what is skin cancer :- इस लेख में हम जानने वाले है कि स्किन कैंसर क्या होता है तथा स्किन कैंसर से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने वाले है|
स्किन कैंसर क्या होता है (what is skin cancer)
स्किन कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिसकेकारण त्वचा के टीस्सू में घातक कोशिकाएं बनती हैं जैसे की कहना है कि जब त्वचा की कोशिकाएँ (स्किन सेल) असमान्य रूप से बढ़ने लगे तो उसे स्किन कैंसर कहते है|
अधिकतर स्कीन कैंसर सूरज की किरणों के सम्पर्क में आने वाले हिस्सों जैसे ये समान्यत त्वचा के उन हिस्सो मे होता है चेहरा, गर्दन, और हाथ| या कभी-कभी उन हिस्सो मे भी होता जो बिल्कुल भी सूरज के सम्पर्क मे नही आते|
स्किन कैंसर ऐसी बीमारी है जो कि देखा जाये तो किसी भी स्किन कलर के लोगो को हो जाती है,जबकि यह स्किन कैंसर रोग अधिकतर गोरे लोगों की स्किनो पर होता है क्योंकि उनमे मेलेनिन नामक पिग्मेंट की मात्रा कम होती है|
यह भी पढ़े :- विटामिन k के प्राकृतिक स्रोत ( Natural sources of Vitamin K)
स्किन कैंसर के लक्षण
- स्किन कैंसर रोग के कारण आंखो के आसपास अक्सर जलन महसूस होना|
- इस स्किन कैंसर रोग से भूरे या लाल रंग का घाव होना और लम्बे वक़्त तक ठीक ना होना|
- इस स्किन कैंसर रोग से त्वचा पर घाव का पपड़ी का परत उतरना|
- स्किन कैंसर रोग से त्वचा पर तिल का आकार,या संख्या का अचानक बढ़ना|
- इस रोग से बेसल सेल कार्सिनोमा स्किन कैंसर मे त्वचा में बदलाव होता है, जैसे घाव जो ठीक नहीं होगा|
इन्हें भी पढ़े :- लंपी रोग उपचार, तेजी से फेल रही गायों में लंपी वायरस रोग का उपचार कैसे करे|