इंदिरा गांधी का जीवन परिचय-Indira Gandhi Biography

जी दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इंदिरा गांधी का जीवन परिचय (Indira Gandhi Biography), इंदिरा गांधी का जन्म और मृत्यु, इंदिरा गांधी का असली नाम, इंदिरा गांधी ची माहिती, इंदिरा गांधी जीवन परिचय इन हिंदी तथा इंदिरा गांधी चित्र आदि जानने वाले है

इंदिरा गांधी का जीवन परिचय || Indira Gandhi Biography in hindi

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में पहचान रखने वाली इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय काफी रोचक हैं| उन्होंने 1966 से लेकर 1977 तक और 1980 से लेकर मृत्यू तक देश के प्रधानमंत्री का पदभार सम्भाला था, उनका इंदु से लेकर इंदिरा और फिर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर ना केवल प्रेरणादायी हैं, बल्कि भारत में महिला सशक्तिकरण के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय भी हैं

इंदिरा गाँधी के द्वारा बनायी गयी वानर सेना (Indira Gandhi Vanar Sena)

जब इंदिरा गाँधी 12 या 14 वर्ष की थीं, तो उन्होंने कुछ बच्चों के साथ वानर सेना बनाई और उसका नेतृत्व किया, इसका नाम बंदर ब्रिगेड रखा गया था जो कि बंदर सेना से प्रेरित था, जिसने महाकाव्य रामायण में भगवान राम की सहायता की थी, उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बाद में इस समूह में 50,000 से लेकर 60,000 युवा क्रांतिकारियों को भी शामिल किया गया, जिन्होंने बहुत से आम-लोगों को संबोधित किया, झंडे बनाए, संदेश दिए और प्रदर्शनों के बारे में जानकारी आम-जनता तक पहुचाई, ब्रिटिश शासन के होते हुए ये सब करना एक जोखिम भरा उपक्रम था, लेकिन इंदिरा स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने से खुश थी|

आमेर किले का इतिहास एवं किले से जुड़ी रोचक जानकारी

इंदिरा गांधी का जन्म और मृत्यु (Birth and death of Indira Gandhi)

इंदिरा गांधीसन
जन्म19 नवंबर 1917
मृत्यु13अक्टूम्बर 1984
Birth and death of Indira Gandhi

इंदिरा गांधी का जन्मस्थान तथा पारिवारिक जानकारी (Birthplace and family information of Indira Gandhi)

पारिवारिक जानकारी नाम
जन्मस्थानइलाहबाद,उत्तर प्रदेश
पिता का नाम जवाहरलाल नेहरु
माता का नाम कमला नेहरु
पति फ़िरोज़ गांधी
पुत्रराजीव गांधी और संजय गांधी
पुत्र वधुएँसोनिया गांधी और मेनका गांधी
पौत्रराहुल गांधी और वरुण गांधी
पौत्रीप्रियंका गांधी
Indira Gandhi Biography

इंदिरा का जन्म देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले मोतीलाल नेहरु के परिवार में हुआ था, इंदिरा के पिता जवाहरलाल एक सुशिक्षित वकील और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय सदस्य थे, वो नेहरूजी की इकलौती सन्तान थी, इंदिरा अपने पिता के बाद दूसरी सर्वाधिक कार्यकाल के लिए कार्यरत रहने वाली प्रधानमंत्री हैं, इंदिरा में बचपन से ही देशभक्ति भावना थी, उस समय भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन की एक रणनीति में विदेशी ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार करना भी शामिल था, और उस छोटी सी उम्र में, इंदिरा ने विदेशी वस्तुओं की होली जलते देखी थी, जिससे प्रेरित होकर 5 वर्षीय इंदिरा ने भी अपनी प्यारी गुड़िया जलाने का फैसला किया, क्योंकि उनकी वह गुडिया भी इंग्लैंड में बनाई गई थी|

इंदिरा गांधी का विवाह एवं पारिवारिक जीवन (Marriage and family life of Indira Gandhi)

इंदिरा जब इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्य बनी, तो उनकी मुलाक़ात फिरोज गांधी से हुई. फिरोज गाँधी तब एक पत्रकार और यूथ कांग्रेस के महत्वपूर्ण सदस्य थे, 1941 में अपने पिता की असहमति के बावजूद भी इंदिरा ने फिरोज गांधी से विवाह कर लिया था, इंदिरा ने पहले राजीव गांधी और उसके 2 साल बाद संजय गांधी को जन्म दिया|

Indira Gandhi Biography-इंदिरा का विवाह फिरोज गान्धी से जरुर हुआ था, लेकिन फिरोज और महात्मा गांधी में कोई रिश्ता नहीं था, फिरोज उनके साथ स्वतंत्रता के संघर्ष में साथ थे, लेकिन वो पारसी थे, जबकि इंदिरा हिन्दू, और उस समय अंतरजातीय विवाह इतना आम नहीं था, दरअसल, इस जोड़ी को सार्वजनिक रूप से पसंद नहीं किया जा रहा था, ऐसे में महात्मा गांधी ने इस जोड़ी को समर्थन दिया और ये सार्वजनिक बयान दिया, जिसमें उनका मीडिया से अनुरोध भी शामिल था “मैं अपमानजनक पत्रों के लेखकों को अपने गुस्से को कम करने के लिए इस शादी में आकर नवयुगल को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करता हूं” और कहा जाता हैं कि महात्मा गांधी ने ही राजनीतिक छवि बनाये रखने के लिए फिरोज और इंदिरा को गाँधी लगाने का सुझाव दिया था|

श्रीमती इंदिरा गांधी का जीवन परिचय(Indira Gandhi Biography) से सम्बन्धी अन्य बाते

  • 27 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरु की मृत्यु के बाद इंदिरा ने चुनाव लड़ने का निश्चय किया और वो जीत भी गयी|
  • उन्हें लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मंत्रालय दिया गया|
  • 1959 में इंदिरा को इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी का प्रेसिडेंट चुना गया था|
  • इंदिरा गांधी जवाहर लाल नेहरु की प्रमुख एडवाइजर टीम में शामिल थी|
  • इंदिरा अपने पिता के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गयी थी|
  • स्वतंत्रता के बाद इंदिरा गांधी के पिता जवाहर लाल नेहरु देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे|

इंदिरा गाँधी के अवार्ड्स

इंदिरा गांधी को 1971 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, 1972 में उन्हें बांग्लादेश को आज़ाद करवाने के लिए मेक्सिकन अवार्ड से नवाजा गया. फिर 1973 में सेकंड एनुअल मेडल एफएओ (2nd Annual Medal, FAO) और 1976 में नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा हिंदी में साहित्य वाचस्पति का अवार्ड दिया गया|

इंदिरा को 1953 में यूएसए में मदर्स अवार्ड भी दिया गया, इसके अलावा डिप्लोमेसी के साथ बेहतर कार्य करने के लिए इसल्बेला डी’एस्टे अवार्ड ऑफ़ इटली (Islbella d’Este Award of Italy) मिला, उन्हें येल यूनिवर्सिटी के होलैंड मेमोरियल प्राइज से भी सम्मानित गया|

2 thoughts on “इंदिरा गांधी का जीवन परिचय-Indira Gandhi Biography”

  1. I’ll immediately snatch your rss as I can noot in finding
    your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service.
    Do you have any? Kindly let me recognise so thaat I may just subscribe.
    Thanks.

    Reply

Leave a Comment