Causes Of Foot Odor Smell – पैरो में दुर्गन्ध आने के कारण
हमारे शारीर में ज्यादा पसीना गर्मियों के मोसम में आता है क्योकि गर्मी अधिक होने के कारण हामारे शरीर से पसीना निकलता रहता है जिसके कारण हमें पसीने से काफी परेशानी होती है
पसीने के कारण ज्यादातर लोगों के पैरों से बदबू आती है। पैरों में बदबू आने के कारण शर्मिंदगी महसूस होती है। अतः कई लोगो द्वारा पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए पैरों में पाउडर का उपयोग करते है
लेकिन पैरो की दुर्गन्ध के लिए उपयोग में लिया गया पाउडर ज्यादा समय के लिए असरदार नहीं होता है।
इस लेख में आपको कुछ घरेलु उपाय बताते है जिनके उपयोग से आप पैरो की बदबू को प्राकृतिक तरीके दूर कर सकते हो तो इस लेख को पूरा पढ़े
पैरों में बदबू का कारण -Causes Of Foot Odor Smell
किसी भी समस्या को दूर करने से उस समस्या का कारण जानना बेहद जरूरी होता है। कुछ कारण दिए गए है जिनके कारण हमारे पैरो में दुर्गन्ध आती है
- ज्यादा पसीना आना
- टाइट जूते पहनने सर
- गंदे मोजे पहनने से
- पैरों में बैक्टीरिया की वजह से
यह कुछ कारण है जिनकी बजह से पैरो में बदबू (Causes Of Foot Odor Smell) होती है
पैरों में बदबू दूर करने के उपाय – remedies to get rid of smelly feet
नमक का पानी
पैरों की बदबू को दूर करने के लिए नमक का पानी बहुत अच्छा माना जाता है। एक टप में हल्का गर्म पानी लें और इस पानी में 2 चम्मच नमक मिलाएं।
इसके बाद इस पानी में 10 – 15 मिनट तक पैरों को पानी में डुबोएं। हफ्ते में कम से कम दो बार नमक पानी का यूज करें इससे पैरों की बदूब दूर हो जाएगी।
गुलाब जल
गुलाब जल के उपयोग से पैरों की बदबू कम हो जाती है। पैरों की बदबू को कम करने के लिए सबसे पहले पैरों को साबून या फिर बॉडी वॉश से अच्छे से साफ कर लें।
इसके बाद पैरों पर गुलाब जल छिड़के। इसके 10 मिनट बाद पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
बेकिंग सोडा
पैरों से बदबू आने का एक कारण इंफेक्शन और बैक्टीरिया भी होता है। बैक्टीरिया और इंफेक्शन को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा ( NaHCO₃ ) का उपयोग कर सकते है।
हलके गर्म पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसके बाद इस पानी में पैर डुबोएं। बेकिंग सोडा पैरों में इंफेक्शन और बैक्टीरिया को खत्म करता है।
गीले जुटे न पहनें
बहुत बार गीले जुटे पहननें से पैरों में बदबू की समस्या होती है। गीले जूतों और फुटवियर में बैक्टीरिया होते है जिससे स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है
साथ ही पैरों से बदबू आने लगती है। हमेशा सुखे जूते ही पहननें चाहिए। हफ्ते में एक बार जूतो को धोकर अच्छे से सुखाएं जिससे जुटे आचे से साफ़ हो सके तथा इनमे कोई बेक्टीरिया ना हो
यह निम्न उपाय अपना कर आप पैरो को बदबू रहित रख सकते हो में आशा करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा
#Causes Of Foot Odor Smell