एसी कितने प्रकार की होती है ? (Ac Kitne Prakar Ki Hoti Hai ?) – हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप एसी के प्रकारों के बारे में जानेंगे की एसी कितने प्रकार की होती है ? – Ac Kitne Prakar ki Hoti Hai ? एसी के प्रकारो के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
हमारे द्वारा इस पोर्टल पर सभी विषयों से सम्बन्धित आर्टिकल दिए जाते है जिससे आप अपने Knowledge को और अच्छा कर सकते हो तो आप इसे रेगुला विजिट करे या हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे जिससे आपको रेगुलर अपडेट मिल सके
आइये जानते है की एसी कितने प्रकार के होते है?
एसी में कोनसी गैस काम में ली जाती है ?
एसी के प्रकारों की बात की जाए तो ये एसी चार प्रकार के होते है
- विंडो एसी
- स्पिल्ट एसी
- कैसेट एसी
- पोर्टेबल एसी
विंडो एसी – ये सिंगल यूनिट के होते है और इन्हें खीडकी पर लगाया जाता है ये छोटे कमरों के लिए बहुत उपयुक्त होते है किन्तु ये आवाज ज्यादा करते है
स्प्लिट एसी – ये दो यूनिट के होते है इन्हें ज्यादा बड़े रूम में भी लगाया जा सकता है अगर जगह बड़ी है तो स्प्लिट एसी की सहायता से ठंडा किया जा सकता है ये विंडो एसी की तरह आवाज नहीं करते है
कैसेट एसी – कैसेट एसी छत पर लटखने वाले एसी होते है इन्हें छत पर लटकाया जाता है कैसेट एसी होटलों व ऑफिसो की छतो पर लगाये जाते है |
पोर्टेबल एसी – आप कूलर को अपनी सुबिधा के अनुसार कही भी ले जा सकते है इसी प्रकार पोर्टेबल एसी को भी आप कही भी ले जा सकते हैये Moveable होते है | ये भी आम एसी की तरह ही होते है किन्तु इन्हें कही भी ले जाया जा सकता है पोर्टेबल एसी में गर्म हवा को एक होज पायप द्वारा बाहर निकाली जाती है
Conclusion :- इस आर्टिकल में आपने एसी के प्रकारो के बारे में जाना है की एक कितने प्रकार की होती है साथ आपने यह भी जाना है की विंडो एक क्या होती है , स्प्लिट एसी क्या होती है , कैसेट एसी क्या होती है व पोर्टेबल एसी क्या होती है
यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे थाकी वे भी एसी के प्रकारों के बारे में जान सके हम इस प्रकार की उपयोगी पोस्ट डालते रहते है तो आप जरूर विजिट करे साथ ही आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन करे जिससे आपको अपडेट मिलती रहे
यह भी पढ़े :- एसी क्या है ?