ईमेल क्या है ?
Email ka avishkar kisne kiya :- ईमेल इन्टरनेट के माध्यम से किसी कंप्यूटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है | जिस तरह से हम डाक के माध्यम से एक पत्र भेजते हैं, उसी तरह ईमेल पत्र भेजने का एक आधुनिक रूप है।
एक ईमेल पते(email address) के जरिये email भेज सकते है यह email address यूजर-नेम और डोमेन नेम से मिल कर बना होता है। हम ईमेल को कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन दोनों से भेज सकते है
ई मेल के जरिये हम चित्र (images), फाइलें(file) और कई अन्य प्रकार के दस्तावेज(documents) भी भेज सकते हैं।
ई मेल का उपयोग आज हर जगह किया जाता है चाहे वह घर, कार्यालय स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, उद्योग, बैंक या कोई भी सरकारी या प्राइवेट कार्यालय हो।
Email ka avishkar kisne kiya – ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?
ईमेल के आविष्कारक श्रेय एक भारतीय अमेरिकी वीए शिवा अय्यादुराई को जाता है। जिन्होंने 14 वर्ष की उम्र में सन 1978 में किया था इन्हें इलेक्ट्रानिक मेल के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम के आविष्कारक के तौर पर अमेरिकी सरकार ने 30, अगस्त, 1982 को आधिकारिक मान्यता दी थी।
Query :- Email ka avishkar kisne kiya – ई-मेल का अविष्कार किसने किया ? – ईमेल के आविष्कारक श्रेय एक भारतीय अमेरिकी वीए शिवा अय्यादुराई ने किया था
जब वर्ष 1978 में अय्यदुरई ने मेल बनाया था तब इसमे इनबॉक्स, आउटबॉक्स, फोल्डर्स, मेमो, अटैचमेंट्स आप्शन थे।
नोट :- वर्ष 1972 में रे टॉमलिंसन पहला ई-मेल संदेश भेजा | रे टॉमलिंसन ने ही सर्वप्रथम @ चिन्ह का चयन किया और इन्हीं को ईमेल का आविष्कारक माना जाता है। लेकिन आधाकारिक रूप email का अविष्कार का श्रेय शिवा अय्यादुराई को जाता है
Conclusion
मुझे पूर्ण विशवास है की मैंने आप लोगों को ई-मेल का अविष्कार किसने किया ? के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?के बारे में समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की समाज जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरे द्वारा हमेशा से यही प्रयास रहा है की मैं अपने readers या पाठकों का हर तरफ से सहायता करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी संचय है तो आप मुझे पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन सभी संचयो का हल निकालने की कोशिश करूँगा
आपको यह लेख ई-मेल का अविष्कार किसने किया ? कैसा लगा आप हमे जरूर कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम समे और सुधार कर सके और भविष्य में और भी आचे लेख आप लोगो तक पंहुचा सके |
धन्यवाद
#tag – Email ka avishkar kisne kiya – ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?
1 thought on “Email ka avishkar kisne kiya – ई-मेल का अविष्कार किसने किया ?”