Dragon fruit in Hindi :- खेती में अधिक आमदनी के लिए कृषि विशेषज्ञ किसानो को गैर -पारम्परिक खेती करने की सलाह देते हैं | ऐसी ही एक खेती होती है ड्रैगन फ्रूट की खेती
Table of Contents
- ड्रैगन फ्रूट की कीमत क्या है?
- ड्रैगन फ्रूट कितने दिन में तैयार होता है?
- ड्रैगन फ्रूट के पौधे कहाँ मिलेंगे?
- ड्रैगन फ्रूट को हिंदी में क्या कहते हैं?
- ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का साइंटिफिक नाम
- ड्रैगन फ्रूट में कौन से विटामिन होते हैं?
- ड्रैगन फ्रूट खाने से क्या क्या फायदे होते हैं?
- ड्रैगन फ्रूट को कैसे खाते हैं?
- Conclusion
कृषि विशेषज्ञो के मुताबिक , इस समय एक किलो ड्रैगन फ्रूट 350 रूपये में बिक रहा है | किसान इसकी खेती करके अपनी आय में इजाफा कर सकते है | इसकी खेती और रख-रखाव में ज्यादा खर्च नहीं आता है
क्योकि रासायनिक खादों का प्रयोग इसमे नहीं किया जाता है इसकी खेती के लिए गोबर और जैविक खाद का प्रयोग करते है इसी कारण इसकी खेती करने में ज्यादा खर्च नहीं आता है
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक , ड्रैगन फ्रूट का पौधा एक बार लगाने के बाद 25 से 30 साल तक फल देता रहता है आप एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करके 10 से 15 लाख तक आमदनी कर सकते है |
ड्रैगन फ्रूट की कीमत क्या है?
ड्रैगन फ्रूट – Dragon fruit के एक पौधे से 8 से 10 फल प्राप्त होते हैं. 200 से 500 ग्राम वजनी इन फलों की सीजन में 300 से 400 रुपये प्रति किलो की कीमत मिल जाती है. ये आसानी से खेत से ही बिक जाता है
ड्रैगन फ्रूट कितने दिन में तैयार होता है?
मानसून के मोसम में ड्रैगन फल तैयार होता है। ड्रैगन फल के पौधे को एक बार लगाने के बाद 25 साल तक उत्पादन मिल सकता है। मानसून के चार माह में प्रत्येक 40 दिनों के अंतराल में फल पकते हैं। ड्रैगन फ्रूट दो तरह का होता है – एक सफेद गूदे वाला और दूसरा लाल गूदे वाला
ड्रैगन फ्रूट के पौधे कहाँ मिलेंगे?
वर्तमान में ड्रैगन फ्रूट ( Dragon fruit ) ज्यादातर कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पैदा किया जाता है इसकी खेती (Dragon Fruit farming) के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है. इसे विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है
ड्रैगन फ्रूट को हिंदी में क्या कहते हैं?
ड्रैगन फ्रूट को हिंदी में पिताया के नाम से जाना जाता है। इसका रंग हल्का गुलाबी होता है। यह स्वाद में तरबूजे और किवी की तरह लगता है।
Query :- ड्रैगन फ्रूट स्वाद में कैसा होता है ? – ड्रैगन फ्रूट स्वाद में तरबूजे और किवी की तरह लगता है।
ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का साइंटिफिक नाम
ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का साइंटिफिक नाम हिलोसेरस अंडस (Hiloceras Undus) है ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका (South America) में पाया जाता है. इसके तने गूदेदार और रसीले होते हैं
Query :- ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का साइंटिफिक नाम क्या है ? – ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) का साइंटिफिक नाम हिलोसेरस अंडस (Hiloceras Undus) है
ड्रैगन फ्रूट में कौन से विटामिन होते हैं?
ड्रैगन फ्रूट में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है | ड्रैगन फ्रूट के सेवन से मुंहासों को कम करने, ड्राई स्किन का इलाज करने के लिए और मुंहासों को कम करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं |
ड्रैगन फ्रूट खाने से क्या क्या फायदे होते हैं?
ड्रैगन फ्रूट खाने से हमें बहुत फायदे मिलते है ड्रैगन फ्रूट का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है ड्रैगन फ्रूट खाने के फायदे निम्न है –
डायबिटीज व हृदय के लिए फायदेमंद है ड्रैगन फ्रूट :- ड्रैगन फ्रूट में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ फ्लेवोनोइड, फेनोलिक एसिड, एस्कॉर्बिक एसिड और फाइबर (Flavonoids, Phenolic Acid, Ascorbic Acid And Fiber) पाए जाते हैं जो शरीर में ब्लड शुगर (Blood Sugar) की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं
ड्रैगन फ्रूट एंटीऑक्सीडेंट गुणों (Antioxidant Properties) से भरपूर फल जो हृदय रोग (Heart Disease) में बहुत लाभदायक होता है
ड्रैगन फ्रूट एंटीट्यूमर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कैंसर के होने का खतरा कम करता है ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाले ये खास गुण महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से बचाते हैं.
ड्रैगन फ्रूट में कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा पाई जाती है इसे खाने से हड्डियों और दांतों को मजबूती (Benefits Of Dragon Fruit) मिलती है
ड्रैगन फ्रूट में आयरन की मात्रा पाई जाती है, जो गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है.
ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाले फाइबर और विटामिन पेट संबंधी विकारों जैसे- पाचन क्रिया जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर सिद्ध होते हैं, जिससे भूख बढती है |
ड्रैगन फ्रूट को कैसे खाते हैं?
ड्रैगन फ्रूट को आप काटकर खा सकते है इसे ठंडा करके भी खाया जा सकता है। इसे फ्रूट चाट या सलाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्रैगन फ्रूट को आप मुरब्बा, शेक ,कैंडी या जेली बनाने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना की ड्रैगन फ्रूट क्या है साथ ही ड्रैगन फ्रूट के खाने के फायदे भी आपने जाने है | हम आशा करते है की इस पोस्ट में आपने ड्रैगन फ्रूट के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त की है और यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी
#tag – Dragon fruit in Hindi , Dragon fruits Benefits
यह भी पढ़े :- Disneyland hong kong
2 thoughts on “Dragon fruit in Hindi”