नकली गुड़ की पहचान कैसे करे ?

नकली गुड़ की पहचान कैसे करे ? :- आज के समय में लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हर वस्तु में मिलावट करने लग गए है जिसका खामयाजा आम लोगो को उठाना पड़ता है

अगर हम रोज गुड़ का सेवन करते है तो यह हमारे स्वाथ्य के लिए बहुत लाभ दायक होता है  लेकिन हमारे सामने समस्या यह है की बाजार में मिलने वाले गुड़ की पहचान कैसे करे की वह शुद्ध है ।

आज के इस लेख में आप बाजार में मिलने वाले गुड़ की शुद्धता की पहचान करना सीखेंगे  तो इस लेख को पूरा पढ़े जिससे आपको गुड़ की शुद्धता पहचान हो सके

साथ ही इस लेख को अपने दोस्तो और परिवारजन के साथ जरूर साझा करे जिससे वे भी जान सके की शुद्ध गुड़ को कैसे पहचाना जा सकता है

शुद्ध गुड़ की पहचान करने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है

1.  आपको  बाजार में कई तरह के गुड़ मिलते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए की बाजार में मिलने वाला  हर गुड़ शुद्ध नहीं होता ? गुड़ में कई तरह की मिलावट की जाती है। जिसको खाने से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां होने का डर बना रहता है।

गुड़ की मिलावट का पता करे उसके रंग से

बाजार में मिलने वाले गुड़ की शुद्धता उसके रंग से भी की जाती है आप उसका रंग देख कर उसकी शुद्धता पता कर सकते है

आप गुड़ में मिलावट का पता करने के लिए उसके रंग पर गौर करें। अगर अगर गुड़ का रंग सफेद, हल्का पीला या कुछ लाल नजर आए, तो इसका मतलब है कि गुड़ में मिलावट की गई है।

वहीं शुद्ध  गुड़ का रंग भूरा होता है। गुड़ लेने से पहले इसके रंग को अवश्य देखें। रंग से पहचान करके आप इसके असली और नकली होने की पहचान कर सकते हैं।

पानी के द्वारा पता करे गुड़ की शुद्धता

आप पानी की सहायता से भी गुड़ की शुद्धता का पता कर सकते है इसके लिए आपको निम्न उपाय करना पड़ेगा

 पानी के द्वारा गुड़ की शुद्धता पता करने के  लिए आपको एक कप पानी लेना है। अब इसमें आप  गुड़ का एक छोटा टुकड़ा डालें। अगर गुड़ का टुकड़ा नीचे बैठ जाए, तो समझ लीजिए की गुड़ में कुछ मिलावट की गई है।

 लेकिन अगर गुड़ शुद्ध होगा तो यह पानी में पूरी तरह से घुल जाएगा क्योंकि शुद्ध गुड़ पानी में गुल जाता है यह नीचे नहीं बैठता है

निष्कर्ष

में आशा करता हूं की हमारे द्वारा शेयर की गई यह जानकारी की गुड़ के असली और नकली होने का पता कैसे करे ? आपको पसंद आई होगी

यह भी पढ़े :- नकली घी की पहचान कैसे करे – कैसे पता करे घी की शुद्धता का

#नकली गुड़ की पहचान कैसे करे ?,नकली गुड़ की पहचान कैसे करे ?

1 thought on “नकली गुड़ की पहचान कैसे करे ?”

Leave a Comment