हवाई जहाज

हवाई जहाज:- जब भी आप आसमान की और देखते हो तो आपने तो आपने उड़ते हुए हवाई जहाज को जरूर देखा होगा तब आपके सोचा होगा की आखिर ये हवाई जहाज उड़ान कैसे भरते है? (How Does Airplane Fly in Hindi) वो भी हवा में बिना किसी support के |

साथ ही आपके मन में यह सवाल भी आया होगा की हवाई जहाज कितनी उचाई तक उड़ान भर सकता ? और हवाई जहाज को रास्ता कैसे मालूम होता है ?| बहुत सारे सवाल हवाई जहाज को लेक आपके मन में होंगे इन सभी सवालों को इस पोस्ट के जरिये हमने दूर करने का प्रयास किया है तो इसे पूरा जरूर पढ़े |

Table of Contents

हवाई जहाज कैसे उड़ता है? How Does Airplane Fly in Hindi

हवाई जहाज कैसे उड़ता है? How Does Airplane Fly in Hindi  

आपने किसी हवाई जहाज को उड़ान भरते हुए या धरती पर उतरते देखा होगा तो आपने महसूस किया होगा की Engines का शोर बहुत अधिक होता है इस Engines को Jet Engines कहा जाता है इसमें मेटल की लम्बी Tubes होती है इसमे भारी मात्रा में Fuel लगातार Burn होता रहता है

अगर आप ऐसा सोच रहे है की ये अकेले Engines ही जहाज को उड़ाते है तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है क्योकि उड़ान बिना Engines से भरी जा सकती है क्योकि कागज की बनी हवाई जहाज को उड़ान भरने के लिए engines की आवश्यकता नहीं होती |

हवाई जहाज उड़ान कैसे भरता है इसको समझने के लिए आपको engines और Wings के कार्यो को समझना होगा

किसी भी हवाई जहाज में इंजन को इस तरह डिजाईन किया जाता है की वो हवाई जहाज को हाई स्पीड में आगे की और धकेले और जिससे हवाई जहाज के wings के ऊपर से लगातार हवा का बहाव पैदा होता रहे |

जो हवा को निचे ग्राउंड की और धकेलता है और एक Upward Force पैदा करता है , जिसे lift कहा जाता है ये lift हवाई जहाज के weight पर काबू पता है और इसे आसमान में रोके रहता है | इस प्रकार हवाई जहाज उड़ान भरता है

जब भी हवाई जहाज उड़ान भरता है तो उसमे चार force काम करते है –

  1. Trust
  2. Drag
  3. Weight
  4. Lift

Thrust – Thrust हवाई जहाज केदोनों पंखो पर Engines लगे होते हैं कुछ में एक engine भी हटा है और ये engine होते है ये ही Thrust पैदा करते है   engine हवा को Compress करता है और पीछे की तरफ छोड़ता है जिससे Thrust पैदा पैदा होता है और जहाज आगे की तरफ बढ़ता है |

Drag  (घर्षण)- जब जहाज आगे की जाता है तो उसको एक बल लगता है जिसे Drag कहा जाता है इसको इस तरह से समझते है जैसे हम अपना हाथ चलती हुई गाडी से बहार निकालते है तो हवा द्वारा हाथ पर पीछे की ओर बल लगता है इसे ही drag कहा जाता है

जितनी अधिक गति होगी यह बल उतना ही अधिक होगा लेकिन हवाई जहाज में Thrust बल drag बल से अधिक होता है जिसके कारण ही जहाज आगे जा पाता है |

Weight (भार) – हवाई जहाज में weight पर काबू पाने के लिए wings(पंखो) द्वारा Lift उत्पन की जाती है जिसके कारण हवाई जहाज पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल को भी नियत्रित किया जाता है क्योकि प्रथ्वी पर मौजूद सभी वस्तुओ पर गुरुत्वाकर्षण बल लगता है जो उसे निचे की तरफ खीचता है

Lift – जहाज जब आगे की तरफ जाता है तब इसके wings को थोडा तिरछा कर दिया जाता है , जिसके कारण Wings के ऊपर की हवा तेज गति के साथ और निचे की हवा धीमी गति के साथ गुजरती है जिसके कारण wings के ऊपर की हवा का दबाव wings के निचे वाली हवा के दबाव की अपेक्षा कम हो जाती है

और जहाज ऊपर उतने लगता है जब जहाज एक स्थिर गति के साथ horizontally उड़ता है तब Wings से उत्पन lift जहाज के weight को कंट्रोल करता है और thrust Drag को नियंत्रित करता है इस प्रकार एक हवाई जहाज उड़ान भरता है

हवाई जहाज में कितने तरह की लाइट्स लगी होती हैं, क्यों जलाई जाती हैं

हवाई जहाज में भी कई तरह की लाइट्स लगी होती है. फ्लाइट के टेक ऑफ करने से लेकर उसकी लैंडिंग तक हर तरह की लाइट्स का अलग-अलग इस्तेमाल होता है चलिए जाने है की हवाई जहाज में इन लाइट्स का क्या उपयोग होता है

टैक्सी लाइट: रनवे देखने के लिए

फ्लाइट में लगी टैक्सी लाइट का इस्तेमाल हवाई जहाज के टैक्सी मोड यानी रनवे पर दौड़ते हुए प्रयोग की जाती है यह लाइट 150 वोल्ट्स की होती है 150 वोल्ट्स की इस लाइट की मदद से रनवे देखा जाता है. फ्लाइट को टैक्सी क्लियरेंस मिलते ही पायलट टैक्सी लाइट जला देता है. इससे रनवे पर लगी लाइट्स चमकने लगती हैं और पायलट को रनवे देखने में मदद मिलती है

टेक ऑफ लाइट और रनवे टर्न ऑफ लाइट

हवाई जहाज में लगी टेक ऑफ लाइट, टैक्सी लाइट की अपेक्षा ज्यादा चमकीली होती हैं. टेक ऑफ लाइट हवाई जहाज के टेक ऑफ के समय ही जलाई जाती है रनवे टर्न ऑफ लाइट का एंगल थोड़ा चौड़ा होता है. इसकी मदद से पायलट रनवे को सही तरह से देख पाते हैं

विंग स्कैन लाइट

  यह लाइट हवाई जहाज के विंग्स पर लगी होती है विंग्स फ्लाइट का संवेदनशील हिस्सा होता है, जिसे सुरक्षित रखना बड़ी जिम्मेदारी है. इसी वजह से विंग्स पर लाइट्स लगाई जाती हैं, ताकि टेक ऑफ करते समय अंधेरे में भी पायलट को पूरा जहाज स्पष्ट तौर पर दिखे

एंटी कोलिजन बीकन लाइट

एंटी कोलिजन बीकन लाइट चमकीले नारंगी रंग की होती है  ये लाइट्स पहले इंजन के शुरू होने के साथ जलाई जाती हैं और आखिरी इंजन के बंद होने के साथ बंद कर दी जाती हैं एयरपोर्ट पर साफ-सफाई या देख-रेख करने वाले क्रू के लिए ये लाइट्स मददगार होती हैं इससे ही ग्राउंड क्रू को पता चलता है कि हवाई जहाज पूरी तरह से बंद हो गया है

नेविगेशन लाइट

हवाई जहाज में नेविगेशन के लिए 3 लाइट्स लगी होती हैं, इनका का उपयोग उड़ते हुए जहाज की दिशा निर्धारित करने के लिए किया जाता है पायलट की तरफ लगी पहली लाइट हरी रोशनी में चमकती है,

वहीं दूसरी तरफ लाल रंग की लाइट होती है और फ्लाइट की पूंछ में सफेद लाइट लगी होती है नेविगेशन लाइट्स के जरिये ही दूसरे हवाई जहाज का पायलट यह जान पाता है कि सामने नजर आ रही फ्लाइट किस दिशा में उड़ रही है

Logo Lights

फ्लाइट सर्विस देनेवाली कंपनी का अपना एक Logo होता है और इसे ही प्रदर्शित करने के लिए Logo Lights लगी होती है इसके जरिये अंधेरे में भी पता चल पाता है कि किस कंपनी का हवाई जहाज उड़ रहा है यह लाइट एक तरह से कंपनी का प्रचार भी करती है

लैंडिंग लाइट

  लैंडिंग लाइट का उपयोग जहाज को लैंड कराते समय आसमान और रनवे को स्पष्ट देखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है कम रोशनी वाले रनवे पर सफेद रंग की इस लाइट का महत्व बढ़ जाता है ये लाइट्स हवाई जहाज में कभी wings के नीचे, कभी Wings की बाहरी सतह पर या कभी कहीं और भी लगी होती है

इलेक्ट्रिक हवाई जहाज

इलेक्ट्रिक हवाई जहाज का निर्माण Rolls-Royce कंपनी ने किया है Rolls-Royce ने इलेक्ट्रिक कार बनाने के बाद इलेक्ट्रिक हवाई जहाज भी बनाया है इस इलेक्ट्रिक हवाई जहाज की स्पीड , 482 Kmph की है |

Rolls Royce  ने इस ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की यह उड़ान 15 मिनट की थी और इसके साथ कंपनी ने यह स्पष्ट कहा है कि अब इलेक्ट्रिक विमानों को हवा में उड़ते देखने का समय दूर नहीं है। rolls Royce ने इस ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का नाम  स्पिरिट ऑफ इनोवेशन (Spirit of Innovation) रखा है।

हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया?

आपने हवाई जहाज की उड़ान के बारे में जाना की हवाई जहाज उड़ान कैसे भरता है तथा इलेक्ट्रिक हवाई जहाज के बारे में भी जाना है

आप जानते है की हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया ?

हवाई जहाज बनाने का श्रेय ऑरविल व विलबर नाम के अमेरिकी राइट बंधुओं को दिया जाता है। बताया जाता है कि उनके बनाये हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी।

राइट बंधुओं के किये जाये इस आविष्कार को फ्रांस की एक कंपनी ने चुनौती भी दी थी और इस तरह का आविष्कार पहले करने का दावा किया, लेकिन 1908 में अमेरिका ने राइट बंधुओं के आविष्कार को मान्यता दे दी

बताया जाता है की राइट ब्रदर्स से आठ साल पहले वर्ष 1895 में शिवकर बापूजी तलपड़े नाम के एक भारतीय नागरिक ने मुंबई की चौपाटी के नजदीक सार्वजनिक तौर पर हवाई जहाज को उड़ाया था।

शिवकर बापूजी तलपड़े मुम्बई स्कूल ऑफ आर्ट्स के अध्यापक और वैदिक विद्वान थे। उन्होँने हवाई जहाज का निर्माण किया, जिसे मरुतसखा नाम दिया। मरुतसखा नाम के हवाई जहाज की प्रथम उड़ान का प्रदर्शन मुंबई चौपाटी पर तत्कालीन बड़ौदा नरेश सर शिवाजी राव गायकवाड़ और लालजी नारायण के सामने किया गया था।

हवाई जहाज किस धातु से बनाया जाता है?

हवाई जहाज के निर्माण में ली जाने वाली धातुये Steel, Aluminium और Titanium है जिनमे से प्रत्येक में कुछ गुण होते है जो इन्हें उपयोग में लेने के लिए आदर्श बनाते है

हवाई जहाज में कितने इंजन होते है?

इंजन की संख्या हवाई जहाज पर निर्भर करती है  जैसे बड़े जहाज  Airbus a380 और Boeing b747 में 4 इंजन लगे होते है जबकि आज कल के अधिकांश Commercials Jets में engines की संख्या 2 होती है

Conclusion

मुझे पूर्ण विशवास  है की मैंने आप लोगों को   हवाई जहाजके बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को   हवाई जहाज के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा आप लोग मुझे इसी तरह सहयोग करते रहिये जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ

मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं   अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय  है तो आप मुझे  पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो  का हल निकालने  की कोशिश करूँगा

आपको यह लेख   हवाई जहाज कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी अच्छे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |

धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े :- Online Paise Kaise Kamaye, computerskillup.com

Leave a Comment