CPU Kya Hai:- CPU को एक प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर और केवल सीपीयू भी कहते हैं
Table of Contents
CPU KYA Hai(सीपीयू क्या है)
सीपीयू एक ऐसे डिवाइस को कहा जाता है जो महत्वपूर्ण कंप्यूटर का भाग है जिसके माध्यम से कंप्यूटर से जुड़े सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर तथा इनपुट डिवाइसो से प्राप्त डाटा को संभालता है और यह सभी मिलकर निर्देशों का परिमाण देते है
यह input को प्रोसेसर करके रिजेल्ट को आउटपुट के रूप में दिखता है जबकि कंप्यूटर का एक Hardware Device CPU होता है यह Motherboard में लगा होता है देखा जाये तो यह एक प्रकार की चिप होती है जिसमे कई सारी पिने लगी होती है
कंप्यूटर में हमारे द्वारा किया गया काम को सीपीयू(CPU) द्वारा प्रोसेस(process) किया जाता है जबकि CPU कंप्यूटर को टेक्नोलोजी भाषा में हार्डवेयर भी कहते है
CPU का पुरा नाम क्या है(CPU KYA Hai)
CUP का पुरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है
जाने UPU कैसे काम करता है
CPU KYA Hai -CPU कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डिवाइज है, कंप्यूटर के सभी कार्यो को नियंत्रित CPU करता है जब भी कम कोई काम Keyboard और Mouse पर क्लिक करके करते है तो निर्देश Monitor स्क्रीन पर तुरंत दिखने लगते है तथा इन् निर्देशों को क्रियान्वित करने का काम सीपीयू करता है।
CPU कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरणों को कंट्रोल करता है CUP के द्वारा की कंप्यूटर की प्रसंस्करण क्रिया विधि होती है और डाटा को एग्जीक्यूट करने तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रोसेसिंग करता है जैसे देखा जाये तो CPU के बिना कंप्यूटर काम ही नही करता है
यहाँ भी पढ़े :- Saur Urja
CPU के मुख्य भाग
जैसे की CPU KYA Hai हमने बताया यह डिवाइज है जी कि कार्य को प्रोसेस करता है जिसके बाद में उन सभी का परिणाम दिखाता है उन को करने के लिए CPU के भी अलग कुछ भाग होते है जैसे Control Unit (CU), Memory Unit, Arithmetical Logical Unit (ALU)
Memory Unit
Memory Unit एक Storage Device को कहते है इनका कार्य कंप्यूटर द्वारा दिए गये निर्देशों को इकठ्ठा करना होता है जो की यह cpu का ही एक भाग है जैसे की हम कुछ भी काम कंप्यूटर में करते है चाहे वो काम कितना भी बढ़ा क्यों न हो वो काम सबसे पहले memory में इकट्ठा होता है उसके बाद ही मेमोरी से उसे तुरंत प्रोसेस किया जाता है
इन कार्यो को करने के लिए कंप्यूटर अलग-अलग मेमोरियो का उपयोग करता है Unprocessed Instructions को रखने के लिए RAM का जो अस्थायी मेमोरी है। वहीं Processed Instructions यानी परिणाम को ROM में जो स्थायी मेमोरी है। आप चाहे तो इस मेमोरी में रखा गया डाटा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
CU (Control Unit)
Control Unit कंप्यूटर की घटनाओं और कार्यो को कंट्रोल करता है जबकि यह कंप्यूटर में होने वाली सभी प्रक्रियाओं नियन्त्रण करता है और Computer Memory से Instructions प्राप्त करता है। इसके अलावा यह Computer के सभी Input Device, Output Devices और Processors के बीच संतुलन बनाये रखता है जिसके कारण Input Device द्वारा दिए गए Instructions का परिणाम (Result) Output Device पर प्राप्त होता है।
Query :- Control Unit (CU) को Computer का Manager कहते भी कहते है
Arithmetical Logical Unit (ALU)
यह CPU का मुख्य भाग है जिसका काम मुक्य का अंकगणितीय की जिमेदारी होती है जैसे CPU के Arithmetical Logical Unit (ALU) काम गुणा, भाग, जोड़,घटाव आदि का रखरखाव करता है
सीपीयू के अंदर कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य है
CPU के अंदर Control Unit का कार्य प्रोसेसिंग के बाद Output को memory में store करवाना व output device में भेजना, आदि
Conclusion
हम आशा करते है आज आपने CPU KYA Hai पढ़ा है तथा साथ में CPU KYA Hai के बारे में पूरी जानकारी देखी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे, धन्यवाद
यहाँ भी पढ़े :- ATM Ka full form, computerskillup.com
CPU ko leke article bahut acha article likha hai thanks