ATM ka full form – एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ?

Table of Contents

ATM Ka Full Form

क्या आप जानते है कि एटीएम का फुल फॉर्म क्या है तो आज इस पोस्ट में एटीएम की फुल फॉर्म और उससे सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में देते है

ATM (एटीएम) क्या है- ATM ka Full Form

क्या आप जानते है कि एटीएम क्या है और इसका उपयोग किस्मे किया जाता है तो हम बताते है एटीएम का उपयोग पैसे निकालने में किया जाता है और एटीएम का उपयोग पैसे निकालने के साथ-साथ पैसे जमा करने में भी किया जाता है| तो आप ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

एटीएम का अन्य नाम

एटीएम को दुनिया के ऐसे कई हिस्सों में विभिन्न नाम से भी जाना जाता है जैसे अन्य देशों में एटीएम को Cash Point, Cash Machine, Mini Bank के नाम से जाना जाता है और कनाड़ा में एटीएम को Automatic Banking Machine(ABM)के रूप में जाना जाता है

Query :- ATM Ka Full Form?- Automated teller machine

एटीएम इस्तेमाल करते समय ये बाते जरुर ध्यान रखे

एटीएम से पैसे निकालते समय किसी और व्यक्ति को अंदर न आने दे |

एटीएम से पैसे निकालते समय यह ध्यान रखे की अगर आपके आस पास कोई व्यक्ति है तो अपना पिन भरने से पहले कीपेड़ पर साथ रख कर पिन भरे |

एटीएम से पैसे निकालने के बाद कैंसिल बटन को 2-3 बार दबाकर आना चाहिए जिससे आपका एटीएम खुला ना रहे | अगर आप एटीएम रूम में तो हो किसी अनजान को अंदर न आने दे |

ATM का आविष्कार किसने किया?

एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरोन ने किया और उन्होंने एटीएम के पिन को 6 अंको का रखने का सोचा था लेकिन उनकी पत्नी का यह याद नही रहा जिससे उन्होंने 4 अंको का पिन रखा

Query :- भारत में सबसे पहले एटीएम कार्ड कौनसे बैंक का बना?-भारत में एटीएम एचएसबीसी(HSBC) बैंकों ने पेश किया था सन् 1987 में भारत में एटीएम पेश करने वाला बैंक हांगकांग और संघाई बैंक कॉर्पोरेशन था |

Query :- विश्व का पहला एटीएम कार्ड कब और कहाँ जारी हुआ?विश्व में पहला एटीएम कार्ड लंदन में बार्कलेज द्वारा सन् 1967 में जारी किया गया |

Query :-जाने ATM Ka Full Form हिन्दी मेंATM Ka Full Form हिन्दी में “स्वचालित टेलर मशीन” कहाँ जाता है

दुनिया की पहली एटीएम मशीन कहाँ और कब लगी

दुनिया की पहली एटीएम मशीन इंग्लैंड के उत्तरी लंदन के एनफील्ड में बार्कलेज़ बैंक की एक ब्रांच में 27 जून 1967 में लगी थी और इस मशीन की डिजाइन जॉन शेफर्ड-बैरोन और उनकी टीम द्वारा कि गई थी जबकि इससे सबसे पहले पैसे कॉमेडी अभिनेता रेग वर्नी ने निकाला था

ATM ka full form - एटीएम की फुल फॉर्म  - एटीएम क्या है ?
ATM ka full form

Conclusion

मुझे पूर्ण विशवास  है की मैंने आप लोगों को  ATM ka full form के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को  ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा आप लोग मुझे इसी तरह सहयोग करते रहिये जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ

मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं   अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय  है तो आप मुझे  पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो  का हल निकालने  की कोशिश करूँगा

आपको यह लेख ATM ka full form  कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी अच्छे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |

धन्यवाद

यह भी पढ़े :- सौर ऊर्जा , कार का आविष्कार

#tag – ATM ka full form , ATM का आविष्कार किसने किया

 

1 thought on “ATM ka full form – एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ?”

Leave a Comment