एसी AC(Air Conditioner) क्या है और यह कैसे काम करता है ? :- Ac (Air Conditioner) के बारे में आप सभी जानते है की Ac क्या होता है ? लेकिन बहुत कम लोगो को AC ( Air Conditioner ) को लेके जानकारी नहीं है की एसी का आविष्कार किसने किया ? एसी में टन का क्या मतलब होता है ? साथ ही एसी कैसे काम करता है
आज की इस पोस्ट में एसी को लेके आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे थाकी उन्हें भी एसी से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके |
ए सी का आविष्कार कब हुआ? – AC Ka Avishkar Kab Huaa ?
AC (Air Conditioner) का आविष्कार सन् 1888 में निकोला टेस्ला के द्वारा USA में किया गया था आज ए.सी का उपयोग सभी जगह किया जाता है ए सी की सहायता से आप गर्म वातावरण को अपने अनुरूप कर सकते है
AC Ki Full Form – ए सी की फुल फॉर्म क्या होती है –
एसी की फुल फॉर्म की बात करे तो इसकी फुल फॉर्म – Air Conditioner होती है अगर आपके मन में प्रश्न है की AC को हिंदी में क्या कहते है ?( AC Ko Hindi Me Kya Kahte hai ?) – एसी को हिंदी में वातानुकूलक कहते है जिसका अर्थ होता है – वातावरण को अनुकूल करने वाला
एसी AC(Air Conditioner) क्या है और यह कैसे काम करता है ?
AC वातावरण को अपने अनुसार करने की एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसकी सहायता है गर्म मोसम में रूम या मकान को ठंडा किया जा सकता है
AC के द्वारा गर्म हवा को सोखा जाता है, उस गर्म हवा को एसी अपने अन्दर लगे Refrigerant और Coils के द्वारा प्रोसेस करके ठंडी हवा को वापस फेकता है इस प्रकार एसी ठंडी हवा देता है
Matchbox Ka Aavishkar Kisne Kiya || माचिस का आविष्कार किसने किया?
ए सी कितने प्रकार की होती है ? -Ac Kitne Prakar Ki Hoti Hai?
एसी दो प्रकार की होती है |
- विंडो एसी
- स्पिल्ट एसी
विंडो एसी VS स्प्लिट एसी
विंडो एसी घर की खिडकियों में लगाया जाता है | यह एसी घर की खिडकियों में आसानी से फिट हो जाता है विंडो एसी द्वारा छोटे कमरे को ठंडा किया जा सकता है यह एसी स्प्लिट एसी की तुलना में सस्ता होता है और इसका मेन्टीनेस भी कम होता है किन्तु विंडो अगर एक आवाज ज्यादा करते है
जबकि अगर स्पिल्ट एसी की बात करे तो ये आवाज कम करते है स्प्लिट एसी दो यूनिट के होते है जबकि विंडो एक 1 यूनिट के होते है |
विंडो एसी के लिए अधिक जगह की आवश्यकता होती है | क्योकि विंडो एसी का पूरा सिस्टम एक यूनिट का होता है जबकि स्प्लिट एसी के लिए कम स्पेस की आवश्यकता होती है ये एसी दो यूनिट में होते है
कोनसा एसी ज्यादा ठंडा करता है ?-Konsi Ac Jyada Tandha Karti hai ?
अगर ठंडा करने की बात करे तो स्प्लिट एसी ज्यादा बेहतर रहते है विंडो एसी की तुलना में_ ज्यादा बड़े स्पेस को ठंडा करने के लिए स्प्लिट बेहतर होते है छोटी जगह को ठंडा करने के लिए विंडो एसी काम में ले सकते है
ए सी में टन का क्या मतलब होता है ? – AC me Tan Ka Kya Matlab Hota Hai?
आपके मन में यह प्रश्न हो सकता है की एसी में टन का क्या मतलब होता है ? एसी में टन का मतलब वजन से नहीं होता है एसी में टन से मतलब होता है उसके द्वारा ठंडा करने की क्षमता से
अगर यु कहे तो एसी में ठंडा करने की क्षमता उसके टन पर निर्भर रहती है एसी जितने ज्यादा टन का होगा वह उतने ज्यादा स्थान को ठंडा करेगा |
छोटे रूम के लिए कोनसा एसी लगवाना चाहिए ?
अगर आपका रूम छोटा है तो आप एक टन का एसी लगवा सकते हो छोटे स्थान को ठंडा करने के लिए एक टन का एसी प्रयाप्त है लेकिन अगर आपका रूम बड़ा हो या किसी होल में लिए एसी लगवा रहे हो तो आपको ज्यादा टन वाले एसी की आवश्यकता होती है
अब आप समझ गए होंगे की एसी में टन क्या मतलब होता है?
एसी में कोनसी गैस चलती है ?– Ac Me Konsi Gais Kaam Me Li Jaati hai
एसी के बारे में तो सब जानते लेकिन बहुत कम लोग होते है जो यह जानते है की एसी में कोनसी गैस काम में ली जाती है ?
एसी में Freon गैस काम में ली जाती है एसी के अन्दर एक कंप्रेसर लगा होता है जिसकी सहायता से freon गैस को कंप्रेस किया जाता है जिससे यह गैस गर्म होने लगती है फिर इस गर्म गैस को विभिन्न coil से गुजारा जाता है जिसके प्रभाव से यह गैस धीरे-धीरे ठंडी होने लगाती है
और इस प्रकार एसी ठंडी हवा देता है एसी ठंडी हवा किस प्रकार देता है ? यह अब आपके क्लियर हो गया होगा
Freon गैस का फार्मूला – CCL2F2 (डाई क्लोरो डाई फ्लोरो मीथेन )
एसी कितने टेम्परेचर चलाना चाहिए ?
एसी का टेम्परेचर आप अपने हिस्साब से सेट कर सकते है की आपको कितनी ठंडक चाहिए घर के एक सामान्य कमरे के लिए आप एसी को 24-25 टेम्प्रेचर पर रखना ठीख रहता है और बाकी आपको कितनी ठंडक चाहिए उस के अनुसार रख सकते हो
एसी में फ़िल्टर लगे रहते है उनकी समय समय पर सफाई करना आवश्यक जिससे एसी अची ठंडक de सके और आपको बार – बार एसी का टेम्प्रेचर चेंज करने की आवश्यकता नहीं रहे
AC कितनी बिजली खाता है ?
अगर आपके पास 5 स्टार वाला एसी है तो आपका लाइट बिल कम आएगा 5 स्टार वाले एसी कम बिजली खपत करते है
- 1 टन वाला एसी – 1125 KWS/Units
- 1.5 टन वाला एसी – 1150 KWS/Units
अगर 3 स्टार वाले 1 टन एसी की बात करे तो यह लगभग 1160 KWH/Units तथा 1.5 टन वाला एसी 1160 KWH/Units बिजली का उपयोग करता है
Must Know – अगर आप 24 घंटे एसी में रहते है तो इस से आपकी इमुनिटी कम हो जाती है
Conclusion :- इस आर्टिकल में आपने एसी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की है जो आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी हम इस प्रकार की जानकरी आपसे इस पोर्टल के माध्यम से शेयर करते रहते है तो हमारे न्यू आर्टिकल पढ़ने के लिए आप रोज विजिट करते रहिये
आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे जिससे उन्हें भी एसी से सम्बंदित जानकारी प्राप्त कर सके धन्यवाद आपका इसे पूरा पढने के लिए
#Tag _एसी AC(Air Conditioner) क्या है और यह कैसे काम करता है ?
इन्हें भी पढ़े :-
1 thought on “एसी AC(Air Conditioner) क्या है और यह कैसे काम करता है ?”