ग्राफ़िक्स डिज़ाइन इन हिंदी _ Graphics Design In Hindi

ग्राफ़िक्स डिज़ाइन इन हिंदी _ Graphics Design In Hindi:-

आपके मन में ग्राफिक्स डिजाईन को लेके बहुत से प्रश्न हो सकते है जैसे ग्राफिक्स डिजाईन क्या होता है , एक अच्छा ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बने, ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के लिए कितना समय लगता है , ग्राफिक्स डिजाईन में कोन कोन से सॉफ्टवेयर काम में आते है , भारत में ग्राफिक्स डिज़ाइनर की कितनी आय होती है , ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनके कितना कमाया जा सकता है ?

ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के क्या क्या फायदे होते है? तो आज इस पोस्ट में आप ग्राफिक्स डिजाईन के बारे सभी जानकारी प्राप्त करेंगे ग्राफिक्स डिजाईन से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह पोस्ट पूरी पढनी होगी

आज के समय में अगर ग्राफिक्स डिजाईन की बात करे तो सभी क्षेत्रो में इसका उपयोग होता है अगर आप ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा है

ग्राफिक्स डिजाईन में आप एक बेहतर करियर बना सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है अगर आप ग्राफिक्स डिजाईन एक कैरियर तौर पे नहीं करना चाहते तो भी आपको ग्राफिक्स डिजाईन जरूर सीखनी चाहिए

ग्राफिक्स डिजाईन की सहायता से आप अपने व्यापार को और बेहतर कर सकते है क्योकि व्यापार का प्रचार करने के लिए जो पम्पलेट और इमेजेज बनेगी बह आप ग्राफिक्स की सहायता से ही बना सकते हो

और काफी पैसा बचा सकते हो आएये जानते है की ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा

ग्राफिक्स डिज़ाइनर का क्या काम होता है ?Graphics designer kaise bane?

अगर आप सोच रहे की ग्राफिक्स डिज़ाइनर का काम क्या होता है?  तो एक  ग्राफिक्स डिजाईन में आपको कोई विचार या सन्देश अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगो तक पहुचना होता है जिससे लोगो को उस  वस्तु या विचार की तरफ आकर्षित किया जा सके और अपनी बात लोगो तक पंहुचा सके

इसमे आपको ग्राफिक्स डिजाईन टूल की सहायता से अपने सन्देश को एक इमेज का रूप देना होता है इसे ही ग्राफिक्स डिजाईन कहा जाता है और यही काम होता है एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर का | अब आप समझ गए होंगे की एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर का क्या काम होता है

ग्राफिक्स डिज़ाइन कोर्स कितने साल का होता है? Graphics design course kitne saal ka hota hai ?

अगर आप ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स किसी इंस्टिट्यूट से करते है तो आप इसे 6 month भी कर सकते है

Graphic Design  आप किस किस Course से कर सकते हैं?

आप Graphic Designing ऐसे बहुत सारे Course से कर सकते हैं जैसे:-

  • BFA
  • BSC Multimedia
  • M.A Graphic Design
  • PG Diploma in Graphic Animation
  • Diploma in Graphic Design
  • MFA
  • Certificate in Three D Animation

1. BFA

BFA (Bachelor Of Fine Arts)

इसे आप 12th पास करने के बाद कर सकते है BFA एक Undergraduate Degree Course होता है इस Course  की सहायता  से हमें Visual Art और Performing Art के बारे में सीखने को मिलता है

  • Visual art में हमें Photography, Painting, Animation, Literature आदि के बारे में बताया ज
  • Performing Art में हमें Acting, Dancing, Singing आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

BFA कम से कम 3 या 4 साल का Course होता है। लेकिन बहुत  से college इसे 3 साल में ही खत्म कर देती है लेकिन कई College में यह Course 4 साल का होता है।

2. BSc Multimedia (Bachelor of Science in Multimedia)

इसे आप 12th पास करने के बाद कर सकते है| यह एक Undergraduate Degree Course  होता है जो कि कम से कम 3 साल का होता है। इस Course में हमें multimedia से related चीजों के बारे में बताया जाता है जैसे Audio, Video ,Sound, Graphic , Animation आदि ।

3. M.A. Graphic Design (Master of Arts in Graphic Design) 

यह एक Postgraduate Degree Course होता है जो कि पूरे 3 साल का होता है। इसे करने के बाद आपको बहुत सी job मिल सकती है जैसे Teacher, Lecturer, Graphic Designer, Freelance Designer, Picture Editor ओर Design Manager आदि।

4. PG Diploma in Graphic Animation 

यह एक Postgraduate Diploma Course होता है जो कि कम से कम 1 से 2 साल का होता है। इस course  के द्वारा आप Animator, Multimedia Programmer, Printmaker, Graphic Designer, Illustrator, Advertising Art Director और भी कई प्रकार की job कर सकते हैं।

5. Diploma in Graphic Design

यह एक Diploma Course है जो कि 1 साल का होता है इसमें आपको Graphics Principle ,Typographic Design, Visual Communication, Principles of Management, Team Management आदि चीजों के बारे में पढ़ाया और बताया जाता है।

6. MFA (Master of Fine Arts)

यह एक Postgraduate Degree Course होता है जोकि 2 साल का होता है।

इस Course में आपको Designing, Painting, Gaming आदि तरह की कलाकृतियां सिखाई जाती है।

7. Certificate in Three D Animation

इस Diploma Course में आपको  3 से 6 महीने तक का समय लगता होता है। इस Course की फीस ज्यादा तो नहीं होती मगर फिर भी कम से कम 15000 से 25000 के बीच होती है।

इसमे आप 3D Image  ,3D Video बनाना आदि सीखते है |

ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बने ? Graphics desiner kaise bane ?

अगर आप भी ग्राफ़िक्स डिजाईन की फील्ड में एक बेहतर और सफल ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा क्योकि ग्राफिक्स डिजाईन एक ऐसा क्षेत्र है जहा आप टेक्निकल चीजे सीखने से ही एक अच्छे और सफल ग्राफिक्स डिज़ाइनर नहीं बन सकते |

एक सफल ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के लिए आपमें क्रिएटिविटी होनी चाहिए साथ ही आपको आपकी  कलात्मक क्षमता का अच्छा अभ्यास और अनुभव आपको इस क्षेत्र में सफल बना सकता है

अगर आपको चित्रकारी करना पसंद है तो आप इस फील्ड में एक बेहतर करियर बना सकते है और इस फिल्ड में करियर बनाना आपका एक अच्छा निर्णय हो सकता है

एक सफल ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बने? || Graphics design in hindi

अगर आप सोच रहे है की एक अच्छा और सफल ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करना होगा तो हमने कुछ बिंदु दिए हुए है आप इनका अभ्यास करके एक अच्छे ग्राफिक्स डिज़ाइनर बन सकते हो

  • आपको ड्रोविंग करने की आदत डालनी चाहिए
  • आपको हमेशा कुछ क्रिएटिविटी और नया सीखने पर ध्यान देना होगा

Conclusion

इस पोस्ट में आपने ग्राफिक्स डिजाईन के बारे में बहुत कुछ जाना है में आशा करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे वे भी ग्राफिक्स डिजाईन में अपना बेहतर कैरियर बना सके

#graphics design in hindi

Leave a Comment