जन्तु ऊतक प्रश्नोत्तरी | MOST QUESTION February 9, 2022February 7, 2022 by Queryland-Team दोस्तों आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जन्तु ऊतक से संबंधित Most question जो आपको बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने योग्य है| जन्तु ऊतक Most Question in Hindi यहाँ पर आप जन्तु ऊतक (Animal Tissues) से सम्बंधित महत्वपूर्ण question हल कर सकते है| 1. प्राणियों में सबसे पहले कौन-सा ऊतक विकसित हुआ था? संयोजी ऊतक कंकालीय ऊतक उपकला ऊतक पेशी ऊतक 2. श्वसनिका में उपकला होती है? क्यूबॉएडल तथा स्तम्भाकारी मिथ्या स्तरित तथा संवेदी शल्कीय तथा संवेदी मिथ्या-स्तरित तथा स्तम्भाकार 3. जाड़े के मौसम में ठण्ड के साथ कंपकपी का कारण होता है? अरेखित-पेशियों की अनैच्छिक क्रिया रेखित पेशियों की अनैच्छिक क्रिया रेखित पेशियों की ऐच्छिक क्रिया अरेखित पेशियों की ऐच्छित क्रिया 4. मास्ट कोशिकाएँ किस प्रकार के संयोजी ऊतक में पाई जाती है? अवकाशी ऊतक में पीले तंतुमय ऊतक में सफेद तंतुमय ऊतक में एडिपोज ऊतक में 5. संयोजी ऊतक की उत्पत्ति होती है? बाह्यस्तर से मध्य अन्तःस्तर से अन्तःस्तर से मध्यस्तर से 6. एपिथीलियन ऊतक कार्य करते है? सुरक्षित आवरण का तंत्रिका कोशिकाओं का जनन संरचनाओं का रुधिर कणिकाओ का 7. एरियोलस ऊतक जोड़ता है? पेशी तथा वसा ऊतक को दो अस्थियों को पेशियों एवं उनके यौगिकों को पेशी तथा अस्थियों को 8. शल्की उपकला कोशिकाएँ नहीं पाई जाती है? हदयावरणी कला में मुख गुहिका के आस्तर में आंत्र के आस्तर में किण स्तर में 9. स्तनधारियों में हेवर्सियन नलिका अनुप्रस्थ नलिका द्वारा जुड़ी रहती है वे क्या कहलाती है? अर्द्धचन्द्राकार नलिकाएँ बिडर्स नलिकाएँ इन्गवाइनल नलिकाएँ बोल्कमैन नलिकाएँ 10. शरीर को गर्म रखने में कौन सहायता करता है? वसा ऊतक संयोजी ऊतक बाल स्वेद ग्रन्थि 11. ऊँट का कूबड़ बना होता है? कंकाल ऊतक का वसा ऊतक का उपास्थि का पेशी ऊतक का 12. व्हेल एक गर्म रुधिर वाला प्राणी है, जोकि ठण्डे समुद्र में रहता है| इसके शरीर को गर्म बनाता है? ब्लबर रुधिर वाहिकाएँ पेशी पीलेज 13. वायवीय संयोजी ऊतक किससे किसको जोड़ते है? वसा पिण्ड को पेशियों से अस्थियों को अस्थियों से अस्थियों को पेशियों से अध्यावरण को पेशियों से 14. त्वचा पर चोट लगने के बाद इसका पुनरुद्भवन किसके द्वारा किया जाता है? घनाकार उपकला के चर्म के देहभित्ति की पेशियों के शल्की उपकला के 15. अस्थि का मुख्य घटक क्या है? कैल्शियम कार्बोनेट कैल्शियम फॉस्फेट सोडियम क्लोराइड मैग्नीशियम 16. डेस्मोसोम्स का सम्बन्ध होता है? कोशिकाओं के परस्पर जुड़ने से साइटोलाइसिस से कोशिका विभाजन से कोशिका उत्सर्जन से 17. कण्डरा किसकी बनी है? अप्रत्यास्थ संयोजी ऊतक तन्तु की a एवं b दोनों की प्रत्यास्थ संयोजी ऊतक तन्तु की केवल कोलेजन तन्तु की 18. लेरिंग्स का भीतरी स्तर बना होता है? कूटस्तरित एपिथिलियम स्तम्भी एपिथिलियम रोमाभि एपिथिलियम स्तरित शल्की एपिथिलियम 19. मास्ट कोशिकाएँ कौन-सा पदार्थ स्रावित करती है? हिपेरिन सिरोटोनिन हिस्टेमिन ये सभी 20. संयोजी ऊतक का मुख्यतया संघटक है? कार्बोहाइड्रेट कोलेजन वसा कोलेस्टेरॉल 21. हैवर्सियन तन्त्र किसका प्रमुख लक्षण है? सरीसृपों की अस्थियों का स्तनधारियों की अस्थियों का पक्षियों की अस्थियों का सभी जन्तुओं का 22. अस्थि उपास्थि से निम्न की उपस्थिति के कारण भिन्न होती है? रुधिर वाहिकाएँ हेवर्सियन नलिका कोलेजन लिम्फ वाहिकाएँ 23. कण्डरा एक संरचना है, जो जोड़ती है? एक पेशी को अस्थि से एक तन्त्रिका को एक पेशी से एक अस्थि को दूसरी अस्थि से एक पेशी को एक पेशी से 24. कार्टिलेज को ढंकने वाली झिल्ली कहलाती है? पेरीकोर्डियम पेरीकॉन्ड्रियम पेरीऑस्टियम पेरीन्यूरियम 25. अंतर्विष्ट चक्रिकाएँ पाई जाती है? अरेखित पेशी में ह्दय पेशी में कण्डरा में धारीदार पेशी में 26. ह्दय पेशी तन्तु कंकाल पेशियों से भिन्न है क्योंकि, ये है? प्रतिगामी रेखित एवं अनैच्छिक अरेखित एवं अनैच्छिक अरेखित एवं ऐच्छिक 27. कंकाल पेशी में वह कौन-सा संकुचनशील प्रोटीन है, जिसमें ATPase क्रिया निहित होती है? ट्रोपोनिन मायोसिन ट्रोपोमायोसिन एक्टिनिन 28. निम्न कृतियों में से कौन-सी कृति बार-बार कोशिका सन्धियों के आर-पार जाती रहती है? पक्ष्माभी उपकला काचाभ उपास्थि कण्डरा बिम्बाणु 29. मनुष्य में पक्ष्माभी स्तम्भीय उपकला कोशिकाएँ पाई जाती है? श्वसनिकाओं एवं फैलोपियन नलिकाओं में यूस्टेकियन नलिका एवं आमाशय स्तर में फैलोपियन नलिकाओं एवं मूत्रमार्ग पित्तवाहिका एवं ग्रसनी में 30. ‘हिस का बण्डल’ मानव के निम्नलिखित में से किस अंग का एक भाग है? ह्दय का वृक्क का अग्नाशय का मस्तिष्क का 31. निम्नलिखित में से किस एक निर्मित में आपको कोशिका अन्धियो के सर्वाधिक सामान्यतया मिलने की सम्भावना होगी? बिम्बाणु पक्ष्माभ उपकला काचाभ उपास्थि कण्डार 32. रुधिर वाहिकाओं को स्तरित करने वाली कोशिकाएँ सम्बंधित होती है? शल्की उपकला से चिकने पेशीय ऊतक से संयोजी ऊतक से स्तम्भाकार उपकला से 33. उपकला कोशिकाओं का एक प्रकार, जो फैलोपियन नलिका, श्वसनिका तथा छोटी श्वसनी की आन्तरिक सतह को पंक्तिबद्ध करती है, कहलाती है? पक्ष्माभी उपकला घनाकार उपकला शल्की उपकला स्तम्भी उपकला 34. चिकने पेशी तन्तु है? बेलनाकार, अशाखित, रेखित, बहुनाभिकीय, ऐच्छिक तर्कुरूप, अशाखित, अरेखित, एक नाभिकीय, अनैच्छिक बेलनाकार, अशाखित, अरेखित, बहुनाभिकीय, अनैच्छिक तर्कुरूप, अशाखित, रेखित, एक नाभिकीय, ऐच्छिक 35. वर्मीफॉर्म अपेन्डिक्स बनी होती है? श्वसन ऊतक की पाचन ऊतक की लसीका ऊतक की उत्सर्जी ऊतक की 36. स्तन ग्रन्थियों की प्रकृति होती है? एपोक्राइन होलोक्राइन मीरोक्रोइन इनमे से कोई नही 37. अस्थि में पाया जाने वाला प्रोटीन है? ओइसीन कॉर्टीलेजिन कॉन्ड्रिन ओसीन 38. एक खरगोश बहुत तेज दौड़ता है और कुछ समय बाद थकान अनुभव करता है क्योंकि? ऊर्जा की क्षति होती है पेशियों में सक्सिनिक अम्ल बनता है पेशियों में लैक्टिक अम्ल बनता है उपरोक्त में से कोई नही 39. पेशी संकुचन के लिए निम्न में कौन-सा आयन आवश्यक है? K+ इनमें से कोई नही Ca2+ Na+ 40. पेशी में संकुचन होता है? ATP से एक्टोमायोसिन से मायोसिन से एक्टिन 41. ‘हिस’ का बण्डल एक समूह है? संयोजी ऊतकों पेशी तंतुओं का गुच्छिकाओं का तंत्रिका तंतुओं का 42. वह प्रोटीन, जोकि पेशियों में O2 संग्रहित करता है? मायोसिन एक्टोमाइसिन हीमोग्लोबिन मायोग्लोबिन 43. ऐच्छिक पेशियाँ उपस्थित होती है? पित्ताशय रुधिर वाहिनियों में पाद-माँस पेशियों में फेफड़ो में 44. पेशीय तन्तु में ATP का क्या कार्य है? a और c दोनों यह पेशी को लचीला तथा एक्सटेन्सिबल बनाता है यह एक एन्जाइम की तरह कार्य करता है यह कठोर पेशी के क्रमिक संकुचन के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करता है 45. रेखीय पेशीय तन्तु की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई कहलाती है? मायोफाइब्रिन सार्कोप्लाज्म सार्कोमीयर सार्कोलेमा 46. हायलिन कार्टिलेज के मैट्रिक्स में होता है? कोलेजन कॉन्ड्रिन ओसीन ये सभी 47. पेशियों में पाया जाने वाला संग्रहित खाद्य पदार्थ है? प्रोटीन लिपिड फॉस्फोजन ग्लाइकोजन 48. रुधिर प्लाज्मा में मुख्यतया उपस्थित केटायन होता है? सोडियम मैग्नीशियम पोटेशियम कैल्शियम 49. इनमें से किसमे पेशी तन्तु होते है, लेकिन गमन का कार्य नहीं करते है? कॉकरोच की टाँग मनुष्य के हाथ की अँगुली केंचुएँ की त्वचा खरगोश की जाँघ 50. पेशी खण्ड दूरी होती है? I पट्टी तथा H क्षेत्र के बीच A तथा I पट्टियों के बीच दो Z रेखाओं ए बीच Z रेखा तथा A पट्टी के बीच 51. पेशी संकुचन के लिए तन्तु विसर्पण सिद्वान्त किसने दिया था? ए एफ हक्सले ने कोरी ने एच ई हक्सले ने एच ई हक्सले व ए एफ हक्सले ने 52. टेंडन के ऑसीफिकेशन से बनी अस्थि कहलाती है? डर्मल सिस्मॉइड कलाजात उपास्थि 53. पेशी तंतुक में सार्कोमीयर किसके बीच का क्षेत्र है? दो I पट्टियों के दो H पट्टियों के दो Z पट्टियों के दो A पट्टियों के 54. मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है? तंत्रिका कोशिका ह्दय पेशी कोशिका पैर की पेशी कोशिका अस्थि कोशिका 55. निस्सल कण पाए जाते है? नेफ्रॉन में न्यूरॉन में साइटॉन में डेंडॉइट में 56. तंत्रिका ऊतक में रिपेयरिंग का कार्य करती है? ग्लियल कोशिकाएँ केवल एक्सॉन साइटॉन तंत्रिका कोशिकाएँ 57. सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता पाई जाती है? अस्थि कोशिका में यकृत कोशिका में तंत्रिका कोशिका में पेशीय कोशिका में 58. तंत्रिका को घेरने वाली संयोजी ऊतक की मोटी पर्त कहलाती है? पेरीन्यूरियम एण्डोन्यूरियम एपीन्यूरियम न्यूरीलेमा Loading … इन्हें भी पढ़े :- कैमरा का आविष्कार किसने किया कंप्यूटर ज्ञान