Diseases Causing Burning Sensation In Feet In Hindi :- आपके पैरों में भी कभी ना कभी जलन हुई होगी क्योंकि ये बहुत ही आम है और आपने इसे कई बार महसूस किया जाता है। इसके पीछ के कुछ आम कारणों की बात करें (causes of burning sensation in feet) तो ये निम्न है
पानी की कमी पेट की गर्मी और पित्त बढ़ना हो सकता है। लेकिन ऐसा होने पर आपको प्रतिदिन पैरों में जलन नहीं रहती है ।
जबकि, कुछ स्थितियों में ये एक लक्षण की तरह लगातार महसूस हो सकता है। तो आज के इस लेख में आप ऐसी 5 बीमारियों के बारे में जानेंगे जिनके कारण पैरों में जलन महसूस होती है।
Table of Contents
- 1.थायराइड कम होने के लक्षण (हाइपोथायरायडिज्म)-Hypothyroidism Can Cause Burning Feet
- 2.. हाई ब्लड प्रेशर में-Can High Blood Pressure Cause Burning Feet?
- 3.किडनी ख़राब का है शुरुआती संकेत-Is Kidney Damage Is A Symptom Of Burning Feet
- 4.डायबिटीज में-Diabetes Can Cause Burning Feet
- 5. शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण- (What Vitamin Deficiency Can Cause Burning Feet)
1.थायराइड कम होने के लक्षण (हाइपोथायरायडिज्म)-Hypothyroidism Can Cause Burning Feet
शरीर के लिए थायराइड ज्यादा हो या कम हो, तो ये दोनों स्थिति ही सही नहीं है। जी हां,कि थायराइड कम होने पर यानी कि हाइपोथायरायडिज्म की स्थिति भी पैरों में जलन का कारण बन सकती है।
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि का हार्मोन का उत्पादन अपर्याप्त होता है। यह भी पैरों में जलन पैदा करता है।
2.. हाई ब्लड प्रेशर में-Can High Blood Pressure Cause Burning Feet?
अगर आपको हाई बीपी है तो आपको सोते समय पैरों में जलन होती है । हाई ब्लड प्रेशर ब्लड सर्कुलेशन में कमी का कारण बन सकता है जिसके कारण त्वचा के रंग में परिवर्तन हो सकता है,
तथा पैरों का ब्लड सर्कुलेशन कम हो सकता है और ये जलन के साथ-साथ हाथ-पांव में तापमान बढ़ा सकता है जिससे कारण पैरो में जलन महसूस हो सकती है।
3.किडनी ख़राब का है शुरुआती संकेत-Is Kidney Damage Is A Symptom Of Burning Feet
आपको यह समझना होगा कि किडनी ख़राब की शुरूआती स्थति में आपको यह लक्षण महसूस हो सकता है। किडनी ख़राब को आप सीधे पैरों में जलन से नहीं जोड़ सकते हैं।
लेकिन दरअसल, जब किडनी ख़राब होने लगती हैं, तो अपशिष्ट शरीर से प्रभावी ढंग से फिल्टर नहीं हो पाता है। जिसके कारण यह न्यूरोपैथी का कारण बनता है जिससे पैरों में जलन होती है।
4.डायबिटीज में-Diabetes Can Cause Burning Feet
अगर आपके शरीर में ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है तो यह ब्लड वेसेल्स और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके कारण पैरों सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में सनसनी को प्रभावित कर सकता है।
ये ब्लड वेसेल्स की दीवारों को भी कमजोर करता है जो तंत्रिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाती हैं। इससे धीमे-धीमे पैरों में तंत्रिका क्षति होने लगती है और पैरों का ब्लड सर्कुलेशन खराब होने लगता है जिससे पैरों में जलन महसूस होती है।
5. शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण- (What Vitamin Deficiency Can Cause Burning Feet)
अगर आपके शारीर में विटामिन बी की कमी है तो इसके कारण आपके पैरों में जलन होती है। अगर आपके पेर्रो में जलन होती है तो इसका एक कारण विटामिन बी की कमी होना है जैसे कि विटामिन बी 12, विटामिन बी 6, और विटामिन 9 की कमी तलवों में जलन और मांसपेशियों के दर्द का कारण बनती है।
इसे बर्निंग फीट सिंड्रोम (Burning Feet Syndrome) कहा जाता है। ऐसे में आपको डॉक्टर को जरूर दिखाएं,और जरूरी उपचार चलाये
यह भी पढ़े :-भीगे हुए चन्ने खाने के फायदे