हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्या है और क्यों जरूरी है

आज के समय को देखते हुए health insurance सभी का होना चाहिए | इस पोस्ट में हम इंश्योरेंस क्या है,इंश्योरेंस हेल्थ के अंदर क्या शामिल है, इंश्योरेंस के लाभ, सबसे अच्छा Health Insurance कौनसा है आदि जानेंगे |

हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्या है

हेल्थ इंश्योरेंस व्यक्ति के साथ एक अनुबंध है जिसमे हेल्थ बीमा पॉलिसी आपके चिकित्सा का खर्चा हॉस्पिटल में प्रदान कराते है इस बीमा के अंतर्गत अस्पताल में सर्जरी, उपचार आदि का खर्चा बीमा पॉलिसी कम्पनी करती है |

हेल्थ इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते है

हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस, ह्दय स्वास्थ्य योजना तथा दुर्घटना कवर आदि शामिल है जिनका बीमा कम्पनी इंश्योरेंस प्रदान करती है |

जानीय हेल्थ इंश्योरेंस के बीमा के अंतर्गत क्या शामिल है

आयुष लाभ :– यह स्थायी रूप से व्यक्ति को स्थायी उपचार में मदद करता है और देखा जाये तो यह पॉलिसी अस्पताल के खर्चे को कवर करती है |

एम्बुलेंस कवर :- इस पॉलिसी के अस्पताल के अंतर्गत एम्बुलेंस शामिल होती है जिसके मुआवजा किसी भी साधारण बीमा कम्पनी भरती है

ऑर्गन डोनर कवर :- इसमें कभी भी व्यक्ति के अंग दान हो जाने से उसकी पॉलिसी के अनुसार चिकित्सा और सर्जिकल खर्चो को कवर इसमें किया जाता है |

हेल्थ चेकप :- जब भी आप इस पॉलिसी के तहत किसी भी समस्या के कारण चिकित्सा में अपनी जाँच मुक्त में करवा सकते है उससे आपके बाहर का पूरा खर्चा बच जाता है |

डे-केयर प्रक्रिया :- देखा जाये तो इस बीमा पॉलिसी के अंदर बहुत सारी दे-केयर प्रक्रियाएं कवर की जाती है |

आईसीयू शुल्क :- अगर आपको किसी कारण वर्ष बीमारी के कारण अस्पताल अंदर आईसीयू में भर्ती होने की आवश्यकता है तो आपको अस्पताल में आधार कार्ड द्वारा भर्ती कर लिया जाता है |

लाइफ्लोंग रिन्यूवबिलिटी :- जब भी आप कभी इस पॉलिसी के द्वारा बीमा कम्पनी का चयन कर लेते है तो आप राहत की साँस ले सकते हे |

हेल्थ इंश्योरेंस महत्वपूर्ण क्यों है

हम आज आपको बता दे की हेल्थ इंश्योरेंस हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज कल में देखा जाये तो व्यक्ति की किसी भी उम्र में बीमारी हो सकती है और साथ में आजकल अस्पताल का इलाज काफी महंगा हो गया है, मात्र सरकारी अस्पताल में ही कम राशी में इलाज होना सम्भव है जबकि आपका हेल्थ इंश्योरेंस होने से किसी भी अस्पताल में आपका इलाज इस पॉलिसी के तहत बिलकुल मुक्त है |

जानिये हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

व्यक्ति का हेल्थ इंश्योरेंस होने से उसके निश्चित राशि तक का इलाज बीमा कम्पनी देती है बीमा से आपको इलाज से सम्बंधित किसी भी प्रकार टेंशन नही होती है इसमें पैसे का खर्चा की भरपाई बीमा कम्पनी देती है साथ में अस्पताल से घर तक लाने से ले जाने की सुविधा बीमा कम्पनी ही कवर करती है |

बीमा क्या है

जानिये सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौनसा है ?

भारत में 4 बेस्ट बीमा इंश्योरेंस

(1) Reliance Health Insurance Critical illnesses Plans_ रिलायंस क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस :- इस इंश्योरेंस में आयु 18 _ 65 वर्ष होती है |

(2) Star family health optima insurance_स्टार फैमेली हेल्थ ऑप्टिमा प्लान :- इसके अंदर आयु 18 से 65 वर्ष होती है |

(3) SBI General Arogya Premier health insurance_एसबीआई आरोग्य प्रीमीयर पॉलिसी :- इस पॉलिसी के अंदर आयु 3 महीने से लेकर 65 वर्ष तक होती है

(4) Health guard policy bajaj allianz_बजाज एलियांज हेल्थ गार्ड :- इस पॉलिसी में उम्र 18-65 वर्ष होती है

जानिये सबसे सस्ता बीमा कौनसा है ?

सबसे सस्ता बेस्ट बीमा पॉलिसी को देखते हुए LIC बेस्ट पॉलिसी है जबकि LIC की इस पॉलिसी को 18-65 उम्र के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते है LIC के सभी प्लान सस्ते है

Lic Full Form _ Life Insurance Corporation of India is an Indian

जानिये बीमा कितने प्रकार के होते है

बीमा दो प्रकार के होते है

(1) जीवन बीमा :- जीवन बीमा के अंतर्गत व्यक्ति के अस्पताल की पूरी समस्याओं को कवर किया जाता है |

(2) साधारण बीमा :- साधारण बीमा के अंदर फसल, घर, वाहन आदि का साधारण बीमा किया जाता है |

यहाँ भी पढ़े :- इंश्योरेंस क्या है, इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट, टीकाकरण क्या है, पदार्थो की अवस्थाएँ, कम्प्यूटर

1 thought on “हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) क्या है और क्यों जरूरी है”

Leave a Comment