डैंड्रफ क्या है (Dandruff in Hindi) और इसके कारण (Dandruff in Hindi) , dandruff reason in hindi , डैंड्रफ किसकी कमी से होता है?
आज के समय में महिला हो या पुरुष, सभी में रूसी यानि डैंड्रफ की समस्या होना बहुत आम हो गई है। वर्तमान समय में प्रदूषण बहुत है जिसके चलते बालों की सही साफ़ सफाई ना करना, बालों में जरूरत के मुताबिक तेल ना लगाना, ज्यादा पसीना आना, हार्मोन का असंतुलन और कई बार अत्यधिक तनाव के कारण भी सिर में डैंड्रफ हो जाता है।
वर्तमान समय में बहुत से लोग डैंड्रफ((Dandruff ) की समस्या से परेशान है और इसके समाधान के लिए तरह तरह के रसायनों का प्रयोग करते है लेकिन डैंड्रफ क्या होता है और यह क्यों होता है यह बहुत कम लोग जानते है तो आज के इस लेख में हम आपको डैंड्रफ से सम्बंधित जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Dandruff in Hind (डैंड्रफ क्या होता है )और क्यों होता है?
डैंड्रफ((Dandruf ) एक प्रकार की मृत कोशिकाएं होती है जो सिर की त्वचा से प्रथक होकर गिरती है । त्वचा की ऊपरी परत की कोशिकाएं प्राकृतिक रूप से धीरे धीरे मृत होकर गिरती रहती है।
यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है जो अल्प मात्रा में सभी व्यक्तियों के सिर की त्वचा से गिरती है। लेकिन यदि यह मृत कोशिकाओं के गिरने की प्रक्रिया तीव्र होती है या यह सामान्य से ज्यादा गिरती है तो इसे डैंड्रफ या रूसी कहा जाता है
अतः डैंड्रफ या रूसी का मतलब सिर की त्वचा से अत्यधिक मात्रा में मृत कोशिकाओं का गिरना कभी-कभी मृत कोशिकाओं के गिरने के कारण सिर की त्वचा में खुजली तथा लाल रंग के चकते भी हो सकते हैं।
डैंड्रफ(dandruf) के कारण होने वाली खुजली और काले बालों और गहरे रंग के कपड़ों पर सफेद मृत कोशिकाओं के अत्यधिक दिखने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
क्या डैंड्रफ(dandruf) या रूसी पूर्णतया दूर किया जा सकता है?
डैंड्रफ(dandruf) या रूसी की समस्या को पूर्णतया दूर तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसको नियंत्रित अवश्य किया जा सकता है।
डैंड्रफ(dandruf) या रूसी के कारण
डैंड्रफ होने की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से तो पता नहीं है किंतु इसके उत्पन्न होने में निम्न कारणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है –
त्वचा का रूखापन:
रूखी त्वचा डैंड्रफ की उत्पत्ति के महत्वपूर्ण कारणों में शामिल है। जब त्वचा मैं नमी ( मॉइश्चर) की कमी होती है तो इसके कारण त्वचा रूखी होने लगती है। जिसके परिणाम स्वरूप सिर की त्वचा के कोशिकाओं के मृत होने की दर बढ़ जाती है।
और यह कोशिकाएं रूसी के रूप में गिरना प्रारंभ हो जाती है। त्वचा मैं नमी ( मॉइश्चर) की कमी की समस्या अन्य अंगों की त्वचा के साथ ही सिर की त्वचा में भी हो सकती है।
अधिक तैलीय त्वचा:
जिन लोगों की सर की त्वचा अधिक तैलीय होती है उन लोगों के सर में गंदगी अधिक चिपकती है। यह गंदगी सर में सूक्ष्म जीवों के संक्रमण का कारण बन सकती है। परिणाम स्वरूप यह गंदगी और मृत कोशिकाएं खुजली करने पर सफेद सफेद धब्बों अर्थात रूसी के रूप में गिरने लगती है।
त्वचा संबंधी रोग
एग्जिमा एक्जिमा या सोरायसिस त्वचा संबंधी रोग है जिसके कारण भी सिर में डैंड्रफ तथा खुजली हो सकती है। ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। और उचित उपचार चलाये
लंबे समय से स्टेरॉइड दवाओं का सेवन
यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बिमारी से ग्रसित है जिसके कारण उसे डॉक्टर द्वारा रोग के लिए स्टेरॉइड दवाएं दी जा रही हैं तो यह दवाएं भी डैंड्रफ की उत्पत्ति का कारण हो सकती है।
इस स्थिति में डैंड्रफ के साथ ही उस व्यक्ति को बाल झड़ने की समस्या का भी सामना करना पड सकता है। व्यक्ति गंजेपन का शिकार भी हो सकता है।
सर्दियों का मौसम और गर्म पानी
अक्सर सर्दियों के मौसम में अत्यधिक ठंड के कारण शरीर की त्वचा में नमी की कमी हो जाती है जिसके कारण त्वचा रूखी हो जाती है। साथ ही गर्म पानी से लगातार नहाने के कारण भी त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है।
जिसके कारण रूसी अथवा डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
मेलेसिजिया कवक
मैलेसीजिया कवक जो आमतौर पर मनुष्य की त्वचा पर पाया जाता है। लेकिन मैलेसीजिया कवक जिन लोगों की त्वचा अधिक तैलीय होती है। यह कवक लोगों में डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न कर सकता है
क्योंकि त्वचा पर उपस्थित तेल की अधिकता कवक के लिए पोषक का कार्य करती है और त्वचा पर मौजूद कवक तीव्र गति से वृद्धि करता है एवं मृत कोशिकाओं को उत्पन्न करता है।