नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम वायर से संबंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त करने वाले है जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा तथा कुछ अनेक प्रकार की जानकारी भी प्राप्त होगी|
Wire Kya hai(वायर क्या है?)
वायर एक प्रकार से इलेक्ट्रोनिक जैसे कहाँ जाये तो हम अपनी भाषा में तार कहते है जो अधिकतर सभी घरों में लगे तथा उपयोग किये जाते है जबकि इन वायर या तार का उपयोग बहुत बड़े-बड़े उधोगों ओर अनेक स्थानों पर उपयोग किया जाता है|
वायर का मतलब क्या होता है तथा वायर का क्या अर्थ होता है?
वायर तो एक इंग्लिस शब्द है जिसका hindi मतलब {संज्ञा पुल्लिंग} तंतु ; तार
केबल क्या है?
केबल के नाम से देखा जाये तो ज्यादातर लोग जानते होंगे वैसे तो केबल के इस्तेमाल के द्वारा हम अपने घर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिजली पहुचाने में उपयोग करते है जिसे हम स्थान से दूसरे स्थान पर सप्लाई पहुचाना कहते है, उस केबल में कोर वाला अचालक होता है उन्हें केबल कहते है|
जानिये केबल कितने प्रकार की होती है?
केबल के प्रकार आवरण के अनुसार होते है जैसे इंसुलेशन आवरण, वोल्टेज मान आवरण के अनुसार होती है|
केबल के प्रकार(Types Of Cables in Hindi)
ट्रोपोडचोर केबल
लेड शिथ्ड केबल
वी आई आर केबल
वैदर प्रूफ केबल
आरमर्ड केबल
सी टी एस केबल
फ्लेक्सिबल केबल
पी वी सी केबल
वोल्टेज मान के अनुसार केबल के प्रकार
वोल्टेज मान उपयोग के अनुसार केबल चार प्रकार की होती है|
हाई वोल्टेज केबल
मीडियम वोल्टेज केबल
एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज केबल
लो वोल्टेज केबल
दोस्तों केबल का चयन किस प्रकार करे
दोस्तों अधिकतर हम केबल खरीदते समय उसकी मोटाई और केबल का करंट देखकर खरीदते है वैसे केबल खरीदते समय अन्य निम्न बातो का भी ध्यान रखना चाहिए|जैसे- उच्च गुणवता आदि|
1. अचालक के अनुसार
केबल खरीदते समय दोस्तों केबल के अचालक आवरण पदार्थ की जाँच तथा यह केबल किस पदार्थ का बना है पता करना आवश्यक है|जैसे – फ्लेक्सिबल तथा वैदर प्रूफ आदि
2. कोर की संख्या के अनुसार
दोस्तों केबल खरीदते समय आप बढ़िया कोर की संख्या वाली केबल का चयन करे जैसे की 4 कोर वाली केबल अच्छी क्वालिटी की आती है|
3. चालक के धातु का प्रकार
दोस्तों केबल खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए की केबल किस धातु की बनी है जैसे की केबल ताँबा,कॉपर,एल्युमिनियम धातुओं की बनायी जाती है|
कॉमन वायर किसे कहते हैं?
कॉमन वायर- कॉमन ऐसे वायर होते है जिन्हें आप आसानी से पहचान सकते है जिन वायरों का उपयोग अधिकतर जैसे की पंखो की मोटर के तार बाँधने, पंखो के कंडिशनर में लगे तार, टेबल पंखो, छत के पंखो तथा कूलर पंखो में इन्ही तारों का इस्तेमाल किया जाता है|
केबल किसे कहते है?
केबल क्या है? -केबल एक तार के रूप में होता है जिस पर इंसुलेशन चढ़ाया जाता है देखा जाए तो पूरे तरह केबल के नंगे तारों पर इंसुलेशन लगा होता है जिन्हें हम केबल कहते है जिसका उपयोग हम अपने घरों में भी करते है|
Fuse wire kya hai(फ्यूज वायर क्या है)
फ्यूज एक धातु का पतला तार होता है जो टिन+लैड (sn+pb) का बना होता है फ्यूज तार एक प्रकार का सुरक्षात्मक उपकरण है जो circuit के series में संयोजित करने पर short circuit, overloading की condition में circuit को ब्रेक करता है।
वायर गेज क्या होता है? -वायर गेज की आकृति गोल होती है जो कि एक स्टील का बना होता है जबकि चारों और परिधि के रूप में भिन्न-भिन्न नाप के अनुसार खाँचे तथा एक और नंबर होते है तथा नंबर की दूसरी और व्यास मिमी. होते है इन वायर गेजों का इस्तेमाल करते समय जंग से सुरक्षित रखना चाहिए|
वायर स्ट्रिपर जैसे कि मोटर रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन आदि पर उपयोग किये जाने वाले उपकरण है|
1 thought on “Wire Kya hai-वायर क्या है?”