और खाटू श्याम बाबा का मेला अधिकतर हर वर्ष के मार्च के महीने में लगता है जिसमे लोग देश-विदेशों से दर्शन के लिए आते है|

खाटू श्याम मन्दिर कैसे पहुंचे

दोस्तों आप खाटू श्याम मन्दिर के दर्शन करना चाहते है तो ट्रेन, बस, पैदल तथा सड़क मार्ग द्वारा खाटू श्याम मन्दिर पहुंच सकते है| खाटू श्याम मन्दिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले में तथा जयपुर हाइवे के बीच स्थित है|

श्री खाटू श्याम बाबा मन्दिर के दर्शन तथा महत्वपूर्ण जानकारी
  1. खाटू श्याम मन्दिर(khatu shyam mandir) भारत देश के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित है|
  2. खाटू श्याम बाबा को हारे के सहारा बाबा के नाम से भी फुकारा जाता है|
  3. खाटू श्याम बाबा का मन्दिर रींगस से लगभग 17 किलो मीटर दूर है|
  4. हमारे बाबा खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में भी जाने जाते है|
  5. खाटू श्याम मन्दिर दिल्ली से लगभग 266 किलोमीटर दूर है|
  6. खाटू श्याम मन्दिर जयपुर से 80 किलोमीटर दूर है|

यहाँ भी पढ़े :- computerskillup

खाटू श्याम मन्दिर खुलने और बंद होने का समय(khatu shyam mandir open)

श्री खाटू श्याम मन्दिर हर एकादशी को 24 घंटे खुला रहता है|

मोसम अनुसार खुलने का समय बंद करने का समय
शीतकाल प्रातः 5:30 बजे, साय 4:30 बजे दोपहर 1:30 बजे, रात्रि 9:30 बजे
गीष्मकाल प्रातः 4:30 बजे, साय 4:30 बजे दोपहर 1:30 बजे, रात्रि 10:00 बजे

khatu shyam mandir-खाटू श्याम मन्दिर की आरती का समय

ग्रीष्मकाल का समय :-

आरतीग्रीष्मकाल में
भोग आरती दोपहर 12:30 बजे
मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे
शयन आरती रात्रि 10:00 बजे
श्रृंगार आरती प्रातः 7:00 बजे
संध्या आरती सांय 7:30 बजे

शीतकाल का समय :-

आरती शीतकाल में
मंगला आरती प्रातः 5:30 बजे
संध्या आरती सांय 6:30 बजे
भोग आरती दोपहर 12:30 बजे
शयन आरती रात्रि 9:30 बजे
श्रृंगार आरती प्रातः 8:00 बजे

यहाँ भी पढ़े :- कैलादेवी

1 thought on “khatu shyam mandir”

Leave a Comment