बीमा क्या है-what is insurance
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बीमा क्या है(what is insurance), साधारण बीमा क्या, स्वास्थ्य बीमा क्या, लाइफ इंश्योरेंस क्या है, बीमा कितने प्रकार के होते है, जीवन बीमा में क्या लाभ है, LIC पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें, बीमा का मूल आधार क्या है ये सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको बतायेंगे |
बीमा क्या है-what is insurance
बीमा एक प्रकार से देखा जाये तो भविष्य में कभी भी किसी नुकसान से बचने का हथियार या एक बीमा कम्पनी योजना है जिसके अंतर्गत कम्पनी के द्वारा व्यक्ति का बीमा किया जाता है तो उसके किसी भी नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी करती है |
बीमा कम्पनी का एक बहुत बड़ा लाभ है जिससे व्यक्ति अपने होने वाले नुकसान की भरपाई कर लेता है जिससे व्यक्ति कभी भी कर्ज में नही डूबता है जबकि बीमा अगर आप किसी घर, कार आदि चीच का बीमा आप करवा रखे है तो उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी करती है
बीमा कितने प्रकार के होता है
बीमा कम्पनी के द्वारा बीमा दो प्रकार से होता है |
(1) साधारण बीमा
साधारण बीमा के अंतर्गत पशु, फसल, वाहन, घर तथा स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है
स्वास्थ्य बीमा :- स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत एक प्रकार से व्यक्ति की मानसिक संतुलन जैसे बीमारियाँ, जब व्यक्ति का स्वास्थ्य बीमा होने पर व्यक्ति के इजाल का खर्चा बीमा कम्पनी देती है इसमें स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत किसी भी तरह की बीमारी होने पर उसका खर्चा इंश्योरेंस कम्पनी देती है |
वाहन बीमा :- वाहन बीमा के अंतर्गत हम आपको बता दे की भारत में चलने वाले वाहनों का बीमा करवाना कानून की और से अनिवार्य है अगर आपके वाहन का बीमा नही है तो कानून के नियम अनुसार आपको पुलिस जुर्माना भरना होता है
अगर आप अपने वाहन का बीमा करवा रखा है तो अगर किसी भी कारण या किसी दुर्घटना में आपके वाहन का किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई वाहन बीमा कम्पनी करती है और साथ में अगर आपका वाहन चौरी हो जाता है तो वाहन बीमा पॉलिसी के तहत बीमा कम्पनी उसको ढूढने में आपकी काफी मदद करती है
घर का बीमा :- अगर आप अपने घर के किसी नुकसान होने से बचने के लिए किसी साधारण बीमा कम्पनी से घर का बीमा करवा रखा है तो इस बीमा में अपने घर की सुरक्षा होती है जबकि आपको बीमा पॉलिसी खरीदने के बाद आपके घर को किसी की और से भी कोई नुकसान होता है तो उसका मुआवजा साधारण बीमा कम्पनी भरती है
फसल बीमा :- फसल बीमा के अंतर्गत वे किसान जो कृषि लोन लेते है उनको देखा जाये तो फसल बीमा करवाना अनिवार्य होता है
फसल बीमा के अंतर्गत किसान को फसल से सम्बंधित फसल को किसी प्रकार का नुकसान तथा किसी बीमारी से फसल खराब हो जाती है तो फसल बीमा पॉलिसी के तहत उसकी भरपाई का मुआवजा बीमा कम्पनी देती है
(2) जीवन बीमा
जीवन बीमा के अंतर्गत व्यक्ति के जीवन का बीमा होता है
जीवन बीमा में व्यक्ति का बीमा होता है जिसमें व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो जीवन बीमा पॉलिसी की और से उनके परिवार वालो को मुआवजा दिया जाता है |
जीवन बीमा का लाभ
जीवन बीमा के लाभ को देखा जाये तो एक प्रकार से आकर्षक लाभ देता है उससे व्यक्ति को एक प्रकार से धन की बड़ी राशी बनाने में मदत करता है और यह कम्पनी सन् 1961 की धारा 80 सी प्रीमीयम के भुगतान पर कटोती का लाभ देती है |
जीवन बीमा कितने शाल का होता है
जीवन बीमा इस बीमा कम्पनी के अनुसार इसमें एंट्री उम्र 18-65 वर्ष होती है तथा पॉलिसी अवधि 10-40 वर्ष तक की होती है
2 thoughts on “बीमा क्या है-what is insurance”