मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ?

Table of Contents

मोटरसाइकिल क्या है-मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ?

हम आज आपको बता दे की मोटरसाईकिल को मोटरबाइक या बाइक भी कहाँ जाता है देखा जाये तो बाइक आज कल सबके पास मिल जाती है यह दो पहिए वाली होती है इस मोटरसाईकिल पर देखा जाये तो लगभग 3 मनुष्य आराम से बैठ सकते है

और इस मोटरसाईकिल को साइकिल के डिजाइन को देखकर बनाई गयी है पहले साईकिल का उपयोग किया करते थे आज के वर्तमान समय में अब मोटरबाइक का उपयोग करने लग गये है बल्कि लोग अपने काम के लिए ही न शोक के लिए भी बाइक रखते है

कई देशो में इन मोटरबाइक की बिक्री अन्य बड़े वाहनों से ज्यादा होती है मोटरसाईकिल इतनी पॉपुलर है कि यह मार्केट में सबसे ज्यादा बिकती है तथा बाइक की कीमत अन्य वाहनों की तुलना में कम होती है हम आगे जानते है की मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया?

मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ?

आप सभी के सामने देखा जाये तो मोटरसाईकिल के आविष्कार से पहले साईकिल का आविष्कार हुआ था जिसमे मोटर लगी हुई नही थी उसे पेरो की सहायता से पेडल मार कर चलाया जाता था

जर्मनी के गॉटलिब डेमलर और विल्हेम मेबैक ने सन् 1855 में पेट्रोल से चलने वाली पहली मोटरसाईकिल का आविष्कार किया था उसका नाम डेमलर रीटवगेन रखा था |

सन् 1884 में एडवर्ड बटलर ने तीन पहिया वाली मोटरसाईकिल डिजाइन किया था और इस वाहन का निर्माण सन् 1888 में ग्रीनविच में मेर्रीवेदर फायर इंजन कंपनी ने किया था |

Query :- दुनिया की सबसे ज्यादा मोटरसाईकिल बनाने वाली कम्पनी कौनसी और कहाँ की है?दुनिया में सबसे ज्यादा मोटरबाइक बनाने वाली जापान की हौंडा कम्पनी है

सबसे ज्यादा मोटरसाईकिल निर्माता जापान की हौंडा कम्पनी है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन है और मोटोकॉर्प कम्पनी ने स्प्लेंडर मॉडल ने 8.5 मिलियन से ज्यादा मोटरबाइक बेच दी |

स्टीम मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया

इस मोटरसाईकिल में लगने वाले स्टीम इंजन का आविष्कार सन् 1769 में स्काटलैण्ड के जेम्स वाट ने किया तथा स्टीम इंजन के साथ मिचोक्स-पेर्रेऔस, स्टीम वेलोसिपेड को अर्नेस्ट मिचक्स पहली बार 1867 ने बनाया था

पेट्रोल मोटरसाइकिल

इस का आविष्कार सन् 1884 में इंग्लैंड के एडवर्ड बटलर ने किया था उन्होंने इसका नाम पेट्रोल मोटरसाइकिल रखा था और यह पेट्रोल से चलने वाली थी उस ने इस गाड़ी में रेडियेटर लगाया था जो कि हीट को नियंत्रित रखने के लिए लगाया था

भारत में मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया और कब

भारत में पहली मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड कंपनी की थी जो कि भारतीय सेना के लिए भारत सरकार द्वारा सन् 1955 में खरीदी गई थी जिसमे 350 cc इंजन लगा था और भारत में सन् 2019 में 2.18 करोड़ मोटरसाइकिल बिकी थी

भारत की सबसे पुरानी मोटरसाईकिल कौनसी थी

आप ने ऊपर पढ़ा भारत की पहली मोटरसाईकिल हीरो कम्पनी है उसी ने ही भारत में पहली मोटरसाईकिल एडीवी बाइक बेची थी यह ही भारत की सबसे पुरानी मोटरसाईकिल थी इस मोटरसाईकिल की कीमत सन् 1996 में 5 लाख थी

बुलेट(Bullet) का आविष्कार कब हुआ(मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया)

बुलेट एक रॉयल एनफील्ड का सबसे पॉपुलर मॉडल है जो की सन् 1931 में लॉन्च हुआ था और उसी सन् में इसे यूके मार्केट में लॉन्च किया गया था

Query :- भारत में बुलेट कब आयी-भारत में बुलेट सन् 1951 में आई थी

Conclusion

हम आशा करते है कि आज की इस पोस्ट में आपने मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया तथा उससे सम्बंधित पूरी जानकारी समझ आयी होगी

और हमने Zero ka avishkar kisne kiya Tha, कार का आविष्कार किसने किया तथा घड़ी का आविष्कार किसने किया दे रखा है आशा है की आप को यह लेख में अच्छा लगेगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे, धन्यवाद

यहा भी पढ़े :-

Zero ka avishkar kisne kiya Tha

कार का आविष्कार किसने किया

घड़ी का आविष्कार किसने किया

fightedu.com

3 thoughts on “मोटरसाइकिल का आविष्कार किसने किया ?”

Leave a Comment