बिजली का आविष्कार किसने किया

बिजली का आविष्कार किसने किया?:-क्या आप जानते है कि बिजली का आविष्कार किसने किया नही जानते है तो इस पोस्ट में हम बिजली के आविष्कारक के बारे में बताएंगे

Table of Contents

बिजली क्या है-बिजली का आविष्कार किसने किया

देखा जाये तो बिजली हर कोई जानता होगा, बिजली का उपयोग हर घर और सभी स्थानों पर प्रयोग में लि जाती है. 80% कुछ भी कार्य बिजली से होने लग गया है

बिजली एक प्रकार से विधुत ऊर्जा का रूप है जो कि कई कणों से मिलकर उत्पन्न होती है जब से विधुत उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है तब से उधोगो और मनोंरजन में क्रान्ति आयी है

बिजली एक प्रकार से इलेक्ट्रोनिक रूप है जो कई ऐसे कणों से मिलकर बिजली का निर्माण होता है काफी लम्बे समय से बिजली का निर्माण हुआ था

बिजली का आविष्कार किसने किया और कब

बिजली की खोज 1820 के दशक के दोरान एवं 1830 के दशक में अंग्रेजी वैज्ञानिक माइकेल फैराडे ने किया था जबकि माइकेल फैराडे ने तार की एक कुण्डली को किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाकर विधुत उत्पन्न करने से इसका आविष्कार किया था

शोधकर्ताओं के तांबे के बर्तन सन् 1930 के दशक में पाये गये जो प्राचीन काल में बेटरी बनाने में इस्तेमाल किये जाते थे जबकि कहाँ जाता है कि ऐसा उपकरण बगदाद की खुदाई के दौरान मिला था

बिजली से जुड़ी खोजे जैसे इलेक्ट्रोस्टैटिक जेनरेटर तथा बिजली में नेगेटिव और पॉजिटिव करंट 17वीं सदी तक पता कर लिया था|

भारत में पहली बार बिजली कब आयी

भारत में बिजली बनाने का निजी कारखाना सन् 1899 में कोलकाता में लगा था उस कम्पनी का नाम इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन रखा था

भारत में बिजली का आविष्कार कब हुआ

भारत में पहली बार विधुत का उत्पादन सन् 1905 में दिल्ली में शुरू हुआ था और मैसूर में जल विधुत उत्पादन केंद्र पहले बनाया गया था

बिजली से सम्बंधित रोचक तथ्य

Query :- देखा जाये तो भारत में बिजली सबसे पहले पाने वाला शहर बेंगलूर है

Query :- देखने के तरीके से सबसे ज्यादा बिजली उत्पन्न पानी की सहायता से की जाती है

Query :- चांदी एक प्रकार से बिजली की प्रवाहकत्व धातु है

Query :- बिजली उत्पन्न करने में भारत तीसरे स्थान पर है जबकि चीन प्रथम स्थान पर है

Query :- गुजरात एक ऐसा राज्य है जो सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी उत्पन्न करने वाला है

Query :- आज हम आपको बता रहे है कि आकाशीय बिजली में इतनी गर्मी रहती है कि वह वह 3 महीने तक 150 वाल्ट का बल्ब जला सकती है

जाने बिजली का खतरा क्या है

यदि बारिस के समय में बिजली की कडकने की आवाज आये तो आपको किसी छत या पक्के मकान के नीचे चले जाना चाहिए, तथा पुराने लोगों द्वारा कहाँ जाता है की बारिस के समय में जब बिजली की कडकने की आवाज के समय अगर आपके गर्दन के पीछे के बाल खड़े होने लगते है तो समझो आपके आस-पास खतरा मंडरा रहा है

ऊर्जा मित्र क्या है

हम आपको बता दे की ऊर्जा मित्र एक ऐप है जो की विधुत विभाग ने लोंच किया है जबकि इस ऐप की मदद से आप पता कर सकते है कि बिजली क्यों कटी, बिजली कब आयेगी, बिजली कल कटेगी क्या तथा बिजली कितनी देर के लिए कटी है यह सभी जानकारी आपको इस ऐप की मदद से मोबाईल पर मिलेगी|

बिजली बिल कितने रुपये यूनिट है

हम आज आपको बता दे कि यदि आप 4 किलोवाट से अधिक वाला कनेक्शन लिया हुआ है तो आपके एक हजार यूनिट तक की खपत के लिए 7.80 रुपये तथा इससे अधिक के लिए 8.75 प्रति यूनिट दर रखी गई है

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते है कि आज की इस पोस्ट में हमने आपको बिजली का आविष्कार किसने किया दर्शाया है तथा साथ में बिजली का आविष्कार किसने किया से सम्बंधित रोचक तथ्य के बारे में भी इस पोस्ट में बताया है

बिजली का आविष्कार किसने किया दोस्तों हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करे जिससे टेक्नोलोजी का ज्ञान आपके दोस्तों को भी हो, धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े :- पेन का आविष्कार किसने किया, जीरो का आविष्कार किसने किया, कार का आविष्कार किसने किया,

1 thought on “बिजली का आविष्कार किसने किया”

Leave a Comment