Insurance kya hota hai hindi mai-इंश्योरेंस क्या होता है
इंश्योरेंस से सम्बंधित शब्द जैसे जीवन बीमा,बीमा आदि आप ने सुना होगा और कभी-कभी ज्यादा न्यूज in इंश्योरेंस से सम्बंधित ही आती है
इंश्योरेंस क्या होता है
Insurance kya hota hai hindi mai? इंश्योरेंस जानकारी के मुताबित बता थे कि यह एक प्रकार से किसी नुकसान और हानि से बचने का जरिया है और इसे बीमा के रूप में ज्यादा जाना जाता है जबकि बीमा या इंश्योरेंस होने से नुकसान की भरपाई की जा सकती है
जब हम कभी भी अपना बीमा बनाते है तो हमको किसी निश्चित अकाउंट की किस्त किसी निश्चित समय पर ही भरना होता है जबकि इसमें बीमा करने वाली कम्पनी के बीच और व्यक्ति के बीच अनुबंध होता है
साधारण बीमा
साधारण बीमा में एक प्रकार से देखा जाये तो फसल, पशु, घर, वाहन, तथा स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल किये गये है जिसमे आप साधारण बीमा कम्पनी से अपने घर का बीमा कराते है तो आपके घर की सुरक्षा होती है और बीमा करने के बाद आपके मकान को कोई नुकसान होता है उसकी भरपाई बीमा कम्पनी करती है
लाइफ इंश्योरेंस कैसे किया जाता है
अगर आप लाइफ इंश्योरेंस बनवाना चाहते है तो आप ध्यान रखे की लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के समय एक प्रकार से सम एश्योर्ड निर्धारित किया जाता है।और इसमें दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में उन्हें बोनस और डेथ क्लेम लागू किया जाता है तो आपको भुगतान दिया जाता है
हेल्थ इन्शुरन्स कितने का होता है
हेल्थ Insurance kya hota hai hindi mai? अगर आपकी हेल्थ बीमा राशी 10 लाख रूपये है तो उस पॉलिसी के पूरा होने तक परिवार के किसी भी व्यक्ति के उपचार में 10 लाख रूपये तक खर्चा कर सकते है जबकि आप एक इंडिविजुअल प्लान 3 सदस्यों के लिए खरीद रखा है तो आपके उपचार का खर्चा 30 लाख रूपये का काम हो सकता है
यहाँ भी पढ़े :- इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट,,,, टीकाकरण – Vaccination,,,
इन्शुरन्स कितने टाइप के होते है
कितने टाइप Insurance kya hota hai hindi mai? इन्शुरन्स की एक शुद्ध सुरक्षा योजना देने वाली टर्म जीवन बीमा कम्पनी है जो एक प्रकार से किसी भी मामले को सुनिश्चित राशी का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जाता है
इंश्योरेंस के लाभ
अगर आपके किसी भी परिवार के सभी सदस्यों के हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, आदि प्रकार का बीमा करवा रखा है तो अगर किसी दुर्घटना तथा किसी अन्य प्रकार से नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी करवाती है
Insurance kya hota hai hindi mai इस पोस्ट में हम आपको कुछ अच्छे लाभ दायक बीमा के बारे में आपको बताया है
यहाँ भी पढ़े :- पदार्थो की अवस्थाये,,,, कम्प्यूटर
3 thoughts on “इंश्योरेंस क्या होता है”