कैमरा क्या है?-Camera ka avishkar kisne kiya
Camera ka avishkar kisne kiya-कैमरा का आविष्कार किसने किया? – आज की इस पोस्ट में हम आपको कैमरा से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है साथ में Camera ka avishkar kisne kiya और कैमरा कितने प्रकार का होता है इस पोस्ट में पढ़ेंगे |
कैमरा शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है और यह शब्द लैटिन के “camera obscura”(कैमरा ऑब्स्क्योरा) से आया है जिसका अर्थ होता है कि अँधेरा कमरा
कैमरा एक ऐसा प्रकाश युक्त उपकरण है जिसकी सहायता से विडियो रिकोर्ड एवं फोटो खीची जाती है इसमें एक प्रकाश के प्रति संवेदनशील तत्व जैसे फिल्मों को केद किया जाता है |
कैमरा का आविष्कार किसने किया?- Camera ka avishkar kisne kiya
आज कल कैमरा(Camera) के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानते है और कैमरा प्रकाश युक्त तथा प्रकाश के प्रति संवेदनशील छवी को केद कर लेता है जिसे कैमरा कहते है |
कैमरा(camera) का आविष्कार भारत के बड़े आविष्कारो में एक बड़ा आविष्कार कैमरा के आविष्कार को भी माना जाता है क्योंकि कैमरा के आविष्कार के बाद फिल्में की शुरुआत हुई थी इसी से ही मूवी का दौर आज चल रहा है
देखा जाये तो हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार कैमरा की मदद से ही आज इतने बड़े आदमी बने है तथा साथ में कैमरा की मदद से काफी ऐसे और भी काम आसान हो गये |
Query :-कैमरा का आविष्कार किसने किया?-कैमरा का आविष्कार फ्रांस के महान आविष्कारक जोसेफ नीफ्से(Joseph Nicéphore Niépce) ने 1824 में प्रारम्भ किया था
कैमरा का आविष्कार कब और कैसे किया?
camera का आविष्कार सबसे पहले ईराकी वैज्ञानिक सन् 1015-1021 में इब्र -अल -ह्ज्रेन ने किया उसके बाद में अंग्रेजी वैज्ञानिक सन् 1660 में राबर्ट बॉयल ने एक पोर्टेबल कैमरा विकसित किया फिर जोहन जान ने सन् 1685 में ऐसा कैमरा विकसित किया जो तस्वीर खीचने ने विकसित था
Query :-तस्वीर खीचेने वाला कैमरा पहले किसने विकसित किया?-जोहन जान(Johann Zahn) सन् 1685 में किया
दुनिया का सबसे पहला कैमरा कब बना?
दुनिया का सबसे पहला फोटोग्राफ ग्रेजेट डेस्क camera सन् 1685 में जोहन जॉन ने कैमरा का डिज़ाइन बनाया |
जाने भारत में पहला कैमरा कब आया?
भारत में पहले कैमरा का फोटोग्राफ निप्से से निकाला, सन् 1816 में
यहाँ भी पढ़े :- टेलीविजन का आविष्कार
डिजिटल कैमरा क्या है?
यह कैमरा तस्वीरों को डिजिटल माध्यम से रिकॉड करता है और यह स्टील कैमरा है डिजिटल कैमरा से खींची गई तस्वीरों को कंप्यूटर में USB केबल तथा Wi-Fi के माध्यम से डाल सकते है पहले वाले कैमरा में रोल की जगह अब इलेक्ट्रोनिक सेंसर और मेमोरी कार्ड आती है
Query :- डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटो कंप्यूटर में किस के द्वारा डाल सकते है?– डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटो USB केबल एवं Wi-Fi के माध्यम से कंप्यूटर में डाल सकते है |
फिल्म कैमरा क्या होता है?
फिल्म कैमरा से खींची गई फोटो को स्थायी रखने के लिए सेंसिटिव केमिकल वाले कागज का इस्तेमाल किया जाता है आज कल फिल्म कैमरा का उपयोग काफी कम हो गया है क्योंकि डिजिटल कैमरा को आने से फिल्म कैमरा का उपयोग घट गया हे