50000 लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

लोन सुविधा

आज कल बहुत से लोगों को लोन की सुविधा घर बैठे चाहिए जबकि यह सुविधा अधिकतर बैंकों द्वारा दी जाती है अगर आप घर से लोन अप्लाई करना चाहते है तो बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने documents अप्लाई कर सकते है जिससे कुछ घंटो या दिनों में आपके खाते में लोन डाल दिया जाता है |

आज कल लोन 5-10 मिनट में अप्रूव हो जाता है जैसे कि कुछ मिनटों में लोन खाते में आ जाता है अगर किसी कारण व्यस्त आपको 24 घंटे के अंदर लोन चाहिए तो आप ले सकते है जबकि ऐसी लोन सुविधा अधिकतर बैंकों द्वारा दी जाती है

50000 लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा

किशोर लोन योजना के अंतर्गत आपको 50000 से 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है

शिशु लोन योजना के अंतर्गत मात्र 50000 तक का लोन दिया जाता है

गोल्ड लोन क्या है

गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है जिसके अंतर्गत लोन के लिए आपको अपने gold को सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा जाता है वह आपका गोल्ड अपनी सिक्योरिटी में रखता है और आपको लोन देता है जब तक आपको लोन समय पर जमा ना हो जाये तब तक वह आपके गोल्ड को सिक्योरिटी में रखता है गोल्ड लोन को आप गिरवी रखा कर किसी भी काम के लिए लोन उपलब्ध कर सकते है यह लोन सुविधा आपको बहुत सारे बैंकों द्वारा दी जाती है

जानिये आपके गोल्ड की मार्केटिंग वैल्यू कैसे निकाली जाती है

जब आप कभी भी लोन के लिए अपना गोल्ड लेकर जाते है तो वहा पर आपके गोल्ड का वजन, उसकी प्योरिटी एवं उसकी शुद्धता की जाँच तथा मार्केट वैल्यू देखी जाती है और आप सोने या चाँदी के गहनों को गिरवी रखा है तो वह उनके हिसाब से ही आपको लोन जिस दिन आप गहने गिरवी रखे उस दिन की तारिक लगा के आपको लोन अप्रूव दिया जाता है जबकि ऐसे लोन सुविधा पर हल बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते है |

लोन चाहिए अर्जेंट

जानिये गोल्ड लोन के लिए क्या शुल्क चुकानी पडती है

आपको अपना गोल्ड गिरवी रखने के बाद भी लोन की रकम पर आपको अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग प्रतिशत के तरीके से आपको गोल्ड लोन की शुल्क जमा करानी पडती है इसके अलावा इसमें फॉर्म शुल्क भी लगती है

जानिये गोल्ड लोन के लिए क्या डोक्युमेंट चाहिए

अधिकतर बैंकों में गोल्ड लोन लेने के लिए आपको आधार तथा पेन की अधिक आवश्यकता होती है जबकि आपके एड्रेस प्रूप के लिए आपको बिजली बिल देना होता है इसके साथ एक पासर्वड फोटो देने होती है ये documents जमा करने के बाद आपकी लोन सुविधा समय पर हो जाती है |

भारत की इंश्योरेंस कम्पनियाँ

हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है

बीमा क्या है

इंश्योरेंस क्या होता है

कम्प्यूटर की जानकारी

Leave a Comment